छत्तीसगढ़
102 श्रद्धालु करेंगे रामलला के दर्शन : कोरिया जिला कलेक्टर ने हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना
कोरिया | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में श्रीरामलला दर्शन योजना के लिए छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जिले के 102 श्रद्धालुओं को कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े, जनपद पंचायत अध्यक्ष बैकुण्ठपुर सौभाग्यवती कुसरो, नागरिक कृष्ण बिहारी जायसवाल ने तीर्थयात्रियों को पुष्प भेंट कर मंगलमय यात्री की शुभकानाएं दी एवं हरी झंड़ी दिखाकर अम्बिकापुर के लिए रवाना किया। दर्शनार्थी अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन से आस्था स्पेशल विशेष ट्रेन से दोपहर 12 बजे अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए।
श्रीरामलला दर्शन हेतु जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर ग्रामीण से 50 एवं सोनहत से 22, नगरपालिका बैकुण्ठपुर से 17, चरचा से 10 एवं 3 अनुरक्षक अधिकारी भेजे गए है। रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा, जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।
छत्तीसगढ़ में दो वन भैंसा मिलकर एक साल में खा गए 17 लाख का खाना, 6 ने मिलकर पचाया 25 लाख का पैरा-कुट्टी
रायपुर। असम से 2020 में छत्तीसगढ़ के बारनवापारा अभ्यारण लाकर बाड़े में रखे गए एक नर और एक मादा वन भैसों पर खर्च की जानकारी बताती है कि वर्ष 2022-23 में दोनों के पौष्टिक आहार, दवाई और अन्य सामग्री पर 17 लाख 22 हजार 896 रुपये खर्च किये गए। बाद में अप्रैल 2023 में असम से चार मादा सब-एडल्ट वन भैंसा और लाई गई। इस प्रकार संख्या 6 हो गई। इन 6 वन भैंसों पर वर्ष 2023-24 में उनके भोजन, घास, बीज रोपण, चना, खरी, पैरा- कुट्टी, दलिया और रखरखाव पर 24 लाख 94 हजार 474 रुपये खर्च किए गए हैं।
असम से लाये वन भैंसों को छत्तीसगढ़ लाने का शुरू से विरोध कर रहे रायपुर के वन्य जीव प्रेमी नितिन सिंघवी ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) से पूछा है कि असम के वन भैसों का छत्तीसगढ़ में क्या करेंगे? इसका खुलासा जनता को करें या हर साल जनता की गाढ़ी कमाई का 25 लाख खर्चा करेंगे? सिंघवी ने आरोप लगाया कि वन विभाग की अदूरदर्शिता का परिणाम जनता भोग रही है। वन भैंसों को वापस असम भेज देना चाहिए।
असम से लाई गई मादा वन भैसों को छत्तीसगढ़ के नर वन भैंसे से क्रॉस कर कर प्रजनन कराया जाना था, लेकिन छत्तीसगढ़ में शुद्ध नस्ल का सिर्फ एक ही वन भैंसा छोटू है जो कि अब बूढ़ा हो गया है। वह उम्र के अंतिम पड़ाव पर है। उसकी उम्र लगभग 24 वर्ष है। वन भैंसों की अधिकतम उम्र 25 वर्ष होती है। बुढ़ापे के कारण छोटू से प्रजनन कराना संभव नहीं है। उसका वीर्य निकाल कर प्रजनन करना भी असंभव है। छोटू पूरी तरह से उमदराज हो चुका है और उसे आंख से भी कम दिखता है। छोटू वर्तमान समय में उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के बाड़े में बंद है।
असम से एक नर और पांच मादा वन भैंसे लाये गए हैं। अगर इन्हें बारनवापारा अभ्यारण में छोड़ दिया जाता है तो एक ही पिता से नस्ल वृद्धि होगी, जिससे जीन पूल ख़राब होगी। उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व में कई क्रॉस ब्रीड भैंसे विचरण करते हैं। अगर असम से लाई गई मादा वन भैंसों को वहां छोड़ा जाता है तो उनसे क्रॉस ब्रीड के बच्चे होंगे और आने वाले समय में असम के वन भैसों की नस्ल शुद्धता खत्म हो जाएगी।
जिला व्यापार व उद्योग केन्द्र के नवनिर्मित भवन में संचालित होगा : संभागीय आयुक्त कार्यालय हिन्दी भवन
दुर्ग | 10 वर्ष पूर्व 29 अप्रैल 2014 से दुर्ग संभाग नवगठित होने पर संभागीय आयुक्त कार्यालय दुर्ग संभाग प्रारंभ हुआ। संभागीय आयुक्त कार्यालय हेतु भवन स्वीकृति एवं निर्माण नहीं होने से संभागीय आयुक्त कार्यालय हिन्दी भवन में संचालित हो रहा था।
