खेल
विश्व विजेता टीम भारत के बारबाडोस से गुरुवार की सुबह तक आने की संभावना : तूफान बेरिल की वजह से देरी हुई
भारतीय टीम दिल्ली में पहले प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगी और फिर मुंबई रवाना होगी
डेस्क | भारतीय टीम को लेने पहुंची चार्टर फ्लाइट ही अभी तक बारबाडोस नहीं पहुंची पाई है। एयर इंडिया की एक विशेष चार्टर फ्लाइट जिसका नाम AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) है, भारतीय टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवारों और कुछ बोर्ड अधिकारियों और भारतीय मीडिया को वापस लाने के लिए तैयार है।
बारबाडोस में खराब मौसम के कारण भारतीय क्रिकेट टीम की स्वदेश वापसी में कुछ दिनों की देरी हुई है। रोहित शर्मा की टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब हासिल किया और उसे रविवार को भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन तूफान बेरिल की वजह से उन्हें वहीं रुकना पड़ा। बारबाडोस में तूफान के खतरे ने सरकार को हवाई अड्डे को बंद करने के लिए मजबूर किया था और सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। पहले यह बात सामने आई थी कि बुधवार को टीम इंडिया घर लौट आएगी। लेकिन अब बुधवार को कई रिपोर्टों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि भारतीय टीम के बारबाडोस निकलने में और देरी हो सकती है। खिलाड़ियों के गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचने की उम्मीद जताई गई है।
भारतीय टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवारों और कुछ बोर्ड अधिकारियों और भारतीय मीडिया को वापस लाने के लिए तैयार है। ये सभी तूफान बेरिल की वजह से पिछले तीन दिन से बारबाडोस में फंसे हुए हैं।
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका रोमांचक जीत सात रन से हासिल कर खिताब जीता था। चार्टर फ्लाइट दो जुलाई को अमेरिका के न्यू जर्सी से चली है और बहुत जल्द उसके बारबाडोस पहुंचने की उम्मीद है। शेड्यूल के अनुसार, फ्लाइट के बारबाडोस से तीन जुलाई को स्थानीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे यानी भारतीय समयानुसार आज दोपहर दो बजे उड़ान भरने की उम्मीद है। दिल्ली पहुंचने में 16 घंटे का समय लगेगा। यानी विश्व चैंपियन टीम इंडिया गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे दिल्ली उतरेगी। यह तभी होगा अगर उड़ान में किसी प्रकार की देरी नहीं होती है तो।
बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने मंगलवार को अपना परिचालन फिर से शुरू कर दिया। इससे पहले भारतीय टीम को दो जुलाई को स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे के आसपास रवाना होना था और बुधवार को शाम 7.45 बजे (भारतीय समयानुसार) पहुंचना था। खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाना तय है, लेकिन उस कार्यक्रम का कार्यक्रम अभी तक तय नहीं हुआ है। तूफान बेरिल अब श्रेणी 5 से नीचे आते हुए श्रेणी 4 का तूफान बन गया है और जमैका की ओर बढ़ रहा है।
मंगलवार को बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खुलासा किया था कि तूफान के कारण तीन दिन तक बारबाडोस में फंसे रहने के बाद खिलाड़ियों को बुधवार शाम (स्थानीय समयानुसार) दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी। उन्होंने ट्वीट किया- भगवान का शुक्र है कि टीम इंडिया बारबाडोस से दिल्ली के लिए रवाना हो रही है। वे भीषण तूफान के कारण तीन दिनों तक वहां फंसे रहे। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए सभी इंतजाम किए हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह खुद पूरी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
तूफान के कारण एयरपोर्ट बंद किया गया था, लेकिन बुधवार को इसे चालू किया गया। गुरुवार को सुबह 6 बजे फ्लाइट नई दिल्ली पर लैंड कर जाएगी। बता दें कि ब्रिजटाउन छोड़ने के लिए समय सीमित था, क्योंकि यहां एक और तूफान आने की संभावना जताई गई है।
भारतीय टीम के स्वागत के लिए देश में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम दिल्ली में पहले प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगी और फिर मुंबई रवाना होगी।
मुंबई में भारतीय टीम ट्रॉफी के साथ एक ओपन बस परेड करेगी, जहां वो अपने फैंस के साथ खिताब जीतने का जश्न मनाएगी। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने भी भारतीय टीम को आमंत्रण भेजा है। भारत ने लंबे समय के बाद वर्ल्ड कप खिताब जीता है और इसका जोरदार अंदाज में जश्न मनाने की तैयारी जोरों-शोरों पर चल रही है
