देश-विदेश

मंत्री के मना करने पर भी... सपेरे ने गले में सांप डालने की कोशिश की... फिर क्या हुआ, पढ़िए पूरी खबर

अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद के गले में एक सपेरे ने दो कोबरा सांप डालने की कोशिश की। सांप को देखते ही मंत्री डर के मारे पसीने से तर—बतर हो गए और अपनी कुर्सी से उठकर खड़े हो गए। मंत्री के मना करने पर भी सपेरा सांप गले में डालने की कोशिश करता रहा। घटना जैसलमेर के फलसुंड में शनिवार शाम की है। इसका वीडियो रविवार को सामने आया।

जानकारी के मुताबिक मंत्री सालेह मोहम्मद एक निजी स्कूल के वार्षिक समारोह में पहुंचे थे। स्टेज पर डांस प्रोग्राम चल रहा था। सामने गेस्ट और बाकी लोग बैठे हुए थे। कार्यक्रम में सपेरा गजेंद्र सुथली भी सांपों का खेल दिखा रहा था। 

प्रोग्राम के दौरान अचानक सपेरा दो कोबरा सांप लेकर मंत्री के पास आ गया और करीब 6 फीट लंबे सांपों को उनके गले में डालने लगा। मंत्री ने सपेरे को रोकने का प्रयास किया। सपेरे के नहीं मानने पर वो कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सपेरे को दूर धकेला।
 

सपेरे की हरकत से मंत्री नाराज हो गए। इस पर सपेरे ने स्टेज पर जाकर मंत्री से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि उसने ये हंसी मजाक में किया था। उसका ऐसा कोई इरादा नहीं था। मंत्री ने उसे माफ कर दिया, लेकिन वह भावुक हो गया। मंत्री ने स्टेज पर सपेरे के कंधे पर हाथ रखकर उसे चुप कराया। 

----------