रायपुर। राजधानी रायपुर के गोगांव क्षेत्र में अवैध कब्जों पर नगर निगम की कार्रवाई ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। सोमवार को वार्ड क्रमांक 3 में नगर निगम प्रशासन ने अचानक बुलडोजर चलवाकर दर्जनों दुकानों को ढहा दिया। कार्रवाई के दौरान नाली के ऊपर बने पाटों को भी तोड़ दिया गया, जिससे स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। दुकानदारों ने निगम पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
स्थानीय दुकानदार राम साहू ने आरोप लगाया कि निगम प्रशासन ने केवल चुनींदा दुकानों पर ही कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, “इलाके में कई भाजपा नेताओं की दुकानें भी हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। निगम प्रशासन ने जानबूझकर मध्यमवर्गीय व्यापारियों को निशाना बनाया है।”
दुकानदार लोकेश साहू ने कहा कि कार्रवाई से पहले किसी को भी नोटिस नहीं दिया गया। “कोई सूचना या चेतावनी नहीं दी गई। सीधे बुलडोजर लाकर हमारी रोजी-रोटी पर हमला किया गया है। चाय-पकौड़ी, कपड़े, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों को तोड़ दिया गया।”