महाराष्ट्रीयन तेली समाज ने मनाया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस
रायपुर। महाराष्ट्रीयन तेली समाज ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज की महिलाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रायपुर महापौर मीनल चौबे थी। वहीं विशेष अतिथि के रुप में पार्षद सरिता दुबे और श्वेता विश्वकर्मा मौजूद रही।
मुख्य अतिथि ने भी अपने उद्बोधन में समाज के कल्याण की बातें बोली और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रोत्साहन करने की बात कहीं। कविता की पंक्तियों द्वारा महिला दिवस की शुभकामनाएं सभी को दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शीलू शर्मा ने महिलाओं अच्छी बातों के साथ जीवन से जुड़ी चीजें बताई। इस अवसर पर महिलाओं के लिए डांस, संगीत, गेम्स और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों हुए। महिला मंडल की अध्यक्षा वीणा कुंबलकर और सचिव रितु गभने ने अतिथियों को समाज प्रतीक चिन्ह भेंट किया।