संत ज्ञानेश्वर विद्यालय के बच्चों को मिली सीख... कैसे बनाएं नशे से मुक्त समाज
2023-07-20 06:56 PM
499
नशा मुक्ति पर गुरुवार 20 जुलाई को संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। राज्य समन्वय समिति के एच एल नायक व सौरभ तिवारी के साथ पुलिस विभाग से विजय भास्कर, भालेकर और नौहर कंवर उपस्थित थे। शाला परिवार द्वारा परम्परागत तरीके से अतिथियों का सूत की माला पहनाकर व महाराष्ट्र मंडल का मोमेन्टो देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
सौरभ तिवारी व नायक ने बच्चों को नशे से दूर रहने, अपने परिचितों व रिश्तेदारों को भी नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने को लेकर मार्गदर्शन दिया। नशे की आदत में पड़े लोगों को किस तरीके से उनका नशा छुड़ाया जा सकता है इस विषय पर भी सौरभ तिवारी ने विस्तारपूर्वक सभी बच्चों को समझाया। अच्छा संयोग यह रहा कि नायक इसी विद्यालय के भूतपूर्व छात्र रहे हैं।
शाला परिवार से संचालन श्रीमती रचना तिवारी ने, अतिथियों का स्वागत अखिल खरे व पराग दलाल ने किया। शाला के प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने अतिथियों के द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने को बच्चों से कहा। इस प्रोग्राम में सुनिधि रोकड़े, चित्रा जावलेकर, तृप्ति अग्निहोत्री, रोशन सिंह राजपूत, श्रद्धा मते इन शिक्षकों के साथ ही साथ स्कूल के सभी बच्चों ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। अंत में शाला की शिक्षिका श्रीमती आराधना लाल ने इस कार्यक्रम में आये सभी का आभार व्यक्त किया।