हिन्दी भवन दुर्ग 100 वर्ष से अधिक पुराना होने के कारण उसके छत का स्लैब टूटकर गिर रहा है एवं मिटिंग हॉल में सिलिंग खराब होने से फाल्स सिंलिंग भी टूटकर गिर जाने के कारण वहां संभागीय आयुक्त कार्यालय संचालित होने से दुर्घटना की आशंका उत्पन्न हो गई है। इसके अतिरिक्त यह भवन संभागीय आयुक्त कार्यालय हेतु पर्याप्त नहीं है एवं छोटा पड़ रहा था। यह न्यायालय कक्ष अधिवक्ताओं के लिए ही पर्याप्त नहीं है एवं पक्षकार न्यायालय कक्ष में पर्याप्त स्थान नहीं होने से न्यायालयीन कार्यवाही में भाग नहीं ले पा रहे हैं।
इसके आलावा छत्तीसगढ़ शासन के पत्र कमांक एफ 4-3/2020/एक 6 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 26 अगस्त 2020 द्वारा छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है एवं इसका संचालन भी संभागीय आयुक्त कार्यालय दुर्ग में प्रकोष्ठ गठन कर किया जाना है परंतु संभागीय आयुक्त कार्यालय में पर्याप्त स्थान नहीं होने के कारण प्राधिकरण प्रकोष्ठ को बीएसएनएल भवन में किराये पर संचालित करना पड़ रहा था। उपरोक्त स्थिति को देखते हुये संभागीय आयुक्त कार्यालय के सुचारु रूप से संचालन हेतु एवं छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण को आयुक्त कार्यालय में संचालित किये जाने को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त दोनों कार्यालय को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के नव निर्मित भवन जिसका प्रथम एवं द्वितीय तल लगभग 2 वर्ष से रिक्त है, में स्थानांतरित किया गया है। उक्त भवन के द्वितीय तल में संभागीय आयुक्त कार्यालय एवं प्रथम तल के तीन कक्ष में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण आज यानी 18 जून 2024 से संचालित किया जायेगा।
कोयला ट्रांसपोर्ट करने वाले चालकों से अवैध वसूली.... एसपी ने किया एक आरक्षक को निलंबित, एक को लाइन अटैच
रायपुर। दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने अवैध वसूली की शिकायत पर जामुल थाने में पदस्थ आरक्षक विजय साहू को निलंबित कर दिया है। आरक्षक विजय साहू पर एसीसी फैक्ट्री में कोयला सप्लाई करने वाले ट्रकों को रोककर वसूली का आरोप है। इसी प्रकार दुर्ग कोतवाली में पदस्थ आरक्षक लव पाण्डेय को भी कार्य में लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया गया। दोनों आरक्षकों को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है।
बता दें पिछले दिनों कोयले को लेकर विवाद में एसीसी फैक्ट्री में एचओडी की हत्या कर दी गई थी। एसीसी में कोयला सप्लाई से जुड़े विवाद में अब आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल जामुल थाने में पदस्थ आरक्षक विजय साहू पर आरोप है कि वह एसीसी फैक्ट्री जामुल में कोयला ट्रांसपोर्ट किए जाने वाले ट्रकों को रोककर उनके चालकों से अवैध रूप से रुपए वसूलता है। इस मामले में एसपी तक शिकायत पहुंची और उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए विजय साहू को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।
इसी प्रकार सिटी कोतवाली में तैनात लव पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र के आधार पर 24 मई से 5 दिनों का अवकाश लिया था। अवकाश अवधि पूरी होने के बाद लव पाण्डेय को 30 मई को अपने कर्तव्य पर उपस्थित होना था, लेकिन आरक्षक के द्वारा स्वीकृत शुदा अवकाश समाप्ति उपरांत कर्तव्य पर उपस्थित न होकर गैरहाजिर रहा। इस प्रकार आरक्षक के द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता, एवं स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित की गई है। इसे देखते हुए एसपी ने आरक्षक लव पाण्डेय को निलंबित कर लाइन अटैच किया है। दोनों आरक्षकों को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
दुर्ग में 250 दिव्यांग जोड़े बंधे परिणय सूत्र में... नव दंपत्तियों को सीएम साय ने दिया आशीर्वाद
