पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह और नीतिश कुमार को जान से मारने की धमकी
दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला पुलिस को दो पीसीआर कॉल आए। इस कॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
फोन पर मिली इस धमकी के बाद से ही दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स का पता लगाने के लिए एक टीम को तैनात कर दिया है।
बता दें कि उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी अंजान फोन कॉल से प्रधानमंत्री और किसी मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई हो। इससे पहले भी पुलिस के पास धमकी भरी कॉल्स आ चुके हैं।