संत ज्ञानेश्वर स्कूल में शनिवार को... संस्कार शिविर का आयोजन... सभी बच्चों को दी जाएगी शिक्षा
2023-07-28 04:30 PM
643
रायपुर। राजधानी रायपुर के प्रियदर्शिनी नगर में महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित प्रतिष्ठित संत ज्ञानेश्वर स्कूल में शनिवार को संस्कार शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का आयोजन ओपन रखा गया है, जिसमें सभी वर्ग के बच्चों को अपने संस्कारों से परिचित होने का मौका मिलेगा। इस शिविर के बहाने बच्चों को नित्यकर्म से संबंधित जरुरी और रोचक जानकारी दी जाएगी, जो उनके लिए आजीवन काम आएगा।
इस विषय को लेकर महाराष्ट्र मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपरखानेवाले ने बताया कि मंडल के वल्लभ नगर केंद्र के तत्वाधान में इस शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर को लेकर उन्होंने बताया कि शनिवार शाम 4 बजे से इसका आयोजन किया गया है, जिसमें पचपेड़ी नाका, संतोषी नगर, लक्ष्मी नगर सहित तमाम संबंधित क्षेत्रों के बच्चों को शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में बच्चों को सुबह उठने से लेकर सोने तक की दिनचर्या कैसी होनी चाहिए। नहाने के दौरान, नहाने के बाद किन मंत्रों का उच्चारण किया जाना चाहिए, भोजन से पहले और बाद में कौन सा मंत्र बोलना चाहिए। इसके अलावा सद्गुणों को अपनाना, दैनिक क्रिया में वेद मंत्रों, चौपाई और दोहा का क्या महत्व है, इन सभी बातों से उन्हें अवगत कराया जाएगा।
विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि वल्लभ नगर केंद्र की महिला समिति इस संस्कार शिविर को लेकर लगातार जनसंपर्क कर रही थी और आयोजन को लेकर आसपास के क्षेत्रों में प्रचार कर रही थीं। जिसके बाद शनिवार का दिन इस शिविर के लिए तय किया गया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में बड़ी संख्या में बच्चों और उनके परिजनों की उपस्थिति की संभावना है।