जशपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार का दावा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सख्त है और पुलिस की मुस्तैदी की वजह से अपराध कम हो रहा है, लेकिन प्रदेश की राजधानी से लेकर सरहदी इलाकों तक कई ऐसी वारदातें हो रही है, जो सरकार के दावों का पोल खोल देती हैं। विपक्ष को जहां हमला करने का मौका मिलता है, वहीं छत्तीसगढ़ के लोग भी दहशतजदा जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो जाते हैं और उंगलियां पुलिस पर उठती हैं।
ताजा मामला जशपुर जिले से सामने आ रही है, जहां नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने हाइवे पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक झारखंड सीमा से लगे लोदाम थाना क्षेत्र के पतरा टोली गांव में बीती रात हथियारबंद बदमाशों ने हाइवे से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक के साथ मारपीटकर युवक की बाइक छीन ली।