मालवाहक में बाडी से बाहर निकालकर बांधे थे डीजे बाक्स, 20-20 हजार की नोटिस
रायपुर। मालवाहक वाहनों में बाडी से बाहर निकालकर डीजे बाक्स बांधने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। इन गाड़ियों से ट्रैफिक जाम होने की स्थिति बन जाती है। राजधानी की यातायाता पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 धुमाल संचालकों को 20-20 हजार रुपये का नोटिस थमा दिया है।
राजधानी की यातायात पुलिस ने एसपी के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मालवाहक वाहनों में ऊंचा लोड एवं बॉडी के बाहर निकालकर डीजे बॉक्स बांधने वाले 6 धूमाल संचालकों के विरुद्ध आईटीएमएस के माध्यम से ई-चालान जारी कर 20-20 हजार का जुर्माना नोटिस भेजा है।
बता दें कि शादी का सीजन शुरू होने के बाद से डीजे धुमाल संचालकों द्वारा मालवाहक वाहनों में ऊंचा लंबा लोड एवं गाड़ी के बॉडी के बाहर बॉक्स निकालकर बजाया जाता है, जिससे यातायात में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ ही साथ दुर्घटना घटित होने की संभावना भी बनी रहती है। जिसे देखते हुए आईटीएमएस के माध्यम से ऐसे 6 डीजे धुमाल संचालकों के विरुद्ध ई चालान नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि इसके पूर्व भी यातायात पुलिस रायपुर द्वारा डीजे धुमाल संचालकों का बैठक आयोजित कर मालवाहक वाहनों में डीजे बॉक्स बांधने एवं बॉडी से बाहर डीजे धुमाल बांधने से मना किया गया था। जिसमें डीजे धुमाल संघ के पदाधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने अपनी सहमति दी गई थी।
साथ ही नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस का सहयोग करने आश्वासन दिया गया था। किंतु कुछ डीजे धुमाल संचालकों द्वारा बॉडी से बाहर निकाल कर बॉक्स बांधने एवं ऊंचे स्थान लाउडस्पीकर लगाने कि शिकायत प्राप्त हो रखी जिसे देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा आईटीएमएस के माध्यम से नोटिस भेजने की कार्यवाही की जा रही है।