जैसलमेर के सांखला गांव से युवती का किडनैप कर जबरदस्ती फेरे लेने का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने ट्वीट किया है। मालीवाल ने अशोक गहलोत सरकार को इस मामले पर एक्शन लेने की अपील की, जिसके बाद वायरल वीडियो की जांच की गई और आरोपी युवक को दबोच लिया गया।
मामला 1 जून का है, जिसके मुताबिक जैसलमेर के सांखला गांव में एक युवक ने युवती का घर के बाहर से किडनैप कर लिया। किडनैप करने के बाद उसने सुनसान जगह पर युवती को गोद में उठाकर आग के चारों तरफ जबरदस्ती फेरे लिए और उसका वीडियो बनाया। वीडियो उसने युवती के परिजनों को भेजकर कहा कि इसकी शादी कहीं और मत करना। इस घटना के बाद पुलिस ने युवक पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया।
घटना का विडियो सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी ये वीडियो अपने ट्विट्टर हैंडल पर शेयर किया। रिपोर्ट्स के अनुसार एक लड़की को सरेआम किडनैप करके एक बंजर वीराने में आग जलाकर उसके साथ ज़बरदस्ती शादी कर ली। ये बेहद चौंकाने वाली और डराने वाली घटना है। अब सवाल उठ रहा है कि घर से जबरन लड़की को उठाकर उसके साथ आपत्तिजनक तरीके से शादी करने का प्रयास कर रहे। आखिर कब तक राजस्थान की बहन-बेटियों को शर्मसार होना पड़ेगा?'
----------