दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल क्रिकेट लीग का शानदान आगाज... पुरूषों के साथ महिला टीम ने भी दिखाया जोश और जौहर

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल क्रिकेट लीग (एमएमसीएल) का मंगलवार की शाम को संत ज्ञानेश्वर स्कूल में शानदार आगाज हुआ। फ्लड लाइट में खेले गए बेहद रोमांचक उद्घाटन मैच में रानी अवंती बाई टीम ने रानी लक्ष्मीबाई टीम को सात रनों से परास्त किया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए रानी अवंती बाई ने निर्धारित 6 ओवर में दो विकेट खोकर 49 रन बनाए। जीत के लिए 50 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रानी लक्ष्मीबाई टीम में पूरा दम लगाया, लेकिन पूरी टीम 36 गेंदों में दो विकेट पर 42 रन ही बना पाई।
 
रानी अवंती बाई टीम की कैप्टन रेणुका पुराणिक ने अविजित 25 रन बनाकर दर्शकों का ध्यान खींचा। वहीं रचना ठेंगड़ी ने 8 रन की नाबाद पारी खेलते हुए एक विकेट भी झटका। एक अन्य विकेट अंजलि काले ने पहले ओवर की पहली बाॅल पर ही झटका। रानी लक्ष्मीबाई की ओर से संगीता देशमुख ने 26 रनों की अविजित पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाईं। मैच के निर्णायक विजय वाधवानी, वंश पाटिल और यश थे। इसके बाद पुरुष वर्ग के मैच आधी रात तक होते रहे।
 
 

पुरूष वर्ग में पहला मैच शहीद राजगुरु टीम और शहीद भगत सिंह के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए शहीद राजगुरु टीम ने 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए। इसमें अजय हुद्दार ने 23 रनों का शानदार योगदान दिया, तो मिलिंद ने 10 रन बनाए। जीत के लिए 59 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शहीद भगत सिंह टीम की ओर से स्वर्णिम दलाल ने सबसे ज्यादा 22 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम 49 रनों के कुल स्कोर पर ही ढेर हो गई। 

दूसरा मैच महाराणा प्रताप और बाल गंगाधर तिलक टीम के बीच हुआ। टॉस जीतकर महाराणा प्रताप टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए उतरी बाल गंगाधर तिलक टीम का शीर्ष क्रम खास नहीं कर पाया, जिसके चलते पूरी टीम 24 रनों के कुल स्कोर पर ढेर हो गई। इसमें अभय भागवतकर ने सर्वाधिक 7 रनों का योगदान दिया, तो 12 अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़े। 25 रनों के छोटे से लक्ष्य को पूरा करने उतरी महाराणा प्रताप की टीम ने शानदार शुरुआत की और महज दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा कर लिया। इसमें राजेश महाजन ने सर्वाधिक 15 रन बनाए।