देश-विदेश

राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी में केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने 3 बुनियादी सुविधाओं की रखी आधारशिला

नईदिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आईसीएआर की राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी (नार्म), राजेंद्रनगर, हैदराबाद में आज तीन बुनियादी सुविधाओं की आधारशिला रखी।

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने नार्म में नए संकाय भवन, किसान प्रशिक्षण केंद्र और महिला/कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। ये सुविधाएं फैकल्टी की जरूरतों को पूरा करने, किसानों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित करने और अकादमी के कृषि व्यवसाय प्रबंधन कार्यक्रम तथा वैज्ञानिकों के फाउंडेशन कोर्स की महिला/ कन्या प्रतिभागियों के लिए बनाई जा रही हैं। कृषि मंत्री तोमर ने  नई सुविधाओं के लिए बधाई देने के साथ ही संस्थान की प्रगति की शुभकामनाएं व्यक्त की।

शिलान्यास समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक, नार्म के निदेशक डॉ. सी.एच. श्रीनिवास राव, क्षेत्रीय स्टेशनों के प्रमुखों और नार्म के कर्मचारियों ने भी भाग लिया।

 

----------