दिव्य महाराष्ट्र मंडल

संत ज्ञानेश्वर स्कूल में बाल संस्कार शिविर 29 जुलाई से.... वल्लभ नगर केंद्र की महिलाओं ने झुग्गी बस्ती में जाकर दिया न्यौता

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल का वल्लभनगर महिला केंद्र शनिवार, 29 जुलाई से बाल संस्कार शिविर शुरू कर रहा है। मंडल की मातोश्री योजना के अंतर्गत संत ज्ञानेश्वर स्कूल में प्रतिदिन शाम पांच बजे से यह शिविर लगाया जाएगा। इसमें आसपास की झुग्गी बस्तियों के बच्चे शामिल होंगे।

महाराष्ट्र मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि वल्लभनगर केंद्र का संत ज्ञानेश्वर स्कूल में आयोजित होने वाला यह तीसरा बाल संस्कार शिविर है। इसमें बच्चों को मंत्रोच्चार, प्रार्थना, माता- पिता का आदर करना, आसपास के क्षेत्र के साथ घर को साफ- सुथरा रखना, घर में नियमित रूप से पढ़ाई करना और स्कूल से मिले होमवर्क को पूरा करने की शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा गायत्री मंत्र, रामायण के दोहे सहित विभिन्न दंतकथाओं, किंवदंतियों, पंचतंत्र की कहानियों के माध्यम से बच्चों को संस्कार दिए जाएंगे। साथ ही उन्हें अपनी संस्कृति से अवगत कराया जाएगा।

इस आयोजन में अधिक से अधिक बच्चे शामिल हों, इसके लिए वल्लभनगर केंद्र की महिलाओं ने शुक्रवार की शाम को आसपास के बच्चों और उनके अभिभावकों से संपर्क किया। शिविर में आने के लिए उन्हें सहमत कराया। अनेक अभिभावकों ने बच्चों को शिविर में भेजने के लिए सहमति दी है।