दिव्य महाराष्ट्र मंडल

स्‍वानंदी राज्‍य स्‍तरीय नृत्‍य स्‍पर्धा के भरतनाट्यम केटेगरी में विजेता

0- महाराष्‍ट्र मंडल के अंकुर व कृपा वंजारी की 11 वर्षीय सुपुत्री ने कई राज्‍यों में अपनी शास्‍त्रीय नृत्‍य से हासिल की हैं कई उपलब्धियां

रायपुर। बिलासपुर में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय शास्‍त्रीय नृत्‍य स्‍पर्धा मंगलम महोत्‍सव में सब जूनियर केटेगिरी में क्लासिकल डांस भरतनाट्यम में रायपुर की बाल नृत्‍यांगना स्‍वानंदी वंजारी ने तिल्‍लाना नृत्‍य की कलात्‍मक प्रस्‍तुति देते हुए प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया। महाराष्‍ट्र मंडल की आजीवन सभासद और युवा सम‍िति के सक्रिय सदस्‍य अंकुर वंजारी और कृपा वंजारी की सुपुत्री हैं। 
 
अंकुर वंजारी ने बताया कि 11 वर्षीय स्‍वानंदी पिछले तीन सालों से नृत्य कला की शिक्षा नृत्य चूड़ामणि गुरु डॉ. जी. रतीश बाबू के मार्गदर्शन में नृत्यति कलाक्षेत्रम, दीनदयाल उपाध्‍याय नगर में आपनी मां से ले रही हैं। मंडल के अध्‍यक्ष अजय मधुकर काले, सचिव चेतन दंडवते सहित कार्यकारिणी व विभिन्‍न समितियों के पदाधिकारियों ने स्‍वानंदी को इस सफलता पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
 
स्‍वानंदी ने नृत्यति कलाक्षेत्रम् के नटवर गोपीकृष्ण अवार्ड कॉम्पिटिशन से अक्टूबर 2024 से स्टेज परफॉर्मेंस की शुरुआत की। उसके बाद कलावंत रायपुर, एआईडीए कल्‍चरल कार्निवाल गोवा, नटरंग रायपुर, अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ पुणे सहित अनेक शहरों के विविध शास्‍त्रीय नृत्‍य स्‍पधाओं में शामिल होकर कई उपलब्धियां हासिल कीं। भविष्‍य में वे भरतनाट्यम का प्रशिक्षण और अभ्‍यास जारी रखते हुए इसमें और भी पारंगत होना चाहती हैं।