छत्तीसगढ़

गंगानगर मे बह रही गंदगी, सड़कों में फैला कीचड़, पार्षद पर वार्ड वासियो ने उतारा गुस्सा….

बिलासपुर – गंगा नगर मे नालिया बह रही है। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 14 के हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि लोग अब इसे नर्क कहने लगे हैं। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, तालाब का पानी घरों में घुस रहा है, और वार्ड पार्षद हेमंत मरकाम… बेफिक्र हैं। समस्या का समाधान दूर-दूर तक नहीं दिख रहा।

वार्ड नंबर 14 गंगा नगर में जरा सी बारिश होते ही वार्ड की सड़कें नालियों में तब्दील हो जाती हैं। दशा इतनी खराब है कि दूषित पानी सड़कों पर बहता है… और हर गली मानो गंदे नाले में बदल जाती है. पास मे बारिश से लबालब तालाब से बहकर पानी गलियो में घुस आता है। इससे न सिर्फ बदबू और गंदगी फैली है, बल्कि मच्छर, कीड़े-मकोड़े और ज़हरीले जीव-जंतु भी नागरिकों की जान के लिए खतरा बन चुके हैं। वार्डवासी कहते है बच्चे खेल नहीं पाते… बदबू से जीना मुश्किल हो गया है। लोगों ने वार्ड पार्षद हेमंत मरकाम से कई बार शिकायत की लेकिन हर बार जवाब मिलता है “इस्टीमेट भेज दिया है, लेकिन फंड नहीं आया है।

वार्ड के नागरिक बताते है कि दो महीने से यही सुन रहे हैं कि काम होगा लेकिन हुआ कुछ नहीं अब पांच साल बीतने को हैं। इनके पिछले कार्यकाल में भी काम नहीं हुआ,अब खुद पार्षद हैं, फिर भी हालात बदतर हैं। शिकायत करो तो आकर थोड़ी सफाई कर देते हैं और चले जाते हैं नई नाली बनाने का वादा भी अधूरा ही है। अब तो घर के अंदर भी पानी घुसने लगा है। गंगा नगर में दूषित पानी की गंगा बह रही है और व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। जनता का सवाल है वार्ड पार्षद हेमंत मरकाम आखिर कब सुध लेंगे? या फिर ये समस्याएं अगले चुनाव तक यूं ही बहती रहेंगी?”