देश में अनाज भंडारण के लिए 1 लाख करोड़ खर्च करेगी मोदी सरकार... कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला
आज की कैबिनेट बैठक में सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के अनुमति अनुमोदन पर आज निर्णय लिया गया है। अभी तक कुल 1450 लाख टन भंडारण की क्षमता है और अब 700 लाख टन भंडारण की क्षमता सहकारिता क्षेत्र में शुरू होगी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली pic.twitter.com/aszd07tGEa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2023
आज की कैबिनेट बैठक में सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के अनुमति अनुमोदन पर आज निर्णय लिया गया है।
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 31, 2023
अभी तक कुल 1450 लाख टन भंडारण की क्षमता है और अब 700 लाख टन भंडारण की क्षमता सहकारिता क्षेत्र में शुरू होगी।
- केंद्रीय मंत्री @ianuragthakur pic.twitter.com/9ixjRUbana