रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सुविधा को देखते हुए सड़क डामरीकरण के कार्य का भूमिपूजन विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया। इसमें चांदनी चौक कोटा शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड क्रमांक 23 में 46.36 लाख रुपये की लागत से तथा पं.ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड क्र.22 पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रेलवे बुकिंग काउंटर के सामने 46.36 लाख रुपये की लागत से डामरीकरण का कार्य शामिल है।
रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा है कि क्षेत्र की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं ताकि लोगों को बुनियादी सुविधाओं के साथ ही सुगम यातायात के लिए अच्छी सड़कें मिल सकें।
बतादें कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में नई सड़कों का निर्माण और अन्य सड़कों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत का कार्य तेजी से जारी है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनहित के लिए सड़कों के डामरीकरण के कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं ताकि जनता को सुगम यातायात की सहूलियत मिल सके।
रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आज महिला सुरक्षा एवं पोषण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री आनिला भेड़िया ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, संजारी बालोद विधयक संगीता सिन्हा, धरसींवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर,छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की सदस्य आशा यादव भी उपस्थित हैं।
कार्यक्रम में कराटे एक्सपर्ट हर्षा साहू ने महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये। सत्य साई हॉस्पिटल की डॉक्टर श्रुति प्रभु और यूनिसेफ की डॉक्टर अपर्णा देशपांडे ने किशोरी बालिका एवं स्वास्थ्य और पोषण पर विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने साइबर सुरक्षा के बारे में बताते हुए छात्र छात्राओं के प्रश्नों का समाधान किया।
साथ ही छात्राओं का रक्त और बी एम आई परीक्षण भी किया जा रहा है। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की संचालक दिव्या मिश्रा, कलाकार अनुज शर्मा, विभागीय अधिकारी और विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद हैं।
रायपुर। घरेलू गैस वितरण कंपनियों ने आज से एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में 50 रुपए की वृद्धि का ऐलान कर दिया है। इसके बाद देश के महानगरों में एक सिलेंडर के पीछे उपभोक्ताओं को अब 1103 रुपए लगभग अदा करने होंगे। देश में 8 महीने के बाद एलपीजी की कीमतों में हुए इजाफे के बाद विपक्षों दलों ने सरकार के खिलाफ हंगामा शुरु कर दिया है।
देश के महानगरों में घरेलू सिलेंडरों के दाम आज जाकर 1100 रुपए के पार हुए हैं, जबकि रायपुर की बात की जाए, तो यहां पर मई 2022 से उपभोक्ता 1100 रुपए से ज्यादा कीमत अदा कर रहे हैं। मई 2022 में एलपीजी की कीमतों में एकमुश्त 53 रुपए का इजाफा किया गया था, तब एलपीजी की कीमत 1101 रुपए थी। इसके बाद जुलाई 2022 में 23 रुपए का इजाफा किया गया, जिसके बाद से उपभोक्ताओं को 1124 रुपए प्रति सिलेंडर के पीछे चुकाना पड़ रहा था।
बीते आठ महीनों से सिलेंडर की कीमतों में कोई भी इजाफा नहीं हुआ और फरवरी 2023 तक एक सिलेंडर के पीछे उपभोक्ताओं को 1124 रुपए ही अदा करना पड़ रहा था, पर आज से नई कीमतें लागू कर दी गईं हैं। इसके मुताबिक रायपुर में एलपीजी उपभोक्ताओं को अब एक सिलेंडर के पीछे 1174 रुपए का भुगतान करना होगा।
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मुख्य अभियंता (सिविल) श्री डीके कान्त एवं ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता डीके दवे को सेवानिवृत्त उपरान्त कंपनी मुख्यालय विद्युत सेवाभवन में भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में पावर ट्रांसमिशन कंपनी की एमडी उज्जवला बघेल, डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी मनोज खरे, जनरेशन कंपनी के एमडी एसके कटियार ने उन्हें सेवा प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
श्रीमती बघेल ने कहा कि दोनों अधिकारी विनम्र एवं शांत स्वभाव के हैं। यह एक अच्छे व्यक्तित्व की पहचान है, उनकी कार्यशैली एवं दक्षता से कार्यालयीन कार्य बेहतर ढंग से संपादित हुए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सीई कान्त एवं सीई दवे ने अपने कार्य अनुभव बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया तथा सेवायात्रा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रबंध निदेशकों ने सेवानिवृत्त अभियंताओं की सेवाओं को प्रदेश के विद्युत विकास के लिए महत्वपूर्ण निरूपित करते हुए उनके द्वारा विद्युत मंडल एवं कंपनी में दिये गये योगदान की सराहना की तथा उनके उज्जवल एवं सुखमय भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) गोविन्द पटेल ने किया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से प्रारंभ हो गया है। प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन जैसे ही विधानसभा परिसर दाखिल हुए, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित मंत्रियों ने उनकी अगुवानी की। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी मौजूद रहे।
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में आज सदन के भीतर प्रस्तुत होने वाली विषय सूचिका पर चर्चा हुई, जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के नेता सदन के भीतर दाखिल हुए। बजट सत्र का पहला दिन राज्यपाल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ हुआ। बता दें कि छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को पदभार ग्रहण किए एक सप्ताह भी पूरा नहीं हुआ है।
आज सदन में राज्यपाल जैसे ही अभिभाषण पढ़ने के लिए पहुंचे, सदन में विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया। वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने राज्यपाल को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य सचिव ने आपके खिलाफ हाईकोर्ट में केस किया है। यह सरकार राज्यपाल को मान्यता देती है कि नहीं? अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा ने कहा कि यह सरकार भारत सरकार के खिलाफ है। जिस राज्यपाल पर इन्हें भरोसा नहीं है, उनसे अभिभाषण पढ़वाया जा रहा है।