VIRAL VIDEO : एक विवाह ऐसा भी... वायरल वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी... पर बन गया यादगार
The groom reached JCB to pick up the bride in Ranchi. Video of bride's farewell from JCB. #Ranchi #Jharkhand #Viralvideo pic.twitter.com/U54Aeu9HQT
— Akshara (@Akshara117) June 14, 2023
वायरल हो रहा यह वीडियो झारखंड की राजधानी रांची का है। जेसीबी के अगले हिस्से में बैठकर दुल्हा-दुल्हन पूरे शहर में घूमे। जैसे शादी के समय दूल्हे की गाड़ी को फूलों से सजाया जाता है ठीक वैसे ही इस जेसीबी को भी सजाया गया था। इस वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा और दुल्हन के साथ एक व्यक्ति और इस जेसीबी के अगले हिस्से पर बैठे हुए हैं। यह जेसीबी पूरे शहर से घूमता हुआ जा रहा है और रास्ते में लोग ठहर कर इसे देखते नजर आ रहे हैं। इस अनोखी शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।