दिव्य महाराष्ट्र मंडल

बोर्ड की मेरिट में जगह बनाने वाले संत ज्ञानेश्वर स्कूल के कुंदन और मुस्कान से मिलने पहुंचे विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सोनी ने फोन पर दी बधाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12 वीं की प्रावीण्य सूची में महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर स्कूल के छात्र कुंदन बियानी और छात्रा मुस्कान सिंह ने जगह बनाई। दोनों ने ही 95.60% अंक हासिल कर टॉप 10 में 9 वां स्थान हासिल किया है। रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल दोनों मेघावी छात्र से मिलने उनके घर पहुंचे। दोनों छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं रायपुर सांसद सुनील सोनी ने स्वयं फोन कर दोनों छात्रों को बधाई दी।

बच्चों की सफलता की सूचना मिलने पर रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल शुक्रवार को देर शाम दोनों बच्चों के निवास प्रियदर्शिनी नगर पहुंचे। क्रमशः दोनों से बच्चों से मुलाकात कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने बच्चों से आगे की पढ़ाई को लेकर चर्चा की। वहीं रायपुर सांसद सुनील सोनी ने दोनों बच्चों को फोन लगाकर बधाई दी और आगे की पढ़ाई को लेकर चर्चा भी की।

मेघावी छात्रा मुस्कान ने बताया कि उनकी प्राथमिकता आईएएस की है। साथ वह सीए की भी तैयारी कर रही है। वहीं कुंदन बियानी ने अपना लक्ष्य पहले से तय कर रखा है। कुंदन CA की तैयारी कर सफलता प्राप्त करना चाहता है। राकबाल का प्लेयर है। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य मनीष गोवर्धन, महाराष्ट्र मंडळ की महिला प्रमुख बिशाखा तोपखानेवाले, स्कूल की उपप्राचार्य भी उपस्थित रहीं।