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अखिल भारतीय निर्धन दिव्यांग सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। दुर्ग के अग्रसेन भवन में समाजसेवी संस्था आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित इस सामूहिक आदर्श विवाह में सभी समाज के 250 दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। समारोह में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िसा, झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के दिव्यांगजन शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय एवं अन्य अतिथियों ने परिणय सूत्र में बंधे दिव्यांग नव दंपत्तियों को उनके सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि दिव्यांगजन भाई बहनों के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने का मुझे अवसर मिला है। यह मेरे लिए सौभाग्य एवं बहुत खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्थान का यह आयोजन पुण्य का कार्य है। यह संस्था लगातार जनकल्याण का कार्य कर रही है। चाहे वह लावारिश लाशों को सद्गति देेने का कार्य हो, रक्तदान कार्य हो या दिव्यांग जनों का वैवाहिक कार्यक्रम हो। संस्था से जुड़े सभी पदाधिकारी पुण्य के कार्य में लगे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि शारीरिक रूप से विकृत लोगों को पहले विकलांग के नाम से जाना जाता था, जिसे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सम्मान-जनक नाम दिव्यांग दिया है।
आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्थान के संरक्षक सांसद विजय बघेल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अवगत कराया कि यह संस्था विगत 19 वर्ष से दिव्यांग आदर्श विवाह करते आ रही हैं। अब तक 1890 दिव्यांग जोड़े का विवाह संपन्न करायी जा चुकी है। आज यहां पर लगभग 250 से अधिक जोड़ों का विवाह कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह संस्था अब तक 1789 लावारिश लाशों को सद्गति प्रदान कर चुकी हैं। सांसद बघेल ने संस्था के कार्यों को विस्तारपूर्वक रेखांकित करते हुए संस्था से जुड़े सभी लोगों को साधुवाद दिया।
सिकलसेल जागरूकताः प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में लगेंगे स्क्रीनिंग और जागरूकता शिविर
रायपुर। विश्व सिकल सेल के दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सिलकलसेल रोग से पीड़ित राज्य के आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, ग्राम पंचायतों तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों, विभागीय छात्रावास, आश्रमों तथा अन्य विद्यालयों में सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविरों के आयोजन की भी तैयारियां की जा रही है। भारत सरकार की ओर से अधिकारीगण 19 जून को विश्व सिकलसेल दिवस पर देश के विभिन्न राज्यों में सिलकलसेल के प्रति जागरूकता और इस रोग से पीड़ित मरीजों से वर्चुअल चर्चा करेंगे।
आदिम जाति विकास विभाग के आयुक्त ने बताया कि भारत सरकार की ओर से विश्व सिकलसेल दिवस 19 जून को देश के विभिन्न राज्यों में सिलकलसेल के प्रति जागरूकता और इस रोग से पीड़ित मरीजों से वर्चुअल चर्चा करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य के आदिवासी समुदाय के लोग सिकलसेल एनीमिया से ज्यादातर पीड़ित हैं। इन पीड़ित मरीजों के लिए आदिवासी क्षेत्रों बस्तर, बलरामपुर-रामानुजगंज एवं रायपुर में टू-वे-कनेक्टिविटी की व्यवस्था करने तथा शेष जिलों में वन-वे-नेटवर्क कनेक्टिविटी से वर्चुअल रूप से 19 जून को ही जुड़े रहने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा सभी कलेक्टरों, सहायक आयुक्तों एवं परियोजना प्रशासकों को पत्र जारी कर आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में सिकलसेल के लिए राष्ट्रीय स्तर का रिसर्च सेंटर प्रारंभ करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए है। पोस्टर, बैनर एवं वीडियों आदि के माध्यम से इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। इन शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि को उपस्थित होने आग्रह किया जाएगा।
