पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे लाजवाब
रायपुर। पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे लाजवाब.... जी हां.... महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर विद्यालय के 11वीं के छात्र ओम बसाक ने इस मुहावरे को चरितार्थ कर दिया है। ओम ने खेलकूद में अपने माता-पिता अपने विद्यालय तथा प्रशिक्षक का नाम रोशन किया है। ओम का चयन स्टेट लेवल बैंडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए हो गया है।
संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि ओम बसाक प्रारंभ से भी प्रतिभा का धनी छात्र है। ओम ना सिर्फ खेलकूद बल्कि पढ़ाई में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर यह साबित किया कि शारीरिक, मानसिक गतिविधि में संतुलन बनाकर सफलता हासिल की जा सकती है।
लेक्चरर आराधना लाल ने बताया कि ओम ने छोटी उम्र से खेल की कई उपलब्धियों को अपने नाम किया है। अंडर-13 और अंडर-19 में डिस्ट्रिक्ट चैंपियन, अंडर-17 में डिस्ट्रिक्ट रनर, यूनिवर्सिटी डबल में विनर अंडर-17 हैदराबाद नेशनल में पार्टिसिपेशन, अंडर-19 बेंगलुरु नेशनल में पार्टिसिपेशन और अंडर-19 गुवाहाटी नेशनल में पार्टिसिपेशन किया है।