‘कैसे बने एंकर’ की कार्यशाला स्थगित, अगली कार्यशाला की जल्द मिलेगी जानकारी
रायपुर। ‘कैसे बने एंकर’ पर कार्यशाला का आयोजन शनिवार 21 जुलाई को महाराष्ट्र मंडळ भवन में प्रस्तावित था। जो मुख्य प्रशिक्षक के स्वास्थ्यगत कारणों से स्थगित कर दिया गया। इस आयोजन की अगली कड़ी की जानकारी महाराष्ट्र मंडल जल्द आपको देगा।
महाराष्ट्र मंडळ के कार्यकारिणी सदस्य और ‘कैसे बने एंकर’ के आयोयनकर्ता पारितोष डोंनगांवकर ने बताया कि ‘कैसे बने एंकर’ पर कार्यशाला की दूसरी कड़ी का आयोजन शनिवार 21 जुलाई को होना था। मुख्य प्रशिक्षक दीपक हटवार का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण कार्य़शाला को स्थगित कर दिया गया। आगामी आयोजन को लेकर जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी।
पारितोष ने बताया कि मंडळ अध्यक्ष अजय काळे का प्रश्न था कि महाराष्ट्र मंडल के आजीवन सदस्य और आकाशवाणी के उद्घोषक दीपक हटवार के बाद कौन? इसी प्रश्न के उत्तर में हमने कार्यशाला आयोजित करने का सुझाव दिया। जिसमें दीपक हटवार खुद लोगों क एंकर बनने की टिप्स, जरूरी बातें बता रहे है। कार्यशाला की पहली कड़ी का आयोयन 16 जुलाई को किया गया। दूसरी कड़ी का आयोजन 21 जुलाई को होना था, जो दीपक हटवार का स्वास्थ्य खराब होने के कारण स्थगित कर दिया गया। कार्यशाला के आयोजन की अगली कड़ी की तारीफ जल्द तय की जाएगी। जिसके बाद लोगों को इसकी सूचना दी जाएगी।