रायपुर

रोटरी क्लब ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एम्स परिसर में रोपे पौधे

रायपुर। प्रधानमंत्री मंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान से रोटरी क्लब ऑफ रायपुर और रोटरी क्लब ऑफ रायपुर मिलेनियम भी जुड़ गया। क्लब के सदस्यों ने 26 जुलाई को रायपुर एम्स परिसर पर वृहद स्तर पर मां के नाम पौधों का रोपण किया। यह पहल पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। पौधरोपण कार्यक्रम में एलआईसी की टीम ने विशेष सहयोग प्रदान किया। 
 
 
आरटीएन अध्यक्ष भागीरथ काळेले ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियन के तहत एम्स परिसर में 621 पौधे लगाए गए। जिसमें आंवला 44, सिरसा 53, गुलमोहर 100, सीताफल 48, बेल 41, कटहल 30, जाम 50, जामुन 9, कचनार 48 सहित अन्य कई प्रजाति के पौधे शामिल है। पौधरोपण कार्यक्रम में रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आरटीएन अखिल मिश्रा, डीएसजी आरटीएन सारंग भिड़ेजी के साथ एम्स के उप निदेशक, डीन, सीनियर डिविजनल मैनेजर एलआईसी के साथ-साथ एम्स और एलआईसी के अधिकारियों सहित कई सम्मानित अतिथियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। 
 
 
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान आरटीएन एनसी मोरियानी (अध्यक्ष), आरटीएन सीए उत्तम कुमार गर्ग (सचिव),  शेखर अमीन, सुभाष साहू, स्वरूप चंद जैन, राजेंद्र चांडक, भरत डागा, प्रदीप गोविंद शितूत, नवीन आहूजा, विकास अग्रवाल योगेश अग्रवाल, भागिरथ काळेले, शशि वरवंडकर, कुंतल काळेले, सुबोध टोळे, साक्षी टोळे, अरविंद जोशी,  वेदपाल, रिदुल शर्मा, राजकुमार प्रजापति और शिवरतन गुप्ता प्रमुख रुप से उपस्थित थे।