योग की आवश्यकता को आज विश्व के सभी देशों ने अंगीकार कियाः सांसद विजय बघेल
रायपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर-2 स्थित राजेश पटेल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मास के अवसर पर विशाल योग उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह 5 से ही स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में श्वेत वस्त्र धारी ब्रह्मा वत्सो का आगमन प्रारंभ हो गया। देखते ही देखते पूरा स्पोर्ट्स कंपलेक्स श्वेत वस्त्र धारी फरिश्तों से भर गया|
भिलाई सेवा केन्द्रों की निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने अपने प्रेरणादाई आशीर्वचन में बताया की इस योग मास में योग शक्ति के प्रयोग द्वारा स्वयं के जीवन से बीती बातों को भूलकर जीवन में नए संस्कार धारण करने हैं। हमारा जीवन व्यर्थ निगेटिव वाई-क्यों की बातों के बजाय ख़ुशी उमंग उत्साह फ्लाई (उड़ना अर्थात हल्का रहना) के रूप में चले अर्थात जीवन में नो वाई (क्यों) ओनली फ्लाई।
आशा दीदी जी ने इस विशाल योग उत्सव आयोजन का लक्ष्य बताते हुए कहा कि राजयोग द्वारा परम योगेश्वर परमात्मा से हमें घृणा, क्रोध, ईर्ष्या, द्वेष अवगुणों को योग की शक्ति से अपना जीवन परिवर्तन कर सुख शांति से सम्पन्न बनाना है|
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल ने ब्रह्माकुमारिज़ संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था विगत 88 वर्षों से हजारों समर्पित ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा पूरे विश्व में निशुल्क राजयोग सीखा कर जीवन में योग के महत्व को बता रही है। योग की आवश्यकता को आज विश्व के सभी देशों ने अंगीकार किया है|
योग उत्सव कार्यक्रम में “पॉउज फॉर इनर पीस” प्रोजेक्ट का उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया। वरिष्ट राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने “पॉउज फॉर इनर पीस” “आंतरिक शांति के लिए रुके” प्रोजेक्ट के बारे में बताया की यह प्रोजेक्ट योग मास में ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा सभी संस्थानों में तीन दिन तक चलेगा, जिसमे दैनिक दिनचर्या की समस्याओं के समाधान के लिए 20 मिनट शक्तिशाली राजयोग कॉमेंट्री का अभ्यास कराया जाएगा।
संघर्ष के दिनों की यादें लेकर मुख्यमंत्री से मिले जशपुर के अनेर सिंह… सुखद मुलाकात में दोनों हुए भावुक
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके रायपुर निवास में जशपुर जिले के अनेर सिंह मिलने आए। इस खास मुलाकात ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपने विधायकी और संघर्ष के दिनों की याद दिला दी। अनेक यात्राएं, अनेर सिंह के दुलदुला निवास में गुजारे दिन, राजदूत की सवारी, 90 के दशक के पुराने किस्से-कहानियां और घर-परिवार की जब बातें हुई, तो मानो सब कुछ मुख्यमंत्री के आंखों के सामने तैरने लगा।
जशपुर जिले के ग्राम सिरिमकेला के रहने वाले अनेर सिंह दरअसल पिछले 15-20 सालों से कान की समस्या से ग्रसित है और उन्हें सुनने में कठिनाई होती है। धीरे-धीरे उनकी श्रवण क्षमता कम हो गई। मुख्यमंत्री साय को जब यह बात पता चली, उन्होंने तत्काल अनेर सिंह को रायपुर मिलने बुलाया और स्वयं उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अनेर सिंह से ढेर सारी बाते की, उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने यंत्र लगाने के बाद पूछा आवाज आत हे, सुनात हे। सिंह ने जवाब दिया अब अच्छे से आवाज आ रही है और इसे चलाना भी सीख गया हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री को पहले जैसा पाकर अपनी खुशी भी जाहिर की। मुख्यमंत्री ने कहा अपनों से मुलाकात हमेशा सुखद होता है। उन्होंने सिंह से जशपुर आकर मिलने का वादा भी किया। इस दौरान कृष्ण कुमार राय और समाज कल्याण विभाग के अपर संचालक पंकज वर्मा भी उपस्थित थे।
