देश के छठवें रोजगार मेले में और 70 हजार युवाओं को मिली नौकरी... पीएम मोदी ने जारी किया नियुक्ति पत्र... 10 लाख रोजगार देने का है लक्ष्य
प्रधानमंत्री @narendramodi रोजगार मेले में सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त सदस्यों को लगभग 70,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए।#RozgarMela | @PMOIndia pic.twitter.com/8RUcANKlNm
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 13, 2023
पीएम ने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा, देश में चल रहा यह रोजगार अभियान पारदर्शिता और सुशासन का भी प्रमाण है। हमने देखा है कि कैसे हमारे देश में परिवारवादी राजनीतिक दलों ने हर व्यवस्था में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया। जब सरकारी नौकरी की बात आती थी तो भी ये भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार ही करते थे। हमारी सरकार पारदर्शिता भी लाई है और हमने भाई-भतीजावाद को भी खत्म किया है।