ग्रीन मैंगो, ग्रैप्स और कैप्सकम था ड्रेस कोड.... टिफिन में लाए ग्रीन पास्ता, मैगी और हलुआ
रायपुर। स्कूल की रूटीन पढ़ाई से हटकर स्पेशल डे में स्कूल जाना और टिफीन में कुछ खास लेकर जाना किसे अच्छा नहीं लगता। बात की जाए बच्चों की तो उन्हें तो विविध व्यंजन में काफी मजा आता है। शनिवार 22 जुलाई को महाराष्ट्र मंडळ द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर स्कूल में ग्रीन डे सेलिब्रेट किया गया।
छोटे-छोटे बच्चे ग्रीन ड्रेस कोड में पहुंचे। कुछ बच्चे ग्रीन मैंगो बने थे तो कुछ ग्रैप्स और कैप्सकम बनकर पहुंचे थे। बच्चों का मजा उस वक्त दोगुना गया जब बच्चों की मम्मियों ने उनके टिफीन में ग्रीन पास्ता, मैगी और ग्रीन हलुआ भेजा था।
बच्चों ने शिक्षकों के निर्देशन में स्कूल के प्राचार्य मनीष गोवर्धन को हरे रंग के फूल और पत्तियों से बना पुष्पगुच्छ भेंट किया। शिक्षक पराग दलाल ने बताया कि बच्चों को हरे रंग और प्रकृति के बारे में बताया गया। वहीं हरी सब्जियां, फल और अन्य वस्तुएं सामने रखकर बच्चों से पहचान कराई गई। इस दौरान बच्चों से प्रश्न भी पूछे गए।
प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बच्चों को हरी सब्जी और फलों के फायदे बच्चों को बताए। इस दौरान बच्चों ने नृत्य भी प्रस्तुत किया। ग्रीन मैंगो, ग्रैप्स और कैप्सकम बनकर पहुंचे बच्चों ने मनमोहक कैटवाक भी किया। बच्चों ने बच्चों भिड़ी से पत्तों की आकृति भी बनाई। कार्यक्रम के दौरान अपर्णा आठले, अस्मिता कुसरे, सुदेवी विश्वास, भारती सहगल , सुरेखा , पूजा , हार्दिका व पराग दलाल का विशेष योगदान रहा।