दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल में आयोजित... सन एंड सन ज्वेलर्स द्वारा प्रायोजित... अंताक्षरी प्रतियोगिता में बजर दबाने की तैयारी पूरी

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल ने 23 जुलाई को अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसके प्रयोजक राजधानी रायपुर के प्रख्यात सराफा कारोबारी घराना सन एंड सन ज्वेलर्स हैं, जिनकी तरफ से प्रथम तीन विजेता टीमों के सभी सदस्यों को एक—एक गोल्ड क्वाइन का उपहार दिया जाएगा, तो वहीं दर्शक दीर्घा से चयनित तीन लोगों को भी गोल्ड क्वाइन जीतने का अवसर मिलेगा। 

महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित हॉल में इस अंताक्षरी प्रतियोगिता के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिस तरह से हम टीवी पर सा रे गा मा अंताक्षरी देखा करते थे, ठीक उसी तरह महाराष्ट्र मंडल में भी प्रतिभागियों को अनुभव होगा। ठीक वैसे ही मुखड़ा राउंड होगा, बजर राउंड होगा, लिप्सिंग राउंड, गाने के धून पहचानने जैसे राउंड के बाद फायनल और ग्रैंड फिनाले राउंड पूरा कराया जाएगा। 
 
 

गीत और संगीत की सजने वाली इस महफिल को लेकर महाराष्ट्र मंडल की खेल प्रभारी गीता दलाल ने बताया कि इस अंताक्षरी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। फिक्सर भी तैयार हो चुके हैं, तो प्रतियोगिता के लिए जो भी आवश्यक तैयारियां हैं, उन्हें अंतिम स्वरूप दिया जा चुका है। 
 

गीता दलाल ने कहा कि रविवार को महाराष्ट्र मंडल में 9.30 बजे सुबह से प्रतियोगिता प्रारंभ हो जाएगी, इसलिए समय का ख्याल रखते हुए टीमों को अपना स्थान ग्रहण कर लेना है। वहीं उन्होंने दर्शक दीर्घा के लिए भी बताया कि सीमित संख्या में ही प्रवेश दिया जाना है, इसलिए जिन्हें भी इस खुशनुमे पल का आनंद लेना है, वे निर्धारित समय से पहले ही अपना स्थान ग्रहण कर लें।