देश-विदेश

बालासोर हादसे के बाद एलआईसी की दरियादिली... प्रक्रिया को किया सरल... बनाया स्पेशल हेल्प डेस्क

भारतीय बीमा कंपनी एलआईसी ने ओडिशा ट्रेन हादसे से पीड़ितों राहत दी है। बीमा कंपनी ने पीड़ितों के क्लेम सेटमेंट के लिए प्रॉसेस को सरल बना दिया है। शनिवार देर शाम एलआईसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे को लेकर पीड़ितों के परिजनों के लिए दावा निपटान प्रक्रिया में कई छूट दी गई है। 

मोहंती ने कहा कि शुक्रवार को बालासोर में हुए ट्रेन हादसे से दुखी हैं और एलआईसी हादसे में प्रभावित लोगों को समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय राहत देने के लिए क्लेम सेटमेंट प्रॉसेस में तेजी लाएंगे। भारतीय जीवन बीमा निगम ने एलआईसी पॉलिसी और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के दावेदारों के लिए कई छूट देने का एलान किया है। 

क्या दी गई है छूट
भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से कहा गया है कि रजिस्टर्ड डेथ सर्टिफिकेट के बदले रेलवे, पुलिस या किसी राज्य और केंद्रीय अथोरिटी की ओर से जारी की गई लिस्ट को मौत के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा। इसका मतलब है कि आपको डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए विभागों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं। 

 

एलआईसी ने बनाया स्पेशल हेल्प डेस्क
दावे से जुड़े सभी सवालों का जवाब देने और दावेदारों को सहायता प्रदान करने के लिए निगम ने मंडल और शाखा स्तर पर एक स्पेशल हेल्प डेस्क बनाया है और एक कॉल सेंटर नंबर (022-68276827) भी जारी किया है। एलआईसी ने बयान में कहा है कि यह तय करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे कि दावेदारों तक पहुंचा जाए और प्रभावित परिवारों के दावों का तेजी से निपटारा किया जाए। गौरतलब है​ कि शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेन के हादसे में अभी तक इस घटना में 288 लोगों की मौत हो गई है और 900 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। 

----------