इंटनेशनल T20 से रोहित शर्मा और विराट कोहनी ने लिया संन्यास
डेस्क। भारत के दो महान क्रिकेटरों, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T-20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐतिहासिक जीत के बाद T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। अब नए खिलाड़ियों को अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा। रोहित और कोहली दोनों ने अपने करियर में शानदार मुकाम हासिल किया।
जहां विराट कोहली ने T-20 वर्ल्ड कप जीतने के ठीक बाद संन्यास का ऐलान कर दिया, वहीं रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। रोहित ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह मेरा आखिरी T-20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट है। इसे अलविदा कहने का इससे बेहतर और कोई भी मौका नहीं हो सकता। हालांकि, हिटमैन ने कहा कि वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारत को रिप्रेजेंट करते रहेंगे। विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप जीतने के बाद कहा, “यह मेरा आखिरी टी-20 विश्व कप था और हम यही हासिल करना चाहते थे।
T-20 फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने भारतीय पारी की शुरुआत दमदार तरीके से की। उन्होंने पहले ओवर में मार्को यानसेन के खिलाफ तीन चौके लगाए। हालांकि, वह नौ रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट खो दिए, लेकिन अक्षर पटेल और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और भारत का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। कोहली ने 59 गेंदों में 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे भारत का स्कोर 176 तक पहुंचा।
सूर्यकुमार यादव ने तीन रन बनाए और अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि,अंतिम ओवर की पहली गेंद पर भारतीय फील्डर सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर डेविड मिलर एक अद्भुत कैच लपका। हार्दिक पांड्या को अंतिम छह गेंदों में 16 रन बचाने की चुनौती दी गई थी। डेविड मिलर ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन बाउंड्री पर मौजूद सूर्यकुमार ने उनका शॉट लपक लिया अक्षर ने विराट कोहली के साथ 72 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। कोहली ने शिवम दुबे के साथ मिलकर भारत का स्कोर 160 के पार पहुंचाया। दुबे ने 27 रन बनाए और भारतीय पारी को मजबूत किया।
केन्द्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री ने एनआईएस पटियाला का दौरा किया और पेरिस ओलंपिक में जाने वाले एथलीटों का हौसला बढ़ाया
पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों की तैयारी में हमारे एथलीटों को हरसंभव सहयोग मिला है: डॉ. मांडविया
नई दिल्ली | केन्द्रीय युवा कार्य एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान का दौरा किया और ओलंपिक जाने वाली एथलीट भारोत्तोलक मीराबाई चानू, भाला फेंक खिलाड़ी अनु रानी और शॉट पुटर आभा खटुआ से मुलाकात की तथा खिलाडि़यों की मूलभूत सुविधाओं वाले नए बुनियादी ढांचे की प्रगति का निरीक्षण किया।
डॉ. मांडविया ने कहा, “मीराबाई, अन्नू रानी और आभा के साथ मेरी बातचीत से मुझे विश्वास हो गया है कि हमारे एथलीटों को पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों की तैयारी में हर संभव सहयोग मिला है।”
मीराबाई चानू ने युवा कार्य और खेल मंत्रालय से मिले अपार सहयोग पर प्रकाश डाला, विशेष रूप से अमेरिका के सेंट लुई से विश्व प्रसिद्ध खेल वैज्ञानिक डॉ. आरोन होर्शिग की सेवाएं प्राप्त करने में, जबकि अन्नू रानी ने यूरोपीय केन्द्रों में लंबे समय तक प्रशिक्षण लेने में सक्षम होने के बारे में उत्साहपूर्वक बात की।
डॉ. मांडविया ने यहां राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र में नामांकित अन्य एथलीटों और कुछ प्रमुख कोचों से भी बातचीत की। उन्होंने उनसे प्रतिस्पर्धी खेल से ड्रॉप-आउट दरों को कम करने के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने कहा, “आपको आवश्यक सहयोग मिल रहा है। हालांकि, जिन लोगों ने आपके साथ शुरुआत की, लेकिन पदक नहीं जीत पाए, उनमें से कई पीछे रह गए। हम उनके लिए क्या कर सकते हैं?”
उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की खेलों के समग्र विकास की परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए सरकार जमीनी स्तर की प्रतिभाओं की पहचान और उन्हें बढ़ावा देने को प्रोत्साहित करेगी।
केन्द्रीय मंत्री ने एनएसएनआईएस की भी समीक्षा की और विभिन्न खेल मैदानों, खेल विज्ञान सुविधाओं और नई बुनियादी ढांचा परियोजना स्थलों का दौरा किया। वह खेल विज्ञान के उच्च प्रदर्शन केन्द्र और रसोई और भोजन कक्ष की प्रगति से भी प्रसन्न थे।
डॉ. मांडविया ने कहा, “मैं भारतीय खेलों के पारंपरिक घर, पवित्र एनआईएस में आकर प्रसन्न हूं। यह न केवल गुणवत्ता वाले कोच तैयार करने का एक महत्वपूर्ण केन्द्र है, जो जमीनी स्तर पर बदलाव ला सकते हैं, बल्कि यहां बेहतरीन प्रशिक्षण सुविधाएं भी हैं। हमारे कुछ एथलीट जिन्होंने दुनिया भर के अन्य केन्द्रों में प्रशिक्षण लिया है, उनका मानना है कि एनआईएस की तुलना सर्वश्रेष्ठ संस्थानों से की जा सकती है।”
इसके बाद केन्द्रीय मंत्री पंचकूला रवाना हो गए, जहां उन्हें ताऊ देवी लाल स्टेडियम में राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के नए लोगो (प्रतीक चिन्ह) का अनावरण करना था।
भारत 17 साल बाद बना फिर टी20 विश्व कप चैंपियन : जीत दर्ज कर जश्न में डूबा हिंदुस्तान
डेस्क | टी20 विश्व कप के फ़ाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टॉफी पर कब्ज़ा कर लिया है | बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केन्सिंगटन ओवल में खेले गए मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया | जिसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे | इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी और भारत ने इस खिताबी मुकाबले में 7 रन से जीत दर्ज की |
इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया | भारत ने इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. वहीं, भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता है | 13 साल बाद कोई विश्व कप जीता है | 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था |
खेल मंत्री ने एशियाई खेलों में योग को शामिल करने की भारतीय ओलंपिक संघ की पहल का स्वागत किया
नई दिल्ली | युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष डॉ. पी टी उषा के एशियाई खेलों के कार्यक्रम में योग को शामिल करने के कदम का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “यह उचित ही है कि व्यापक लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए योग एक प्रतिस्पर्धी खेल बन जाए और एशियाई खेलों में शामिल हो।”
आईओए अध्यक्ष ने एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) के अध्यक्ष राजा रणधीर सिंह को 26 जून को पत्र लिखकर एशियाई खेलों में योग को खेल के रूप में शामिल करने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है कि 21 जून को हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाए। मन और शरीर को एक साथ जोड़ने वाली इस विद्या ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है और यह अपने खुद के नियमों और अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में तैयार है।"
उन्होंने कहा, “भारत योग को लोकप्रिय बनाने में सबसे आगे रहा है और हमने इसे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल करके इसे एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में आगे बढ़ाया और इसे बड़ी सफलता मिली। यह जानकर खुशी हो रही है कि योग करने वालों की बढ़ती संख्या ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजकों को इसे अपने कार्यक्रम में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया है।”
भारत सरकार ने अपनी विभिन्न पहलों के माध्यम से योग को एक प्रतिस्पर्धी खेल के साथ-साथ स्वस्थ जीवन जीने की कला और विज्ञान के रूप में बढ़ावा दिया है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने भारत में एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में योगासन को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए योगासन भारत को मान्यता दी है। इसके अतिरिक्त, 2020 से खेलो इंडिया यूथ गेम्स और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पिछले कई संस्करणों में योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में जोड़ा गया है।
