रायपुर

शत- प्रतिशत मतदान के लिए 'सहयोग' ने ली शपथ, विविध स्पर्धाओं के साथ भजन- कीर्तन का भी आयोजन

रायपुर। ज्येष्ठ नागरिक मंच 'सहयोग' ने मासिक बैठक में शत- प्रतिशत मतदान की शपथ ली। 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संस्था सहयोग में मतदान को लेकर उत्साह प्रेरणास्पद है।
 
कोषाध्यक्ष दीपक पात्रीकर ने बताया कि महिलाओं ने चैत्र गौरी की पूजा करते हुए भजन गायन किया।ज्योत्सना भाटे ने सरस्वती वंदना पेश किया। भालेराव ने भजन, श्रद्धा मरघडे ने चैत्र गौरी का महत्व प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन दिव्या पात्रीकर ने किया। अध्यक्ष अपर्णा कालेले ने मनोरंजक गेम आयोजित किया। इसमें सभी पुरुष- महिलाओं ने बढ़- चढकर हिस्सा लिया। इस गेम की विजेता अरुणा भागवत, द्वितीय प्रमोदिनी देशमुख व तृतीय शिखा चोरनेले रहीं। 
 
 
कार्यक्रम के अंत में सभी वरिष्ठ नागरिक पुरुष व महिलाओं ने सात मई को लोकतंत्र के महापर्व के लिए चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। सचिव रविकांत भागवत व श्याम सुंदर खंगन ने उन्हें शपथ दिलाई। साथ ही सभी नागरिकों से मतदान करने अपील की कि वे वोट डालने जरूर जाएं और आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। अंत में रात्रि भोज की व्यवस्था देवरस, पराडकर, वर्षा डांगे, वनिता चितांबरे ने की।