‘एंकर कैसे बनूं’ की दूसरी कड़ी आज, ट्रेनिंग देंगे एक खास शख्सियत
रायपुर। एंकरिंग एक ऐसी कला है जो किसी कार्यक्रम के दौरान भीड़ को बांधकर रखने की क्षमता रखती है। जिसके शब्दों के चयन से कार्यक्रम सफल हो जाता है। पर हर कोई इस कला में निपुण हो जाए, ऐसा भी संभव नहीं है। इस भीड़ में विरले ही होते हैं, जिनमें यह कला या तो ईश्वरीय देन होती है, या फिर कोई ऐसा गुरु मिल जाए, जो मन के डर को बाहर निकालकर, आप में बोलने की क्षमता विकसित कर दें। महाराष्ट्र मंडळ ने लोगों की इसी क्षमता को निखारने ‘एंकर कैसे बनूं’ कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसकी पहली कड़ी बीते 16 जुलाई को हुई। आज 21 जुलाई को शाम 6.30 बजे से इसकी दूसरी कड़ी का व्याख्यान होगा।
महाराष्ट्र मंडळ के कार्यकारिणी सदस्य पारितोष डोनंगांवकर ने बताया कि 21जुलाई शुक्रवार को 6.30 से 8.30 बजे महाराष्ट्र् मण्डल चौबे कॉलोनी में वरिष्ठ उद्घोषक दीपक हटवार एंकर बनने के टिप्स देंगे। इससे पहले 16 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एंकर बनने के लिए बेसिक ज्ञान पर उन्होंने अपने टिप्स दिए। आज इससे आगे की कड़ी में वो एंकरिंग को लेकर कई टिप्स देंगे।