दुर्ग निगम करेगा 160 स्वच्छता दीदीयों की भर्ती... रिक्शा खरीदी का भेजा प्रस्ताव
रायपुर। दुर्ग में मकानों की संख्या बढ़कर 72 हजार 766 हो गई है। वर्ष 2011 में यह संख्या 57 हजार 541 थी। इस बीच बढ़े हुए 15 हजार 225 घरों से कचरा कलेक्शन का बोझ 582 स्वच्छता दीदीयों पर आ गया है। कचरा कलेक्शन में परेशानी को देखते हुए अतिरिक्त 160 स्वच्छता दीदीयों की भर्ती का फैसला किया गया है। इसके अलावा कचरा कलेक्शन के लिए मैन्युअल रिक्शा खरीदी का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
नगर निगम की एमआईसी की बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया। बैठक में महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर समेत एमआईसी के सदस्य और निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें। बैठक में निगम की आय बढ़ाने टैक्स वसूली बढ़ाने पर जोर दिया गया। बैठक में कहा गया कि निगम क्षेत्र में हर घर और दुकान सहित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का सर्वे कर ऐसे मकान व दुकानों की सूची बनाई जाए जिन्होंने बिना निगम की अनुमति के निर्माण किया है और सभी निर्माण पर टैक्स निर्धारण किया जाना चाहिए।
बैठक में संपत्ति करदाताओं द्वारा चालू वर्ष की टैक्स जमा करने पर छूट देने का भी फैसला किया गया। जिसके अनुसार अप्रैल से जून तक 6 फीसदी, जुलाई से सितंबर तक 4 फीसदी और अक्टूबर से दिसम्बर तक 2 फीसदी छूट देने पर सहमति दी गई। इसके मुताबिक बोरसी के माता तालाब से हनुमान मंदिर तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड 53 अटल आवास के पास सामुदायिक शौचालय तक पहुंच मार्ग निर्माण, बोरसी मन्नम नगर मार्ग पर नाला निर्माण, बोरसी क्षेत्र में उपवन निर्माण शामिल है। सभी निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द चालू कराने का भी फैसला किया गया।
अबूझमाड़ में मुठभेड़... सुरक्षाकर्मियों ने 8 नक्सलियों को किया ढेर.. सर्चिंग जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम कुतुल में शनिवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचा। जवानों ने 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। वहीं, मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के गोली से एक एसटीएफ का जवान बलिदान और एसटीएफ के दो जवान घायल हैं। संयुक्त अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव- कांकेर- दन्तेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी 53वीं वाहिनी , बीएसफ 135 वीं वाहिनी का बल शामिल है। इलाके की सर्चिंग जारी है, मारे गये 8 नक्सलियों के शव जवानों ने बरामद कर लिए हैं। शव के साथ इंसास रायफल, 303 रायफल, बीजीएल लांचर सहित बड़ी मात्रा में हथियार व अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है।
मुठभेड़ उपरांत बरामद नक्सलियों के शवो की शिनाख्तगी का भी प्रयास किया जा रहा है। मुठभेड़ में शामिल जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियो के घायल होने ओर मारे जाने की प्रबल संभावना व्यक्त किया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे गये हैं। एक जवान बलिदान और दो जवान घायल हुए हैं, घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है । तथा मारे गये नक्सलियों के शव के साथ हथियार एवं अन्य नक्सल सामग्री के बरामद किया गया है। उन्होने बताया कि संयुक्त अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव- कांकेर- दन्तेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी 53वीं वाहिनी , बीएसफ 135 वीं वाहिनी का बल शामिल है। विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जायेगी।