यह भी पता चला है कि विश्व योगासन (वर्ल्ड योगासन) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था एशियाई योगासन ने पहले ही संबद्धता के लिए ओसीए को पत्र लिख दिया है ताकि योगासन को पूरे महाद्वीप में एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में विकसित किया जा सके।
30 जून तक कर सकेंगे : राज्य खेल अलंकरण पुरस्कार के लिए आवेदन
पुरस्कार नियम में प्रावधानों के अनुरूप मान्यता प्राप्त संघ द्वारा खेल पुरस्कार के लिए अनुशंसा नहीं की गई है और तुलनात्मक रूप से खिलाड़ी की उत्कृष्ट उपलब्धि है, तो ऐसे खिलाड़ी तत्संबंधी विवरण प्रस्तुत कर निर्धारित प्रारूप में अपना व्यक्तिगत विवरण सहित आवेदन 30 जून 2024 तक, कार्यालयीन समय में संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण, सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, जी.ई. रोड, रायपुर या खेल विभाग के जिला कार्यालयों में सीधे जमा कर सकेंगे।
बारिश से धुला मैच तो सेमीफाइनल में कौन जाएगा : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
डेस्क | भारतीय क्रिकेट टीम का आज T20 विश्व कप में कुछ ही देर में ऑस्ट्रेलिया से सामना होना है। यह T20 विश्व कप 2024 का 51वां मैच है, जिसमें जीत हासिल कर रोहित एंड कंपनी सेमीफाइनल का टिकट लेना चाहेगी। रविवार को अफगानिस्तान टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए, ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से मात दी थी। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारत के खिलाफ मैच करो या मरो वाला है।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए है, जिसमें 19 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की, जबकि 11 मैच में भारत ने मैच जीते। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं, टी20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच कुल पांच मैच खेले गए, जिसमें भारत ने तीन मैच और दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते। साल 2007 टी20 विश्वकप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। ऐसे में भारत के पास एक बार फिर से इतिहास दोहराने का मौका है।
वहीं, डैरेन सैमी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच के दौरान सेंट लूसिया का मौसम खराब रह सकता है। बारिश की संभावना कुल 56 प्रतिशत है। ऐसे में अगर बारिश की वजह से ये मैच धुलता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा और टीम इंडिया के पास फिर कुल पांच अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पास कुल तीन ही अंक होंगे। इसके बाद उसे बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मैच पर निर्भर रहना होगा।
छत्तीसगढ़ के दो वेटलिफ्टर और कोच चार साल के लिए निलंबित... जानिए वजह
रायपुर। नेशनल डोप एजेंसी की तरफ से की गई कार्यवाही के बाद राज्य वेटलिफ्टर संघ ने छत्तीसगढ़ के दो वेटलिफ्टर और कोच को चार साल के लिए निलंबित कर दिया है। नेशनल डोप एजेंसी की तरफ से की गई इस कार्यवाही के बाद राज्य वेटलिफ्टर संघ ने इन खिलाड़ियों बाहर करने का फैसला कर लिया है।
बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों और उनके कोच पर यह कार्रवाई डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से की गई। संघ के पदाधिकारियों के अनुसार जय भवानी व्यायामशाला (राजनांदगांव) की एकता बंजारे और मिथिलेश सोनकर का राष्ट्रीय डोप रोधी एजेंसी ने डोप टेस्ट किया था, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया।
रविवार को ओलंपिक दिवस पर नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने दोनों खिलाड़ियों और कोच अजय लोहार को चार सालों के निलंबित करने का फैसला लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक एजेंसी ने 19 मार्च को खेलो इंडिया इंटर जोन प्रतियोगिता के दौरान एकता और 9 अक्टूबर को मिथिलेश को औचक रूप से डोप टेस्ट के नमूने लिए थे।
43वें विश्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य खेलों में इतिहास रचा : सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के चार अधिकारियों ने फ्रांस के सेंट-ट्रोपेज़ में
एएफएमएस के अधिकारियों ने स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए विश्व के सबसे बड़े खेलों के आयोजन में 19 स्वर्ण सहित रिकॉर्ड 32 पदक जीते
