महाराष्ट्र मंडल अंताक्षरी प्रतियोगिता में... दर्शक दीर्घा से भी चुने जाएंगे भाग्यशाली विजेता... इनाम में मिलेंगे सोने के सिक्के
2023-07-20 06:30 PM
462
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल द्वारा 23 जुलाई को आयोजित अंताक्षरी प्रतियोगिता में केवल खेलने वाले ही नहीं, देखने के लिए पहुंचे दर्शक भी भाग्यशाली विजेता बन सकते हैं। राजधानी के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी सन एंड सन द्वारा प्रायोजित इस अंताक्षरी प्रतियोगिता में दर्शक दीर्घा से तीन ऐसे भाग्यशाली लोगों को चुना जाएगा, जिन्हें सोने का सिक्का प्रदान किया जाएगा।
बता दें कि महाराष्ट्र मंडल की स्पोर्टस् समिति की ओर से 23 जुलाई को आयोजित अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें भाग लेने वाली टीमों में से तीन विजेता टीम का चयन होगा। प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली विजेता टीम को नगद के साथ सोने के सिक्के, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। रायपुर के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी समूह 'सन एंड सन' ज्वेलर्स इस प्रतियोगिता में प्रायोजक की भूमिका निर्वहन करेंगे।
खेल समिति की प्रभारी गीता दलाल ने पुरस्कारों को लेकर बताया कि इस स्पर्धा में प्रथम तीन टीमों को उनके प्रदर्शन के आधार पर विजेता के तौर पर चुना जाएगा। प्रथम आने वाली टीम को नगद 7000, टीम के चारों सदस्यों को सोने के सिक्के, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह द्वितीय व तृतीय आने वाली टीम को क्रमश: 5 हजार व 3 हजार नगद के अलावा सोने के सिक्के, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस अंताक्षरी प्रतियोगिता में एक ओर जहां मनोरंजन की अविरल धारा बहेगी, तो वहीं दर्शक दीर्घा में बैठे लोग कार्यक्रम का आनंद लेते हुए अपना भाग्य भी आजमा सकते हैं। दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों से अंताक्षरी को लेकर सवाल किए जाएंगे, इसके बाद ड्रा के माध्यम से तीन भाग्यशाली विजेताओं का चयन किया जाएगा। जिन्हें सोने का सिक्का इनाम के तौर पर प्रदान किया जाएगा।
खेल समिति की प्रभारी गीता दलाल ने बताया कि महज दो टीमों का प्रवेश अभी शेष है। बाकि टीमों ने प्रवेश शुल्क के साथ अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। इन टीमों में सर्वमंगल फाउंडेशन संस्था, मराठा समाज, मां आदिशक्ति ग्रुप, डंगनिया केंद्र, चौबे कालोनी केंद्र, आंध्रा समाज गुढ़ियारी, मधु फाउंडेशन, प्रगतिशील यादव महासंघ, शंकर नगर केंद्र की दो टीमें, वरिष्ठजन टीम, संत ज्ञानेश्वर विद्यालय, एवरग्रीन ग्रुप, सिंगल ग्रुप की दो टीमें, मिले सुर हमारा ग्रुप की दो टीमें, सुर संतृप्ति ग्रुप, मुकादम परिवार ग्रुप प्रमुख हैं।
समिति के सह—संयोजक सुधीर जाउलकर ने बताया कि प्रतियोगिता 6 राउंड में होगी। प्रत्येक राउंड में 5—5 टीमें भाग लेंगी। इनके विजेता फायनल राउंड में आपस में एक—दूसरे का मुकाबला करेंगी। इसके बाद ग्रेंड फिनाले में अंकों के आधार पर विजेता के अलावा उपविजेता एवं तीसरा स्थान हासिल करने वाली टीम के नाम की घोषणा की जाएगी।
सह—संयोजक प्रवीण क्षीरसागर ने बताया कि पहले ही अंताक्षरी के विजेताओं के लिए 15 हजार रुपए नगद इनाम की घोषणा की जा चुकी है। इसके अलावा भी दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों से भी अचानक सवाल—जवाब होंगे और उनके सही जवाब मिलने पर उन्हें भी तत्काल पुरस्कृत किया जाएगा। क्षीरसागर ने बताया कि 6 राउंड में सिल्वर स्क्रीन पर प्रोजेक्टर के माध्यम से विसुअल राउंड और म्यूजिक राउंड भी होंगे। इनमें बजर का अपना विशेष महत्व होगा। जिनका बजर सबसे पहले बजेगा, उन्हें ही गाना गाने का अवसर मिलेगा।
रविवार को महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित वातानुकुलित सभागृह में होने वाली अंताक्षरी प्रतियोगिता के लिए अभी से उत्साह चरम पर है। जबकि स्पर्धा में भाग लेने की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गई है। गीता दलाल ने बताया कि 21 जुलाई की शाम तक प्रतियोगिता का फिक्सर जारी कर दिया जाएगा।