पुरुषोत्तम मास: आराधना भजन मंडली ने निकाली प्रभात फेरी
2023-07-31 07:26 PM
688
रायपुर। चौबे कालोनी की आराधना भजन मंडली ने पुरुषोतम मास के उपलक्ष्य में सुबह वारी (प्रभात फेरी) निकाली। इसमें महिला भजन मंडली ने सुबह 7:00 बजे चौबे कॉलोनी स्थित गोकुल अपार्टमेंट से तात्यापारा के हनुमान मंदिर और गजानन मंदिर तक पदयात्रा की। तत्पश्चात मंडली के सदस्यों ने दोनों ही मंदिरों में पूजा- अर्चना की और भजनों की प्रस्तुति दी।
इससे पहले गत रविवार को सुबह सात बजे चौबे कॉलनी के गोकुल अपार्टमेंट से अग्रसेन चौक स्थित गणेश मंदिर तक पदयात्रा की गई थी। तत्पश्चात पदयात्रा कर पहुंची महिलाओं ने प्रथम पूज्य गणपति बप्पा जी पूजा अर्चना की और वहां कई भजनों की प्रस्तुतियां भी दीं।
पदयात्रा में चौबे काॅलोनी भजन मंडली से अपर्णा कालेले, मनीषा वरवंडकर, चारू देव, गौरी क्षीरसागर, अनुपमा बोधनकर, सुनीता कुलकर्णी, अलका मराठे, सुषमा आपटे, अवंती अग्निहोत्री, संध्या हिशीकर, अंजली वैद्य सीमा गनोदवाले, उज्ज्वला पुराणिक, रोहिणी नेने, अर्चना मुकादम, सुनंदा बेंद्रे सहित अनेक महिलाओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। अगले रविवार, 6 अगस्त को सुबह सात बजे राधा कृष्ण मंदिर (समता कॉलनी ) तक पदयात्रा निकालने की तैयारी है।