नई दिल्ली | सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) के चार अधिकारियों ने 16 से 23 जून 2024 तक फ्रांस के सेंट ट्रोपेज़ में आयोजित 43वें विश्व चिकित्सा और स्वास्थ्य खेलों में रिकॉर्ड 32 पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है। ये अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव मलिक, मेजर अनीश जॉर्ज, कैप्टन स्टीफन सेबेस्टियन और कैप्टन दानिया जेम्स हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए विश्व के सबसे बड़े खेल आयोजन में 19 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक और 4 कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।
जीत के ब्योरे की सूची निम्नलिखित है: लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव मलिक वीएसएम, पांच स्वर्ण पदक (पुरुष वर्ग में 35 वर्ष से अधिक) - स्पर्धाएं: 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर, क्रॉस कंट्री और 4x100 मीटर रिले। मेजर अनीश जॉर्ज, चार स्वर्ण, छह रजत और दो कांस्य पदक (पुरुष वर्ग में 35 वर्ष से कम) - स्पर्धाएं: 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, भाला फेंक, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो और पावर लिफ्टिंग। कैप्टन स्टीफन सेबेस्टियन, छह स्वर्ण पदक (पुरुष वर्ग में 35 वर्ष से कम) - स्पर्धाएं: 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, लंबी कूद, हैमर थ्रो और 4x100 मीटर रिले। कैप्टन डानिया जेम्स, चार स्वर्ण, तीन रजत, दो कांस्य पदक (महिला वर्ग में 35 वर्ष से कम) - स्पर्धाएं: 100 मीटर, 200 मीटर, 4x100 रिले, भाला, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, बैडमिंटन एकल, बैडमिंटन डबल्स और पावरलिफ्टिंग।
सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह ने इन अधिकारियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके भविष्य में और अधिक उपलब्धियां हासिल करने की कामना की।
विश्व चिकित्सा और स्वास्थ्य खेलों, जिनको अक्सर स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए ओलंपिक खेल माना जाता है, चिकित्सा समुदाय के बीच सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक खेलों के आयोजन के रूप में विकसित हुआ है। 1978 से चली आ रही विरासत के साथ, ये खेलों का आयोजन हर वर्ष 50 से ज्यादा देशों से 2500 से अधिक प्रतिभागियों को आकर्षित करता है।
भारतीय सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अधिकारियों द्वारा किए गए प्रदर्शन न केवल उनकी उत्कृष्टता को उजागर करते हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के समर्पण को भी प्रदर्शित करते हैं, जो उनकी चिकित्सा विशेषज्ञता को उनकी एथलेटिक उपलब्धियों के साथ मिलाते हैं। ये पूरे देश में हजारों चिकित्सकों और नर्सों को भी फिटनेस का ऐम्बैसडर बनने के लिए प्रेरित करेगा।
रेसलर बजरंग पूनिया को फिर लगा झटका, NADA ने किया सस्पेंड
डेस्क। भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है, उन्हें फिर से नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने सस्पेंड कर दिया है। डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए निलंबित कर दिया है और नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
शियन क्वालिफायर्स के नेशनल ट्रायल्स के दौरान नाडा ने बजरंग पूनिया से डोप टेस्ट का सैंपल देने के लिए कहा था। लेकिन इससे उन्होंने साफ इनकार कर दिया था। तब उन्होंने कहा था कि टेस्ट के लिए जो उन्हें किट भेजी गईं हैं वह एक्सपायर्ड किट भेजी गईं थीं। इसी वजह से उन्होंने सैंपल नहीं दिया था।
इसी वजह से 5 मई को उन्हें सस्पेंड किया गया था, लेकिन कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था। पर इस बार नाडा ने उन्हें सस्पेंड भी किया है और 11 जुलाई तक नोटिस का जवाब देने को कहा है।
टी20 विश्व कप में आज होगा भारत-पाक का महामुकाबला, 596 दिन बाद होंगे आमने-सामने
डेस्क। टी-20 विश्व कप का 19वां मैच रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। भारतीय टीम ने जहां अपना पिछला मैच आयरलैंड के खिलाफ जीता था, वहीं पाकिस्तान की टीम को पिछले मुकाबले में अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा था। भारत और पाकिस्तान टी20 प्रारूप में 596 दिन बाद आमने-सामने होंगी।
टी-20 प्रारूप में दोनों टीमें आखिरी बार 23 अक्तूबर 2022 को भिड़ी थीं। टी-20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की थी। हालांकि, इसके बाद 2023 में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले, लेकिन तीनों वनडे प्रारूप के थे। दो बार भारत-पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 में आमने-सामने आईं, जबकि एक बार वनडे विश्व कप में आमना-सामना हुआ। भारत ने दो मैच जीते थे, जबकि एशिया कप का एक मैच बेनतीजा रहा था।
