देश-विदेश

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के छह की मौत

रायपुर।  उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। वहां हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। मृतक सभी उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के निवासी बताए जा रहे है। 
 
पुलिस से मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार बलरामपुर जिले के देवरिया से एक परिवार शनिवार सुबह कार से श्रीदत्तगंज से देवरिया मोड से गुजर रही थी। उसी दौरान एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में 3 बच्चों सहित छह लोग सवार थे।
 
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। हादसे का शिकार हुआ पूरा परिवार उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद का रहने वाला है।

 

----------