संस्कार शिविर में बच्चों ने जाना सदआचरण..... संत ज्ञानेश्वर स्कूल में पहुंचे झुग्गी बस्तियों के बच्चे
रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ के वल्लभनगर महिला केंद्र ने मातोश्री योजना के तहत संत ज्ञानेश्वर स्कूल में बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया। मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में आसपास की झुग्गी बस्तियों के बच्चे शामिल हुए। अंतर्गत संत ज्ञानेश्वर स्कूल में प्रतिदिन शाम पांच बजे से यह शिविर लगाया जाएगा। इसमें आसपास की झुग्गी बस्तियों के बच्चे शामिल होंगे।
महाराष्ट्र मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि वल्लभनगर केंद्र का संत ज्ञानेश्वर स्कूल में आयोजित होने वाला यह तीसरा बाल संस्कार शिविर है। शिविर के विधिवत शुभारंभ के बाद मंडल की सदस्य अर्चना जतकर ने बच्चों को अच्छी-अच्छी बातें बताई। प्राजकता पुसदकर ने बच्चों को बातों ही बातों में सफाई से कैसे रहना ये बताया। प्राजकता पुसद्कर ने बच्चों को शिक्षाप्रद कहानियां सुनाई।
तोपखानेवाले ने बताया कि कार्यक्रम में अपर्णा पेंडसे, कांचन पुसदकर, प्राजक्ता पुसदकर, अपर्णा देशमुख उपस्थित थे। यह संस्कार केंद्र तब तक चलेंगे जब तक के बच्चे कुछ सीख ना जाए। बच्चों को मंत्रोच्चार, प्रार्थना, माता- पिता का आदर करना, आसपास के क्षेत्र के साथ घर को साफ- सुथरा रखना, घर में नियमित रूप से पढ़ाई करना और स्कूल से मिले होमवर्क को पूरा करने की शिक्षा दी गई। संस्कार शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।