देश-विदेश

BREAKING NEWS : केंद्रीय मंत्री गडकरी को फिर मिली... जान से मारने की धमकी... दो बार पहले भी मिल चुकी है धमकियां

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह पहली बार नहीं है, जब उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे पहले दो बार केंद्रीय मंत्री को इस तरह की धमकियां दी गईं थी। उन्हें जान से मारने की धमकी इस बार दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर मिली है। 

न्यूज एजेंसी के माध्यम से यह जानकारी सामने आ रही है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह तीसरी बार है, जब उन्हें इस तरह की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम उनके दिल्ली स्थित सरकारी निवास पर एक अज्ञात शख्स का फोन आया था, जिसने केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की बात कही। 
 

केंद्रीय मंत्री के सरकारी आवास पर तैनात लोगों ने इस बात की शिकायत दिल्ली पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने मामला अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है। बता दें कि नितिन गडकरी को तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री को जनवरी और मार्च में नागपुर में जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। 

----------