छत्तीसगढ़
पेट्रोल पंप पर लावारिश खड़ी थी ऑडी और पजेरो... पुलिस ने किया जब्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ी के दुर्ग जिले की वैशाली नगर थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान गौरव पथ स्थित पेट्रोल पंप से दो लक्जरी वाहन (ऑडी (DL 1 CS 6642) और पजेरो ( DL 1 CQ 1303) को लावारिस हालत में खड़े पाए जाने पर जब्त किया है। इन वाहनों को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत जब्त कर थाना लाया गया है। प्रारंभिक जांच में इन वाहनों का कनेक्शन एक फरार आरोपी दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपक नेपाली से सामने आया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब्त वाहन पेट्रोल पंप में बिना किसी चालक या मालिक के लावारिस स्थिति में खड़े मिले। पेट्रोल पंप कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि शुभम यादव नामक व्यक्ति इन वाहनों में नियमित रूप से डीजल डलवाता था, और यह भी जानकारी मिली कि संभवतः यह वाहन फरार आरोपी दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपक नेपाली द्वारा चलवाए जा रहे थे।
फिलहाल वैशाली नगर थाना पुलिस द्वारा मामले की सूक्ष्म जांच की जा रही है और दोनों वाहनों के मालिकाना हक, दस्तावेज़ों की जांच के साथ-साथ इनका आपराधिक गतिविधियों से संबंध भी खंगाला जा रहा है। पुलिस का मानना है कि यह मामला किसी बड़े नेटवर्क या आपराधिक गिरोह से जुड़ा हो सकता है, जिसके चलते हर पहलु को गंभीरता से परखा जा रहा है।
कैंसर पीड़ित बच्चे को दी गई कीमोथेरेपी, नई शुरुआत की ओर एक और कदम
रायपुर। प्रदेश के अंबिकापुर जिले के नवापारा स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (यूसीएचसी) ने कैंसर उपचार के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। शुक्रवार को नवापारा यूसीएचसी में न्यूरोब्लास्टोमा से पीड़ित एक मासूम बच्चे को सफलतापूर्वक कीमोथेरेपी की चौथी साइकिल दी गई। यह पहली बार है जब नवापारा सीएचसी में किसी बाल कैंसर मरीज को कीमोथेरेपी दी गई है, जो राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों को कीमोथेरेपी देना दुर्लभ माना जाता था, जिसके कारण कैंसर से पीड़ित बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पतालों या बड़े शहरों में भटकना पड़ता था। नवापारा यूसीएचसी ने इस पुरानी प्रथा को बदलते हुए एक नई मिसाल कायम की है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कैंसर से जूझ रहे बच्चों को स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सके, जिससे उनके परिवारों पर यात्रा और आर्थिक बोझ कम हो।
इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी और ऑन्कोलॉजिस्ट ने कहा, यह सिर्फ इलाज नहीं है, बल्कि एक उम्मीद की शुरुआत है। पहले बच्चों को कीमोथेरेपी के लिए मेडिकल कॉलेज या बड़े अस्पताल भेजना पड़ता था, लेकिन अब हमने नवापारा सीएचसी में इस सुविधा की शुरुआत कर दी है। यह हमारी टीम की सामूहिक मेहनत और सेवा भाव का परिणाम है।
इस सफल पहल के लिए पूरी चिकित्सा टीम जिसमें डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स, तकनीशियन, और फार्मासिस्ट शामिल हैं, जिन्हे धन्यवाद दिया गया। यह घोषणा की गई कि आने वाले समय में कैंसर मरीजों को यहां इलाज उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। यह कदम नवापारा सीएचसी को एक मॉडल कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर की दिशा में ले जाएगा, जो मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के राज्यव्यापी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के विजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
यह सफलता जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन, कैंसर मरीजों के लिए अटूट समर्थन, जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयासों और केंद्र प्रभारी डॉ. शीला नेताम एवं नवापारा के समस्त स्टाफ नर्स की दृढ़ संकल्प सेवा के अथक समर्पण से संभव हुई है।
रायपुर के लिए उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
RAIPUR NEWS: रायपुर के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग देवी अहिल्या हवाई अड्डे पर करानी पड़ी। उड़ान भरने के बाद ही विमान में फाल्स अलार्म के संकेत आने लगे। इसके बाद पायलट ने इंदौर एटीसी को आपात लैंडिंग की सूचना दी। विमान फिर इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा और उसकी जांच की गई। सुरक्षा कारणों से इंदौर-रायपुर उड़ान निरस्त कर दी गई और यात्रियों का पैसा लौटा दिया गया।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह 6:30 बजे इंदौर से रायपुर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट में आधे घंटे बाद तकनीकी खराबी आ गई। फ्लाइट में अचानक झटका महसूस हुआ, जिसके बाद पायलट ने वापस इंदौर लौटने का फैसला किया। सुबह 7:15 बजे फ्लाइट ने इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग की। इस दौरान यात्रियों में घबराहट रही। लैंडिंग के बाद फ्लाइट रद्द कर दी गई और यात्रियों को किराया वापस किया गया। बता दें कि अहमदाबाद हादसे के बाद एयरलाइंस, विमानों की तकनीकी खामी को लेकर ज्यादा सजग है।
छत्तीसगढ़ में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में मौसम ने आज सुबह से ही करवट ले ली है। बारिश ने मौसम में ठंडक पैदा कर दी है और नदी-नाले अब उफान पर आ गए हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नदी और नाले उफान पर है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश भर में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बलौदाजार, समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ जमकर बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद में भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले 24 घंटे में, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर श्रीगंगानगर , सिरसा, मेरठ, वाराणसी, डाल्टनगंज, पुरुलिया, दक्षिण पश्चिम गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित निम्न दाब के केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।
एक द्रोणिका दक्षिण राजस्थान से दक्षिण पश्चिम गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित निम्न दाब के केंद्र तक मध्य मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, दक्षिण झारखंड होते हुए 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में कल दिनांक 8 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द, इनको किया डायवर्ट…..
रेलवे के इस आधुनिकीकरण कार्य से भविष्य में यार्ड की क्षमता तो बढ़ेगी, लेकिन फिलहाल यात्री इन दिनों को परेशानी भरे दिनों के रूप में ही याद रखेंगे।
छत्तीसगढ़ के बस्तर में फैल रहा है अब विकास का उजियारा
छगन लोन्हारे, उप संचालक, जनसम्पर्क
मेडिकल कॉलेज घूसकांड: कई राज्यों तक फैली है फर्जीवाड़े की जड़, सीबीआई जल्द करेगी खुलासे
रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित देशभर में निजी मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के नाम पर चल रहे करोड़ों के घूसकांड का बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआई ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व UGC अध्यक्ष और वर्तमान TISS चांसलर डीपी सिंह, रविशंकर महाराज, इंदौर के सुरेश सिंह भदौरिया, सहित 35 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। इस घोटाले की परतें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक तक फैली हुई हैं। कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, शिक्षा जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां और बिचौलिए इस गोरखधंधे में संलिप्त पाए गए हैं।
CBI की शुरुआती जांच में सामने आया है कि निजी मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के लिए फर्जी फैकल्टी, फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट, मरीजों के झूठे रिकॉर्ड और गोपनीय दस्तावेजों की लीकिंग के जरिए प्रक्रिया को प्रभावित किया गया। कॉलेज संचालकों ने इन सेवाओं के बदले हवाला और बैंकिंग चैनलों के माध्यम से मोटी रकम की रिश्वत दी।
आज कोर्ट ने इस मामले में संलिप्त 3 डॉक्टरों समेत 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। ये सभी 21 जुलाई तक जेल में रहेंगे। CBI की पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिससे आने वाले दिनों में और भी बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
स्टेशन में बाइक से आने वालों पर रहती थी इन शातिरों की नजर, मिनटों से गायब कर देते थे गाड़ी, गैंग पकड़ाया, लाखों की बाइक…
जांजगीर-चांपा। चाम्पा पुलिस और रेलवे पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रेलवे स्टेशनों से बाइक चोरी करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 10 चोरी की बाइक बरामद की हैं, जिनकी कीमत लगभग ₹8 लाख आंकी गई है।
इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई 5 जुलाई को जैजैपुर निवासी राधेश्याम धीरहे की शिकायत पर की गई, जिनकी बाइक चाम्पा रेलवे स्टेशन से चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी रेलवे स्टेशन परिसर से बाइक ले जाते साफ नजर आए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोशन भट्ट (जिला रायगढ़) और प्रमोद चौहान (जिला कोरबा) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से बाइक चोरी कर, कुछ दूर ले जाकर छोड़ देते थे ताकि संदेह से बचा जा सके। इसके साथ ही वे ट्रेन में सवार होकर अवैध रूप से सामान बेचने का काम भी करते थे।
संयुक्त टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर 10 बाइक बरामद की हैं, जिन्हें विभिन्न रेलवे स्टेशनों से चुराया गया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने बताया कि गिरोह बेहद शातिर तरीके से काम कर रहा था, लेकिन सीसीटीवी और त्वरित पुलिस कार्रवाई के चलते उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।
हीराकुंड बांध से पहली बार छोड़ा गया बाढ़ का पानी, छत्तीसगढ़ से आए जल प्रवाह ने बढ़ाया जल स्तर
लगातार बारिश और छत्तीसगढ़ से बढ़ते जल प्रवाह के चलते हीराकुंड बांध का जल स्तर रविवार को तेजी से बढ़ गया, जिसके बाद इस मानसून सत्र में पहली बार बांध से बाढ़ का पानी छोड़ा गया। सुबह सबसे पहले स्लुइस गेट नंबर 7 खोला गया और फिर स्थिति को देखते हुए कुल 12 गेट खोल दिए गए।
बांध नियंत्रण कक्ष के अनुसार, रविवार सुबह 9 बजे जलाशय का जल स्तर 609.54 फीट रिकॉर्ड किया गया। उस समय 1,30,028 क्यूसेक पानी बांध में आ रहा था, जबकि 38,164 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। इसमें से 34,313 क्यूसेक पानी बिजली उत्पादन के लिए पावर चैनल में डायवर्ट किया गया। 3,223 क्यूसेक सिंचाई और 234 क्यूसेक पानी औद्योगिक उपयोग के लिए छोड़ा गया। सिंचाई के लिए छोड़े गए पानी को बरगढ़ मुख्य नहर (2,755 क्यूसेक), सासन मुख्य नहर (400 क्यूसेक), और संबलपुर डिस्ट्रीब्यूटरी (68 क्यूसेक) में वितरित किया गया। बांध में जल स्तर बढऩे के पीछे छत्तीसगढ़ स्थित कलमा बैराज के सभी 46 गेटों का खुलना भी एक प्रमुख कारण बताया गया है, जिससे महानदी जल प्रणाली में अचानक पानी की मात्रा बढ़ गई।
गौरतलब है कि पिछले साल हीराकुंड से बाढ़ का पानी पहली बार 28 जुलाई को छोड़ा गया था, जब जल स्तर 617.29 फीट तक पहुंच गया था। इस साल यह प्रक्रिया अपेक्षाकृत पहले शुरू करनी पड़ी।
दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी की मौत, 2 महीने पहले हुई थी शादी, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम
दुर्ग| दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. अज्ञात ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत (Newlywed Couple Died) हो गई. दोनों की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी. आक्रोशित परिजनों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस की काफी समझाइश के बाद हाइवे खाली कराया गया. घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक, भिलाई के वार्ड 13 कोहका निवासी शिवकुमार कुर्रे और उनकी पत्नी मुस्कान कुर्रे अपने रिश्तेदार लव कुमार डाहरे के घर से डिनर कर के लौट रहे थे. रात 11 बजे खुर्सीपार में क्रॉस ओव्हर ब्रिज के पहले ही अज्ञात ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में घटनास्थल पर ही दंपति की मौके पर ही मौत हो गई.
लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल में भेज दिया.
परिजनों का चक्काजाम
घटना के बाद आक्रोशित परिजनो ने हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ने और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने चक्काजाम किया. पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी और मामले को शांत कराया. पुलिस की काफी समझाइश के बाद स्थिति को नियंत्रित किया.
भ्रष्टाचार की खुली पोल : 139 करोड़ की लागत से नेशनल हाईवे पर चल रहा निर्माण, पहली ही बारिश में कई जगहों पर धंसी सड़क
उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट... राजधानी सहित पूरे प्रदेश में हो रही बारिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। 7 जुलाई को अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान सरगुजा और बिलासपुर संभाग के अधिकांश स्थानों पर वर्षा हुई है, वहीं कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई को उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तीव्र और अति भारी वर्षा की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार मध्य छत्तीसगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं रायपुर सहित अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेगा। उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र,जो 7.6 किमी. ऊँचाई तक फैले चक्रीय परिसंचरण से जुड़ा है, धीरे-धीरे झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है। इसके असर से अगले 48 घंटों तक तेज हवाएं, गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएँ हो सकती हैं।
मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर सूरतगढ़, सिरसा, दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, डाल्टनगंज, बांकुरा, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास बन गया है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर अगले दो दिनों में पहुंचने की संभावना है।
एक द्रोणिका उत्तर पूर्व अरब सागर से गंगेटिक पश्चिम बंगाल में स्थित निम्न दाब के क्षेत्र तक, उत्तर गुजरात, मध्य मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, दक्षिण झारखंड होते हुए 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में 7 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।
चिंतन शिविर में शामिल होने सीएम साय ट्रेन से अंबिकापुर को निकले
Raipur News: छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी का चिंतन शिविर लगने जा रहा है। जिसमें प्रदेश भाजपा के तमाम विधायकों के साथ-साथ सांसदों का जमावड़ा होने जा रहा है। पूरी सरकार तीन दिनों तक प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होगी यानी सरकार भी मैनपाट से चलेगी। शिविर में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ट्रेन से सरगुजा के लिए रवाना हुए। वे राजधानी रायपुर से अंबिकापुर तक ट्रेन का सफर पर निकले। मुख्यमंत्री ट्रेन यात्रा को लेकर उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि ट्रेन की यात्रा हमेशा स्मृतियों को ताजा कर देती है। सफर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी भी मौजूद थे।
बतादें कि शिविर में केंद्रीय नेतृत्व के नेता स्थानीय विधायक, सांसद और सरकार को प्रशिक्षित करेंगे। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद अब तक की सबसे बड़ी बैठक और शिविर के रूप में इसे देखा जा रहा है। भाजपा का कहना है कि इस प्रशिक्षण शिविर से नए विधायक और सांसद बने नेताओं को काफी फायदा होगा।
दरअसल, मैनपाट के हसीन वादियों में 7, 8 और 9 जुलाई को पूरी सरकार मौजूद रहेगी। केंद्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल और संगठन मंत्री पवन साय ने मैनपाट का दौरा किया और प्रशिक्षण शिविर की तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिए। माना जा रहा है कि इस प्रशिक्षण शिविर में पूरी सरकार तो सरगुजा के मैनपाट में मौजूद रहेगी। केंद्रीय नेता अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आ सकते हैं। सत्ता-संगठन में समन्वय बैठाने के साथ ही सरकार की योजनाओं को लोगों तक कैसे पहुंचाना है इस पर मंत्रणा की जाएगी।
पीएम आवास: सूरजपुर में बन रहे हैं बड़े और सुविधाजनक आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों की आय बढ़ाकर उनके लिए बड़ा और सुविधाजनक आवास बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला प्रशासन सूरजपुर की पहल पर हितग्राहियों को पीएम आवास में मिलने वाली निर्धारित राशि के अलावा बैंक ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। हितग्राही बैंक किस्त की राशि बिना किसी दिक्कत के पटा सकें, इसके लिए उन्हें बिहान कार्यक्रम के जरिए अतिरिक्त आय का जरिया उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में ऐसे 149 हितग्राहियों को 69 लाख 38 हजार रूपए का बैंक ऋण उपलब्ध कराया गया है। इस पहल का सकारात्मक प्रभाव जमीनी स्तर पर दिखने लगा है, आवास निर्माण में तेजी आ रही है।
पीएम आवास की हितग्राही और आशा महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य मीना ने बताया कि जिला प्रशासन की इस अभिनव पहल से अब इनका बड़ा और बेहतर पक्का आवास का सपना साकार होगा। उन्होंने बताया कि पीएम आवास के लिए निर्धारित राशि के अलावा सामुदायिक निवेश कोष तथा बैंक लिंकेज के माध्यम से 60 हजार रूपए का ऋण मिला है। मीना ने बताया कि स्वयं की बचत की हुई राशि के साथ बैंक ऋण से वह एक सुविधायुक्त सुसज्जित और बड़ा घर बनाने की दिशा में अग्रसर है। बड़े और सुविधाजनक आवास निर्माण से उनका परिवार प्रसन्न है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताया है।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि कुछ ऐसे हितग्राही जिन्होंने पीएम आवास स्वीकृति की कुछ राशि पारिवारिक प्राथमिकताओं में उपयोग कर लिया है, जिसके कारण उन्हें आवास निर्माण में वित्तीय कठिनाई आ रही थी। ऐसे हितग्राहियों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें बिहान योजना से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केदारपुर की पुष्पा को एक लाख, ग्राम जनार्दनपुर की मीना पोर्ते को 60 हजार, ग्राम पंचायत नरोला की लीलावती को 35 हजार, पहाड़करवां की ललिता को एक लाख, गोविंदपुर की बसंती को 50 हजार, ग्राम पंचायत तेलाईमुड़ा की सरस्वती को 30 हजार रूपए तथा ग्राम टोमो की परमेश्वरी को 25 हजार रूपए की ऋण सहायता दी गई है।
भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप नवा रायपुर का होगा सुनियोजित विकास: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आवास एवं पर्यावरण विभाग के विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के अतंर्गत संचालित कार्यो की जानकारी लेते हुए अधिकरियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में वित्त एवं आवास पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, सचिव आवास एवं पर्यावरण अंकित आंनद, एन आर डी ए के सी.ई.ओ चंदन कुमार, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त अवनीश शरण, रायपुर विकास प्राधिकरण के सी.ई.ओ. आकाश छिकारा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवा रायपुर का सुव्यवस्थित विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है। नवा रायपुर क्षेत्र में भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुनियोजित विकास किया जायेगा। नवा रायपुर देश की सबसे आधुनिक व खुबसूरत राजधानी है। देश के आई.आई.एम., ट्रिपल आई.टी., नेशनल लॉ विश्वविद्यालय जैसे शीर्ष शिक्षण संस्थान यहां स्थापित किए गए हैं। भविष्य में नवा रायपुर में बसाहट और बढ़ेगी इसलिए यह आवश्यक है कि आगामी जरूरतों के हिसाब से यहां नागरिक सुविधाओं का भी विस्तार किया जाए। मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी के विस्तार के संबंध में चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। भारत सरकार द्वारा परमालकसा - खरसिया नई रेलवे लाईन का निर्माण बलौदाबाजार जिले से होकर किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने इस रेल लाईन को नवा रायपुर से जोड़ने की मंशा जाहिर करते हुए कहा कि इससे नवा रायपुर में रेल सुविधाओं का विस्तार होगा और आम नागरिको को इसका लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री साय ने भारत माला परियोजना के अंतर्गत विशाखापट्टनम को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे का निर्माण विकास के साथ आयात और निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु नवा रायपुर अटल नगर में एक लॉजिस्टीक हब की निर्माण आवश्यकता पर बल दिया। अधिकारियों ने बाताया कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसके बनने से रायपुर से विशाखापट्टनम की दूरी 100 कि.