पुलिस को कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के बाद संयुक्त अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव- कांकेर- दन्तेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी 53वीं वाहिनी , बीएसफ 135 वीं वाहिनी का बल के करीब 1400 जवानों को अभियान के लिए रवाना किया गया था। उल्लेखनीय है कि पिछले 3 दिनों से जवान नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। एक दिन पहले 14 जून को भी जवानों की संयुक्त टीम के साथ दिनभर रुक-रुक कर गोलीबारी हुई थी। 15 जून की सुबह से फिर से मुठभेड़ शुरू हुआ, जिसमें 8 नक्सली मारे गये हैं।
CBI ने निजी कंपनियों के निदेशकों और प्रमोटरों सहित 28 आरोपियों के विरूद्ध शुरू की जांच
रायपुर। सीबीआई ने माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में, भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी के साथ पठित धारा 420, 467, 468, 471, 474, 476, 506, 507, 511 के तहत 12 जून 2024 को मामला दर्ज किया एवं निम्नलिखित 28 आरोपियों के विरुद्ध थाना जफराबाद, जौनपुर (उ.प्र.) में दिनांक 26 सितंबर .2021 को दर्ज प्राथमिकी संख्या 115/ 2021 की जांच को अपने हाथों में लिया। जिसमें छत्तीसगढ़ के कई निदेशक और प्रमोटर शामिल है।
इन पर यह आरोप है कि मैसर्स एसकेएस इस्पात एंड पावर लिमिटेड(एसकेएसआईपीएल) द्वारा प्रोत्साहित मैसर्स एसकेएस पावर जेनरेशन (छत्तीसगढ़) लिमिटेड बिजली उत्पादन एवं वितरण के व्यवसाय में संलग्न है तथा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), मैसर्स एल एंड टी इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड, मैसर्स पीटीसी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर से 6170 करोड़ रु. का ऋण लिया और बैंकों/वित्तीय संस्थाओं को बकाया नहीं चुकाया व तदनुसार, खाते में लगभग रु. 5717 करोड़ (लगभग) के दोषपूर्ण बकाए की नीलामी की गई और मैसर्स एंटविकेलन इंडिया एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में लगभग 2000 करोड़ रु. पर तय हुई। यह भी आरोप है कि मैसर्स एंटविकेलन इंडिया एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड एवं मैसर्स एसकेएस इस्पात एंड पावर लिमिटेड को सामान पते पर पंजीकृत थे और वर्ष 2019 में, मैसर्स एंटविकेलन इंडिया एनर्जी प्रा. लिमिटेड का मैसर्स एसकेएस इस्पात एंड पावर लिमिटेड में विलय हो गया जो कि अनधिकृत गतिविधियों का संकेत दे रहा है।
आगे यह भी आरोप है कि आरोपी व्यक्तियों ने आपस में आपराधिक षड़यंत्र कर सदोषपूर्ण लाभ प्राप्त करने के गलत इरादे से डमी/मुखौटा कंपनियों की मदद से फर्जी शेयर लेनदेन के माध्यम से धन का जानबूझकर पथान्तरण(Diversion) /राउंड ट्रिपिंग(Round Tripping of funds) की एवं साथ ही फर्जी कंपनियों के माध्यम से ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह व बरमूडा के ब्रिटिश विदेशी क्षेत्रों में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर ऋण राशि हस्तांतरित की गई।
मुंबई, कोलकाता, रायपुर, भुवनेश्वर, त्रिची में 14 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप आपत्तिजनक दस्तावेज एवं सामग्री जब्त की गई है। इस मामले में जाँच जारी है।
उक्त आरोपियों के नाम निम्नलिखित है।
1 अनिल महाबीर गुप्ता, निदेशक, मैसर्स एसकेएस पावर जेनरेशन (छत्तीसगढ़) लिमिटेड,
2 अभय कुमार साहू, मैसर्स एसकेएस पावर जेनरेशन (छत्तीसगढ़) लिमिटेड,
3 अशोक कुमार साहू, मैसर्स एसकेएस पावर जेनरेशन (छत्तीसगढ़) लिमिटेड,
4 महावीर प्रसाद गुप्ता, मैसर्स एसकेएस पावर जेनरेशन (छत्तीसगढ़) लिमिटेड,
5 दीपक गुप्ता, मैसर्स एसकेएस पावर जेनरेशन (छत्तीसगढ़) लिमिटेड,
6 अनीश अनिल गुप्ता, निदेशक, मैसर्स एसकेएस इस्पात एंड पावर लिमिटेड, मुंबई
7 प्रेमलता गुप्ता, निदेशक मैसर्स श्री कृष्णा स्ट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर
8 प्रीतम बेरिया, चार्टर्ड अकाउंटेंट,
9 कंडासामी सुब्बुराज, निदेशक, मैसर्स सीथर लिमिटेड
10. संदीप कुमार गुप्ता, निदेशक लाभेश्वरी एजेंसीज लिमिटेड
