बच्चों को परोसा गया मिड—डे मिल... 45 बच्चों की बिगड़ी हालत... खाने में मिला गिरगिट
2023-05-29 04:29 PM
524
सुपौल। बिहार प्रांत के सुपौल जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर सोमवार को मिड डे मील (Mid Day Meal) खाने से करीब 45 छात्र बच्चे बीमार हो गए हैं। इनमें पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी बच्चों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में एडमिट कराया गया है। जहां चिकित्सक की देख रेख में इलाज चल रहा है।
पूरा मामला जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के छातापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय ठूठी का है। इस मामले को लेकर स्कूल के छात्रों ने बताया कि खाने की सब्जी में गिरगिट मिला है, जिसके खाने के बाद बच्चे बीमार हो गए।
स्कूल में अफरा-तफरी
बताया जा रहा है कि छातापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय ठूठी में मध्यान्ह भोजन खाने के बाद अचानक बच्चों की सेहत बिगड़ने लगी, जिसके बाद स्कूल में अफरा तफरी का माहौल हो गया। बीमार छात्रों की स्थिति देख स्कूल के शिक्षक और स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया। सूचना मिलते ही स्कूल के पास स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर भीमपुर थाना की पुलिस भी पहुंच गई।
सब्जी में गिरा था गिरगिट
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की सहयोग से भीमपुर थाने के वाहन से बीमार बच्चों को अस्पताल भेजा गया है। स्कूल के छात्रों ने बताया कि खाने की सब्जी में गिरगिट मिला। जिससे बच्चे बीमार हुए हैं। अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 45 बच्चों को अस्पताल में एडमिट किया गया है, जिसमें पांच बच्चों की हालात गंभीर बताई जा रही है। वहीं, मौके पर कई अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं।