सदन में विधायक कमरो ने अवैध शराब पर उठाया सवाल... अब आबकारी अधिकारी का पत्र मचा रहा बवाल
2023-03-18 06:16 PM
182
छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा से अवैध शराब कारोबार पर कार्यवाही को लेकर सवाल उठाया था। जिसे लेकर क्षेत्र के दूसरे कांग्रेस विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने भी पूरक प्रश्न लगाया था। इस मामले को लेकर आबकारी मंत्री लखमा ने जिस अंदाज में कहा था कि 'सदस्य बहुत दुखी हैं, कोई आपसी लड़ाई होगी'। इसके पीछे की असल कहानी अब मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के आबकारी उपनिरीक्षक के पत्र से काफी कुछ स्पष्ट होते दिख रही है।
दरअसल, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के आबकारी उपनिरीक्षक का एक पत्र सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल पत्र 27 जनवरी 2022 का बताया जा रहा है। पत्र में आबकारी विभाग के अधिकारी ने भरतपुर सोनहत से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के खिलाफ शासकीय काम में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत अपने उच्च अधिकारी से की है।
आबकारी अधिकारी ने शिकायत में लिखा कि मुखबिर की सूचना पर हाईवे ढाबा पर अवैध शराब बेचने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करने के लिए मनेंद्रगढ़ पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ढाबे पर पहुंची थी। यहां से मध्यप्रदेश की अवैध शराब बरामद की गई थी। अधिकारी ने कहा कि कार्रवाई के दौरान विधायक गुलाब कमरो अपने दल-बल के साथ पहुंचे और मेरे व स्टाफ के साथ गाली गलौज की।

अधिकारी ने आरोप लगाया कि विधायक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि ''तुम नहीं जानते कि ये होटल महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष का है। तेरी पोस्टिंग कब से है, तू मेरे से मिलने कभी आया क्या। एक बात ध्यान से सुन ले मेरे एरिया में मेरे से बिना पूछे छापा मारा, तो कहां फिंकवा दूंगा, पता नहीं चलेगा।'' अधिकारी ने कहा कि गुलाब कमरो ने जब्त किए गए शराब को लेकर भी कार्रवाई नहीं करने दी और मेरा हाथ पकड़ कर मुझे होटल से बाहर निकाल दिया।