11 हंसनाथ यादव, निदेशक लाभेश्वरी एजेंसीज लिमिटेड,
12 प्रमोटर एवं निदेशक, मैसर्स एसकेएस पावर जेनरेशन (छत्तीसगढ़) लिमिटेड, मुंबई,
13 प्रमोटर एवं निदेशक, मैसर्स एसकेएस इस्पात एंड पावर लिमिटेड, मुंबई,
14 प्रमोटर एवं निदेशक मैसर्स रिवरव्यू सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता,
15 प्रमोटर एवं निदेशक मेसर्स रणभूमि सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता,
16 प्रमोटर एवं निदेशक, मैसर्स एवरन्यू सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड,
17 प्रमोटर एवं निदेशक, मैसर्स अकेसिया सप्लायर्स प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता,
18 प्रमोटर एवं निदेशक, मैसर्स लाभेश्वरी एजेंसीज लिमिटेड, कोलकाता,
19 प्रमोटर एवं निदेशक, मैसर्स श्री कृष्णा स्ट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड,
20 प्रमोटर एवं निदेशक, मैसर्स सिटीविंग्स एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता,
21 प्रमोटर एवं निदेशक, मैसर्स नॉर्थ वेस्ट कोल कंपनी लिमिटेड, कोलकाता,
22 प्रमोटर एवं निदेशक, मैसर्स सुगौरी डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता,
23 प्रमोटर एवं निदेशक, मैसर्स गैबरियल डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता,
24 प्रमोटर एवं निदेशक, मैसर्स सेथर लिमिटेड, तिरुचिरापल्ली,
25 प्रमोटर एवं निदेशक, मैसर्स एंबिशन कमोसेल्स प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता,
26 प्रमोटर एवं निदेशक, मैसर्स कॉम्पैक्ट एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता,
27 रोहित पाराशर, मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक एवं
28 शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, सिविल लाइन्स, जौनपुर
महिंद्रा बस का फटा टायर अनियंत्रित होकर जा घुसी दो दुकानों पर, दो की मौके पर मौत, कई यात्री घायल
रायपुर। रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाइवे 30 में मांझी आठगांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। टायर फटने से महिंद्रा क्रमांक सीजी 19 एफ 0249 की बस अनियंत्रित होकर रोड किनारे स्थित दो दुकानों में घुस गई है। इस हादसे में बस के चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। वही कई यात्री घायल हो गए है जिनमें से दो की स्थिति गम्भीर बनी हुई है ।
सूचना पर तत्काल फरसगांव पुलिस मौके पर पहुचकर घायलों को उपचार हेतु फरसगांव अस्प्ताल भिजवाया गया है वही मृतक के शवों को चीरघर में रखवाया गया है। बताया जा रहा है कि महिंद्रा बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी तभी नेशनल हाइवे 30 मांझीआठगांव के पास बस के सामने का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर रोड किनारे स्तिथ दो दुकानों में जा घुसी। इस हादसे में बस के चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। वही कही यात्री घायल हो गये सभी को उपचार हेतु फरसगांव अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया है। जहा सभी उपचार जारी है ।
आंधी तूफान ने देवभोग की बिजली व्यवस्था.... आधी रात तक चला सुधार कार्य... विद्यु आपूर्ति बहाल
रायपुर। मानसून के पहले आए आंधी तूफान से बाधित हुई विद्युत आपूर्ति को सुधारने के लिए प्रदेशभर में बिजली कर्मी जी-जान लगाकर जुटे हुए हैं। राजधानी से 250 किलोमीटर दूर देवभोग के घने जंगल में आंधी तूफान के कारण 11 जून को पेड़ गिरने से बिजली तार टूट गए, जिसे विद्युत अमले ने त्वरित गति से कार्य करते हुए आधी रात को ही सुधारकर उपभोक्ताओं तक विद्युत आपूर्ति बहाल की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनसेवा के कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने मौसम की चुनौतियों का सामना कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने वाले विद्युतकर्मियों की सराहना की है। पॉवर कंपनी के अध्यक्ष पी. दयानंद ने भी कर्मियों के साहस और समर्पण की प्रशंसा की और उन्हें इसके लिए बधाई दी, वहीं धैर्य रखने के लिए आम जनता को धन्यवाद प्रेषित किया है।
रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संदीप वर्मा ने बताया कि रात 11 जून को तेज आंधी तूफान और बारिश के कारण शाम साढे छह बजे 33 केवी देवभोग फीडर लाइन फॉल्ट(बंद) हो गई। जिसे शीघ्र ही देवभोग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा पेट्रोलिंग कार्य प्रारंभ किया गया। घने व लंबी दूरी तक के जंगल, सीमित मानव संसाधनों, हाथी व नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद विद्युत कर्मियों ने रात में ही पेट्रोलिंग कार्य जारी रखा। कार्यपालन अभियंता गरियाबंद ने अधिकारियों-कर्मचारियों को सुरक्षित रहते हुए, सुरक्षा नियमों का पालन करने के निर्देश दिये तथा सुधार कार्यों की निरतंर जानकारी लेते रहे। कार्यपालक निदेशक श्री वर्मा फ़ोन पर व व्हाट्सएप्प संदेश के माध्यम से विद्युत बहाली हेतु रात्रि में जारी विद्युत कर्मियों के लगातार संपर्क में रहे।
विद्युत कर्मचारियों व्दारा नक्सल प्रभावित व हिंसक वन्य प्राणियों की मौजूदगी वाला क्षेत्र होने के बाद भी गाड़ियों और पैदल पेट्रोलिंग करते हुए, घुप्प अंधेरे में टार्च की रोशनी तथा बरसते पानी के बीच लगातार अपनी जान की परवाह किये बगैर सुधार कार्य जारी रखा। रात 10.43 बजे नाला एबी स्विच के पास पहला फाल्ट, रात 10.51 बजे बुडगेलटप्पा के पास दूसरा फाल्ट इसी प्रकार धुरवागुड़ी नाला एबी स्विच के पास रात 12.22 बजे तीसरा फाल्ट मिला। लाइनों में गिरे पेड़ों और पेड़ों की डालियों को काटकर लाइनों से अलग किया गया। 50 किमी लंबी लाइन की पेट्रोलिंग और 5 से 6 घंटे की अथक मेहनत से किये गए सुधार कार्य के बदौलत रात 12.48 बजे 179 ग्रामों की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बहाल कर ली गई। इस प्रकार पूरी रात आपूर्ति दुरूस्त करते हुए बीती। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व होने के कारण रखरखाव कार्य की अपनी सीमाएं हैं,बाध्यताओं को देखते हुए टहनियों की कटाई-छंटाई हो पाती है। इसलिए प्रिवेंटिव मेंटेनेंस का कार्य कठिन होता है,लेकिन ब्रेकडाउन मेंटेनेंस की जरूरत को विद्युतकर्मियों ने जोखिम लेते हुए पूर्ण किया।
तपती गर्मी से बच्चों को सुरक्षित रखने आंगनबाड़ी केन्द्रों में कूलर का इंतेजाम
श्री रामलला दर्शन के लिए 72 दर्शनार्थियों का लॉटरी के माध्यम से हुआ चयन
कांकेर। श्रीरामलला दर्शन योजना के अन्तर्गत अयोध्या धाम की यात्रा के लिए दर्शनार्थियों के चयन हेतु आज जिला पंचायत सीईओ श्री सुमित अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में श्री रामलला दर्शन योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में जिले के नागरिकों से प्राप्त आवेदनों के परीक्षण पश्चात लॉटरी के माध्यम से 72 दर्शनार्थियों का चयन किया गया। साथ ही रिजर्व के लिए भी लॉटरी चयन किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य बृजेश चौहान सहित अन्य सदस्यगण एवं जनपद पंचायतों के सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।
जिला पंचायत के सीईओ श्री अग्रवाल ने बताया कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत जिले से कुल 703 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र से 291 और नगरीय क्षेत्र से 412 आवेदन शामिल हैं। इनमें 18 वर्ष से कम और 75 वर्ष से अधिक उम्र वाले 17 आवेदन अपात्र पाए गए। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जारी निर्देशानुसार 55 वर्ष से अधिक आयु वाले आवेदकों को प्राथमिकता देते कुल 392 आवेदनों को लॉटरी में शामिल किया गया है। उन्होंने सभी जनपद सीईओ और सीएमओ को चयनित हितग्राहियों का मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने में आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिए।