नशामुक्ति के लिए महाराष्ट्र मंडल का जगह- जगह नुक्कड़ नाटक, रामकुंड औक जनता क्वार्टर में प्रभावशाली प्रस्तुति
2023-07-28 04:50 PM
341
रायपुर। नशा रोकने के लिए आखिरकार महिलाओं की गुलाबी गैंग निकल चुकी है। यह गैंग हर आयु वर्ग के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर रही है और नशे के दुष्प्रभाव को विभिन्न पात्रों के जीवंत अभिनय से समझा रही है।
महाराष्ट्र मंडल के मातोश्री योजना के अंतर्गत चौबे कॉलोनी केंद्र की महिलाओं ने नुक्कड़ नाटक का रामकुंड, चौबे काॅलोनी, जनता क्वार्टर क्षेत्र में तीन शो किए गए। नाटक की निर्देशिका अपर्णा कालेले अपने नुक्कड़ 'नशामुक्ति के लिए अभियान' नाटक के माध्यम से बच्चों, युवाओं, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। साथ ही नशे के दुष्प्रभाव को पूरी संजीदगी से समझाया।
चौबे काॅलोनी केंद्र की संयोजिका अक्षदा पंडित ने बताया कि केंद्र की सदस्य गौरी क्षीरसागर, अनुपमा बोधनकर, स्वाती डबली, प्रीति शेष, अवंति अग्निहोत्री और उन्होंने स्वयं नुक्कड़ नाट्य में अहम किरदार निभाया। हर शो में आसपास के अनेक लोग नुक्कड़ नाटक देखने के लिए जुटे। इस मौके पर महाराष्ट्र मंडल की ओर से महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले, खेल समिति प्रभारी गीता दलाल, पर्यावरण समिति प्रभारी अभय भागवतकर, महाराष्ट्र नाट्य मंडल के भागीरथी कालेले, अंजलि काले, रचना ठेंगड़ी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।