थैलेसीमिया और नक्सली मुठभेड़ में घायलों के लिए रक्त दान शिविर 26 जुलाई को
रायपुर। रोटरी क्लब रायपुर एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 26 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन पुलिस अस्पताल पुलिस लाइन रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया है।
रोटरी क्लब अध्यक्ष उत्तम गर्ग एवं सचिव डॉ राकेश पांडे ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर के एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह होंगे। प्रोजेक्ट चेयरमैन रिटायर्ड डीएसपी जयंत थोरात एवं को चेयरमैन राजेश अग्रवाल होंगे। रक्तदान शिविर में प्राप्त रक्त का उपयोग थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों और नक्सली मुठभेड़ में घायल होने वाले वीर सिपाहियों के लिए किया जाएगा। रायपुर ब्राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ने आम जनता से आग्रह किया है कि वे भी इस शिविर में शामिल हो कर अधिक से अधिक रक्त दान करें ।