ट्रेनी आईएएस नम्रता चौबे, प्रखर चंद्राकर और युवराज मरमट बने सहायक कलेक्टर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीन नये ट्रेनी आईएएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई। राज्य सरकार ने 2022 बैच के आईएएस अफसर को फील्ड पोस्टिंग एलाट किया है। तीनों अधिकारियों को बतौर सहयाक कलेक्टर अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।
जारी आदेश के अनुसार ट्रेनी आईएएस नम्रता चौबे को बलौदाबाजार-भाटापारा, प्रखर चंद्राकर को कांकेर और युवराज मरमट को रायगढ़ का सहायक कलेक्टर बनाया गया है। आपको बता दे कि ये सभी ट्रेनी IAS अफसरों ने मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में पहले दौर की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। जिसके बाद ये इन जिलों में काम संभालेंगे।