मी. कम हो जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश कि नई औद्योगिक नीति से बड़ी संख्या में निवेशक आकर्षित हो रहे है। इससे यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर क्षेत्र में ऑक्सीजोन निर्माण के अंतर्गत पीपल, बरगद, करंज, नीम, अशोक, अमलतास, गुलमोहर आदि पौधों के रोपण एवं ग्रोथ कि जानकारी ली। बैठक मे अधिकरियों ने बताया कि नवा रायपुर क्षेत्र में भविष्य में राज्य सरकार के विभिन्न आयोग-बोर्ड-निगम आदि के लिए आयोग बिडिंग कॉम्पलेक्स तैयार करने की योजना है। इसके अलावा काम-काजी महिलाओं के लिए वर्किंग वुमन हॉस्टल, 100 बिस्तर अस्पताल, नवा रायपुर में एक और नवीन थाना की स्थापना का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवा रायपुर क्षेत्र में नवीन भवनों के निर्माण के लिए आबंटित भू-खण्डों का समूचित उपयोग किया जाए।
मुख्यमंत्री ने आवास एवं पर्यावरण विभाग के अंतर्गत शामिल - छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, नगर तथा ग्राम निवेश, छत्तीसगढ़ भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण (रेरा), रायपुर विकास प्राधिकरण के काम-काज की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ में बारिश... कोरबा-मुंगेली समेत 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिलासपुर में उफान पर अरपा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। कहीं ज्यादा तो कहीं भारी बारिश हो रही है। न्यायधानी बिलासपुर में रविवार सुबह से बारिश हो रही है। जिस वजह से निचली कॉलोनियों में पानी भर गया है। यहां अरपा नदी उफान पर है। वहीं कोरबा-मुंगेली सहित छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार को रायपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, बेमेतरा, बालोद सहित 17 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। सुबह से हो रही बारिश के कारण जलभरा देखा जा रहा है। गरियाबंद जिले में नालों में तेज बहाव देखने को मिल रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग के अनुसार, गरियाबंद में पिछले 15 दिनों में 200 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। शनिवार को 10 से ज्यादा जिलों में के करीब 90 जगहों पर 10 MM या इससे ज्यादा बारिश हुई। औसत बारिश 25.73 मिमी दर्ज किया गया। इस बीच कोरबा में 20 साल पुराना पुल और सड़क तेज बारिश में बह गया।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, 6 और 7 जुलाई को वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरिया और बस्तर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.5°C राजनांदगाँव में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6°C पेण्डा रोड में दर्ज किया गया। प्रदेश में एक-दो एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने तथा मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने तथा मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे कोटा SDM… गंदगी देख हुए नाराज
रायपुर। बिलासपुर कोटा SDM नितिन तिवारी ने रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। डायरिया से पीड़ित मरीजों की स्थिति जानने पहुंचे SDM को अस्पताल की बदहाल स्थिति देखकर कड़ी नाराजगी जताई. निरीक्षण के दौरान ड्रेसिंग रूम में बारिश का पानी भरा मिला और पूरे परिसर में गंदगी का आलम नजर आया।
SDM तिवारी ने अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए मौके पर ही BMO को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अस्पताल एक संवेदनशील स्थल है जहां साफ-सफाई सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन यहां मरीजों को स्वास्थ्य लाभ की बजाय संक्रमण का खतरा ज्यादा है। उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए और कहा कि बरसात के मौसम में जलभराव और गंदगी से बीमारियां और बढ़ सकती हैं, इसलिए अस्पताल परिसर की पूरी तरह से सफाई कराई जाए। साथ ही मरीजों को शुद्ध पेयजल और साफ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान SDM ने भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। कई मरीजों ने शिकायत की, कि अस्पताल में समय पर इलाज नहीं मिलता और दवाओं की उपलब्धता में भी लापरवाही बरती जाती है। इस पर SDM ने आश्वासन दिया कि सारी शिकायतों की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।