हिन्दू नववर्ष पर महाराष्ट्र मंडल ने निकाली बाइक रैली... रास्ते भर मिला जोरदार प्रतिसाद... जयघोष के नारों से गूंजी राजधानी
रैली की अगुवाई पुलिस की गाड़ी कर रही थी। रास्ते में बहुत से वाहन चालकों ने रैली में घुसकर नारेबाजी में सहभागिता निभाई। बहुत से ऐसे लोग भी रैली में साथ आए, जो हनुमान मंदिर में बाइक रैली शुरू होने के दौरान नहीं थे। अध्यक्ष अजय काळे के नेतृत्व में मंडल की संपूर्ण कार्यकारिणी, सभी समितियों के प्रभारी, पदाधिकारी और सदस्य, सभी महिला केंद्रों की संयोजिकाएं- सह संयोजिका व सदस्य महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले के नेतृत्व में दोपहिया वाहन के साथ शामिल हुईं। हनुमान मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य और मराठा समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रैली को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।