भारत का टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। दोनों टीमें 2007 से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में सात बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से छह बार भारत ने और एक बार पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है। वहीं, ओवरऑल टी20 में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं। आठ बार भारत ने और तीन बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। 2007 में एक मुकाबला टाई हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने बॉल आउट में अपने नाम किया था। यानी टीम इंडिया ने 12 में से कुल नौ जीत हासिल की है।
भारत व पाकिस्तान के मैच को लेकर सचिन तेंदुलकर ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी
नई दिल्ली | भारत व पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 मुकाबले से पहले महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि 50 ओवर और 20 ओवर के विश्व कप में उनके सभी मुकाबले रोमांचक और उत्साहजनक रहते हैं। रविवार शाम को नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज 'सुपर संडे' होगा, क्योंकि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें अपने बहुप्रतीक्षित टी20 विश्व कप मुकाबले में भिड़ने जा रही हैं।
आयरलैंड के खिलाफ आठ विकेट से शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरपूर है। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि अपनी सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी टीम को हराकर सह - मेजबान और विश्व कप में पदार्पण करने वाले यूएसए से मिली हार के दुख से उबरा जाए। यूएसए ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को सुपर ओवर तक चले मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से हरा दिया था। ऐसे में पाकिस्तान पर भारी दबाव बना हुआ है |
भारत व पाकिस्तान टी20 विश्व कप लाइव स्ट्रीमिंग - अमेरिका में सुबह होगा मुकाबला |
न्यूयॉर्क में डीपी वर्ल्ड इवेंट के कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से ही बड़ा और रोमांचक मुकाबला रहा है। मेरा पहला विश्व कप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में उनके खिलाफ ही था। हमने उनके खिलाफ जितने भी विश्व कप मैच खेले हैं, वे सभी रोमांचक और कड़े मुकाबले वाले रहे हैं, जिनका लोगों ने खूब आंनद उठाया है। 2007 से 2022 तक के टी20 विश्व कप की बात करें, तो ये सभी मैच कड़े और रोमांचक रहे हैं। मैं दोनों टीमों को शुभकामनाएं देना चाहूंगा। मेरी शुभकामनाएं भारत के लिए थोड़ी अधिक होंगी।"
सचिन ने रवि शास्त्री के साथ मिलकर न्यूयॉर्क में बच्चों को क्रिकेट किट बांटी और खेल से जुड़े अपने अनुभव बच्चों के साथ मिलकर साझा किए। सचिन ने अपने बचपन के दिनों और उस दिन को भी याद किया, जब उन्हें अपने प्रायोजक द्वारा पहली किट मिली थी। ICC T20 विश्व कप के इतिहास की बात करें तो दोनों एशियाई टीमें सात बार आमने-सामने हुई हैं और इनमें से 6 बार मुकाबला भारत ने जीता है। एक बार पाकिस्तान को 2021 के विश्व कप में जीत मिली थी।
दूरदर्शन करेगा टी20 विश्व कप मैचों का प्रसारण…. विशेष गाना और प्रोमो हुआ लांच
नईदिल्ली। प्रसार भारती ने घोषणा की है कि वह वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप का प्रसारण 2 जून से डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म पर करेगा। दूरदर्शन टी-20 विश्व कप के उच्च स्तरीय कवरेज के बाद कई प्रमुख वैश्विक अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का प्रसारण करेगा। इसमें पेरिस ओलंपिक खेल 2024 (26 जुलाई-11 अगस्त 2024), पेरिस पैरालंपिक खेल (28 अगस्त- 8 सितंबर 2024), भारत बनाम जिम्बाब्वे (6 जुलाई -14 जुलाई 2024) और भारत बनाम श्रीलंका (27 जुलाई -7 अगस्त 2024) के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला और फ्रेंच ओपन 2024 (8 और 9 जून 2024) और विंबलडन 2024 (13 और 14 जुलाई 2024) के महिला और पुरुष फाइनल का लाइव/ स्थगित लाइव और मुख्य आकर्षण शामिल हैं।
यह घोषणा प्रसार भारती के सीईओ श्री गौरव द्विवेदी ने आज नई दिल्ली में मीडिया के साथ एक बातचीत के दौरान की। इस बातचीत के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री संजय जाजू ने प्रसार भारती के चेयरमैन श्री नवनीत कुमार सहगल, प्रसार भारती के सीईओ श्री गौरव द्विवेदी और दूरदर्शन की महानिदेशक सुश्री कंचन प्रसाद के साथ मिलकर टी-20 विश्व कप के लिए श्री सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया विशेष गीत ‘जज्बा’ लॉन्च किया। सचिव ने प्रसिद्ध स्टोरी टेलर श्री नीलेश मिश्रा की आवाज में कहे गए भव्य टी-20 इवेंट का प्रोमो भी लॉन्च किया।
