स्कूटी सवार परिवार को स्कार्पियो चालक ने रौंदा... पति—पत्नी सहित दो बच्चों की दर्दनाक मौत
कल रात 2 बजे के करीब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो चालक नशे में था। स्कूटी पर 4 लोग सवार थे, चारों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में ले लिया गया है। इसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है: कासिम आबिदी,… pic.twitter.com/mweneysQuN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2023
इंस्पेक्टर विकासनगर शिवानंद मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद स्कार्पियो के नंबर के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया है। हादसे के वक्त स्कार्पियो में कौन और कितने लोग मौजूद थे। ये पूछताछ चल रही है। पुलिस इसको ड्रंक एंड ड्राइव यानी शराब पीकर गाड़ी चलाने का केस मानकर जांच कर रही है।