दिव्य महाराष्ट्र मंडल

मातोश्री योजना के तहत नशामुक्ति को लेकर रामकुंड में नुक्कड़ नाटक आज

रायपुर। सामाजिक सरोकार के कार्यों में मंडळ के सदस्यों की भागीदारी बढ़ाने और स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक दायित्यों के लिए लोगों को जागरूकक करने महाराष्ट्र मंडळ ने मातोश्री योजना का शुभारंभ किया है। मातोश्री योजना की परिकल्पना मंडळ की आजीवन सदस्य, प्रसिद्ध वास्तुविद् टीएम घाटे ने की है। टीएम घाटे ने अपनी पत्नी की स्मृति में इस योजना को प्रारंभ कराया। ताकि समाज को स्वास्थ्य, स्वच्छता को लेकर सुंदर संदेश दिया जा सके। 
 
महाराष्ट्र मंडल की आजीवन सदस्य और चौबे कालोनी महिला केंद्र की सदस्य गौरी क्षीरसागर ने बताया कि चौबे कालोनी महिला की ओर से 27 जुलाई को शाम 5 बजे रामकुंड में नशामुक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। रामकुंड बस्ती के साथ जनता क्वाटर में भी नुक्कड़ नाटक किया जाएगा। लोगों को नशे से होने वाले नुकसान बनाने के साथ जागरूक भी किया जाएगा। 
 
चौबे कालोनी महिला केंद्र की संयोजिका अक्षता पंडित ने बताया कि आज प्रदर्शित होने वाले नुक्कड़ नाटक का डायरेक्शन मंडळ की वरिष्ठ सदस्य अपर्णा काळेले कर रही है। केंद्र की सदस्या गौरी क्षीरसागर, अनुपमा बोधनकर, स्वाती डबली, प्रीति शेष, अवंती अग्निहोत्री और मैं स्वयं नाट्य की प्रस्तुति दूंगी। नशा की गिऱफ्त में आते समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प केंद्र की महिलाओं ने लिया।