उल्लेखनीय है कि दूरदर्शन ने डीडी स्पोर्ट्स पर अपना कंटेंट दिखाने के लिए एनबीए और पीजीटीए जैसी अग्रणी वैश्विक खेल संस्थाओं के साथ समझौता किया है। एनबीए की लोकप्रिय ई-स्पोर्ट्स प्रॉपर्टी एनबीए 2के लीग के मैच डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर प्रसारित किए जाते हैं।
पिछले वर्ष के दौरान, डीडी स्पोर्ट्स ने देश भर में आयोजित कई खेल आयोजनों को प्रसारित किया। इसमें अष्टलक्ष्मी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (पूर्वोत्तर के आठ राज्य), तमिलनाडु में खेलो इंडिया यूथ गेम्स, गोवा में राष्ट्रीय खेल, नई दिल्ली में खेलो इंडिया पैरा गेम्स और गुलमर्ग एवं लेह में खेलो इंडिया विंटर गेम्स के उद्घाटन संस्करण शामिल थे। डीडी स्पोर्ट्स पर इनके प्रसारण के अलावा, इन खेलों की फीड देश के प्रमुख निजी चैनलों जैसे स्टार स्पोर्ट्स, जियो सिनेमा और सोनी नेटवर्क के साथ साझा की गई थी।
दूरदर्शन के दल ने चीन में हांग्जो एशियाई खेलों के क्रिकेट मैचों- पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट मैचों का विश्व फीड तैयार किया। डीडी टीम द्वारा ग्राउंड जीरो से तैयार की गई विश्व फीड का प्रसारण एशिया के कई देशों में किया गया।
दूरदर्शन ने डीडी स्पोर्ट्स पर अपना कंटेंट दिखाने के लिए एनबीए और पीजीटीए जैसी प्रमुख वैश्विक खेल संस्थाओं के साथ समझौता किया है। एनबीए की लोकप्रिय ई-स्पोर्ट्स प्रॉपर्टी एनबीए 2के लीग के मैच डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर प्रसारित किए जाते हैं। वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप (2 जून से 29 जून 2024) से शुरुआत करते हुए, दूरदर्शन नेटवर्क अपने डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म प्रसार भारती पर, सार्वजनिक प्रसारक के रूप में मीडिया- प्रिंट, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक को अपनी आगे की यात्रा में महत्वपूर्ण हितधारक मानता है।
टाटा स्काई चैनल संख्या 453
सन डायरेक्ट चैनल संख्या 510
हैथवे चैनल संख्या 189
डेन चैनल संख्या 425
एयरटेल डिजिटिल टीवी चैनल संख्या 298
डी2एच चैनल संख्या 435
फ्री डिश चैनल संख्या 79
डिश टीवी चैनल संख्या 435
भारत-पाक के बीच मैच पर मंडरा रहा आतंकी खतरा, ISIS ने दी धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
डेस्क। अगले महीने शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाईप्रोफाइल मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड स्थित नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच खबर आ रही है कि भारत-पाक के मैच में आतंकी खतरा मंडरा रहा है। इसके मद्देजनर इस मैच को लेकर सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। ISIS-K (इस्लामिक स्टेट खुरासान) ने ‘लोन वुल्फ’ अटैक की धमकी दी है, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
नासाऊ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने बताया कि इस मैच के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जमीन और हवा में पुलिस की भारी मौजूदगी रहेगी।
मैच के दौरान निम्नलिखित सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे:
· पार्क का बंद होना: आइजनहावर पार्क सुबह 6:30 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। फैन्स के जाने के बाद ही पार्क को फिर से खोला जाएगा।
· मेटल डिटेक्टर: स्टेडियम में प्रवेश के लिए मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा। बैग और ड्रोन की अनुमति नहीं होगी।
· वीआईपी पार्किंग: पार्किंग केवल वीआईपी टिकट धारकों के लिए होगी। अन्य दर्शकों को नासाऊ कोलिजियम के पास पार्किंग मिलेगी।
· राइडशेयर: राइडशेयर ड्रॉप-ऑफ और पिक-अप प्वाइंट निर्दिष्ट किए जाएंगे।
· पुलिस की मौजूदगी: फेडरल, लोकल और स्टेट पुलिस के साथ कोऑर्डिनेशन कर पुलिस की भारी मौजूदगी रहेगी।
अबूझमाड़ के अभिषेक इंग्लिश फुटबाल लीग में मचाएंगे धमाल.... गोल दागने जाएंगे इंग्लैंड
रायपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ से सीधे इंग्लैंड के गोलपोस्ट पर गोल दागने जा रहे हैं अभिषेक कुंजाम। अभिषेक का चयन ईस्ट बंगाल क्लब की टीम में हुआ है, जो जुलाई महीने में इंग्लैंड में होने वाली लीग फुटबाल में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। बस्तर के नारायणपुर जिले के रामकृष्ण मिशन फुटबाल अकादमी के खिलाड़ी अभिषेक मूलत: कांकेर जिले के रहने वाले हैं।
