चीन, पाकिस्तान और हांगकांग से ट्रेनिंग लेकर आया मेमन, इंदौर पुलिस ने धर दबोचा
2023-02-28 11:09 AM
78
डेस्क। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की गुप्त रिपोर्ट के आधार पर इंदौर पुलिस ने चंदन नगर निवासी सरफराज मेमन को धर दबोचा। एनआईए की रिपोर्ट के अनुसार मेमन चीन, पाकिस्तान और हांगाकांग जैसे देशों से ट्रेनिंग लेक आया है। वह भारत में बड़े हमले की तैयारी में था। मेमन से मुंबई एटीएस की टीम पूछताछ करेगी।
एटीएस मुंबई के अधिकारियों ने बताया कि टीम मेमन के चंदन नगर स्थित घर पहुंची थी। वहां वह नहीं था, तो उसके माता-पिता को हिरासत में लिया गया। इसके बाद देर रात वह खुद थाने पहुंच गया।

बताया जाता है कि मेमन अलग-अलग देशों में जाया करता है। उसके कई राज्यों में ठिकाने होने की भी सूचना है। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी बहन की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी, जिसकी वजह से वह परेशान रहता था। व्यवसाय के सिलसिले में वह हांगकांग चला गया, जहां वह 12 साल तक रहा।
सूत्रों के अनुसार मेमन 2007 के आसपास इंदौर के खजराना में भी रहा। यहां मकान बेचने के बाद वह चंदन नगर आ गया। उसकी कुछ बातों पर संदेहक जिस वजह से मुंबई एटीएस को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
15 बार गया चीन और हांगकांग
दो बड़े अधिकरियों ने सरफराज से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वह 15 बार चीन और हांगकांग गया है। उसके पासपोर्ट में भी इसका जिक्र है। वहीं, एनआइए की सूचना के बाद सरफराज को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम उससे पूछताछ में जुटी हुई हैं।