फुटबाल से प्रेम उन्हें नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के रामकृष्ण मिशन अकादमी ले गया, जहां संस्थान ने उनकी प्रतिभा को तराशा। दो वर्ष के कड़े प्रशिक्षण से गुजरने के बाद वे पिछले वर्ष ईस्ट बंगाल क्लब में चयनित हो गए। ईस्ट बंगाल क्लब इस समय भारत की शीर्ष तीन टीम में से एक है, जिससे बाइचिंग भूटिया, सुनील क्षेत्री जैसे खिलाड़ी खेल चुके हैं।
अभिषेक इस टीम में स्ट्राइकर पोजिशन पर खेलते हुए कोलकाता फुटबाल लीग, रिलायंस डेवलपमेंट लीग खेल चुके हैं। अभिषेक अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता रामेश्वरी को देते हैं। वे कहते हैं कि पिता को छह माह की उम्र में ही खोने के बाद से माता रामेश्वरी ने उनका पालन-पोषण किया है। उन्होंने कभी भी पिता की कमी महसूस होने नहीं दी और खेल को प्रोत्साहित किया है।
केकेआर तीसरी बार बनी चैंपियन, एक तरफा मुकाबले में हैदराबाद को पराजित किया
डेस्क | इस साल का आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 बहुत ज्यादा रोमांच से भरपूर रहा, फाइनल मुकाबला देखने के लिए हर किसी की निगाहें टिकी हुई थीं | अंत में चमचमाती ट्रॉफी कोलकाता नाईट राइडर्स के हाथ लगी | वहीं हैदराबाद को हार के साथ ही संतोष करना पड़ा | लगभग दो महीने से चला आ रहा यह सीजन केकेआ की जीत के साथ समाप्त हो गया है | जीत दर्ज करने के बाद केकेआर को भारी धन राशि बतौर प्राइज मनी मिली है। केकेआर को 20 करोड़ रुपये की धन राशि मिली है। हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को भी काफी अच्छी प्राइज मनी मिली है। हैदराबाद को 12.5 करोड़ रुपये बतौर प्राइज मनी मिली है।
स्ट्राइकर ऑफ़ द मैच - वेंकटेश अय्यर
अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर - मिचेल स्टार्क
सुपर सिक्सेज ऑफ़ द मैच अवॉर्ड - वेंकटेश अय्यर
मैच में सबसे ज्यादा चौके - रहमानुल्लाह गुरबाज
सबसे ज्यादा डॉट बॉल - हर्षित राणा
प्लेयर ऑफ़ द मैच - मिचेल स्टार्क
इमर्जिंग प्लेयर - नितीश रेड्डी
स्ट्राइकर ऑफ़ द सीजन - फ्रेजर मैकगर्क
फैंटेसी प्लेयर ऑफ़ द सीजन - सुनील नारायण
सुपर सिक्सेज ऑफ़ द सीजन - अभिषेक शर्मा
सीजन में सबसे ज्यादा चौके - ट्रेविस हेड
बेस्ट कैच - रमनदीप सिंह
फेयरप्ले अवॉर्ड - सनराइजर्स हैदराबाद
पर्पल कैप - हर्षल पटेल
ऑरेंज कैप - विराट कोहली
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर - सुनील नारायण
बेस्ट पिच एंड ग्राउंड - हैदराबाद
विनर - केकेआर
रनरअप - हैदराबाद
भारतीय क्रिकेट टीम का यह पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अब छत्तीसगढ़ में दिखाएंगा जलवा
रायपुर। टी-20 क्रिकेट का विस्तार तेजी से हो रहा है। पिछले साल हुए उत्तरप्रदेश टी-20 लीग के बाद अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ भी अपने-अपने राज्य के टी-20 लीग लेकर आ रहे हैं। 7 जून से छत्तीसगढ़ टी-20 लीग का आयोजन होगा। टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना इस लीग के ब्रांड एंबेसडर बने हैं। इस लीग की तैयारियों के सिलसिले में रैना ने राज्य के डिप्टी सीएम अरुण राव से मुलाकात की। रैना ने माना कि इस टूर्नामेंट से प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छा मंच मिलेगा |
IPL की तर्ज पर छत्तीसगढ़ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा है। सामाजिक-व्यापारिक संस्थाएं मिलकर इस लीग को आयोजित करा रही है। खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट में सिर्फ छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त खिलाड़ी ही हिस्सा ले पाएंगे। खिलाड़ियों का ऑक्शन भी होगा, जिसमें जिला स्तर के प्लेयरों को मौका मिलेगा।
छत्तीसगढ़ प्रीमियर टी-20 लीग का आयोजन छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ कर रही है। लीग के सभी मैच टी-20 फॉर्मेट में होंगे। 7 जून से इसका आगाज होगा, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इन 6 टीमों के बीच 18 मैच खेले जाएगे। रायपुर में इस लीग के सभी मैच होंगे।
CPL के ब्रांड एंबेसडर सुरेश रैना टीम इंडिया के स्टार प्लेयर रहे। वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले। भारत के लिए इस दिग्गज ने 226 वन-डे और 78 टी-20 मैच खेले। साथ ही 18 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया। रैना ने आईपीएल के 205 मैचों में 5,528 रन बनाए हैं।