रायपुर। देश 15 अगस्त 2024 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है । इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह का विषय है 'विकसित भारत' । भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस 2024 समारोह में भाग लेने के लिए देश भर से लगभग छह हजार विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है । विशेष आमंत्रित अतिथि महिलाओं, युवाओं, किसानों, आदिवासियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों से हैं, साथ ही MyGov स्वतंत्रता दिवस प्रश्नोत्तरी के विजेता, विभिन्न राज्य भवनों और नीति आयोग के विशेष आमंत्रित अतिथि भी शामिल होंगे ।
इस स्वतंत्रता दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ के विशेष अतिथियों को भी विभिन्न वर्गों में आमंत्रित किया गया है । आगंनवाड़ी कार्यकर्ता वर्ग में- जांजगीर से अंजुबाला, बालोदाबाजर से तुलिका परघनिहा, धरमपुरा से कांता नायक, कनकपुर से ओमेश्वरी सिंह को प्रेरणा वर्ग में- स्वामी आत्मानंद शासकीय हिंदी मीडियम स्कूल बलरामपुर से चंद्रदीप गुप्ता, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल से माही गुप्ता, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल से निकिता दास, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भैरमगढ़ से महेश वेट्टी, बीजापुर एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय भैरमगढ़, बीजापुर से निकिता पोडियामी, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, पार्थरीडीह से दिशा ध्रुव, मराठापारा, धमतरी से आस्था मगर, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सिर्री से आर्यन बंसवार, पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, जशपुर से ओयांशी पैकरा, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम हायर सेकण्डरी स्कूल फरसाबहार से नितेश कुमार भारद्वाज, पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनकुरी से सुमन, यूपीएस अप्पाराज पल्ली से उमा ठाकुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंडी से भुवन वर्मा, शासकीय सेजेज स्कूल सहसपुर लोहारा से नीलम देवांगन, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल बम्हेड़ी से दीपिका कुलदीप, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल बम्हेड़ी से मिनाक्षी ठाकुर, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माकड़ी से प्रियांशु देवांगन, एम.जी.एम एचआर सेकेंडरी स्कूल से सोम थवाइत, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल ढेलवाडीह से राधिका कंवर, मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल से उर्वशी साहू, पं.राम सहाय मिश्रा शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, महोबा बाजार, रायपुर नमन कुमार ठाकुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहदी से अंशिका सिंह ठाकुर और माध्यमिक विद्यालय, रामपुरी से अपर्णा त्रिपाठी को आशा/एएनएम वर्ग में- पंडरीपानी-जशपुर से अमीशा बाई और पत्थलगांव-जशपुर से कस्तुरी गुप्ता को अटल इनोवेशन मिशन वर्ग में- बिलासपुर से आबिदा अंजुम, चिन्मय देव, हर्ष श्रीवास्ताव, धनंजय पाण्डे, प्रकाश निर्मलकर और अभिजित त्रिपाठी को छात्र-शिक्षक वर्ग में- भानुप्रतापपुर से देशो, सुकमा से दृष्टि साय, जशपुर से वैभव पैकरा, जशपुर से राजमन कुजुर, भानुप्रतापपुर से मनीश कुमार को ड्रोन दीदी वर्ग में- कवर्धा से गौरी देवी साहू और जशपुर से शोभा टोप्पो को ट्राइफेड वर्ग में- मनीष कुमार वर्मा, रोहिणी ध्रुव, अनुपमा दुबे, हेमराज मांझी, जनकरा नेताम, चेतन सोरी, सुकराम कमार, लक्षमण राम, सुखदेव, पुनाराम कमार, संतोष, लच्छोराम, टकेश कुमार, भारती सोरी, सुविता नेताम, ललित बाई, सुनीता सोरी, दृष्टि, मनिता बाई, राधाबाई, लता बाई और ममता बाई को और नीति आयोग वर्ग में- बलरामपुर से रूबन, बस्तर से द्रौपदी कश्यप, बीजापुर से राजेंद्र कड़ती, दंतेवाड़ा से लच्छू राम राणा, गरियाबंद से गणेशराम भुंजिया, गरियाबंद से बनसिंह सोरी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से ज्योति पाल, कबीरधाम से श्याम रतन, कांकेर से मालती नेताम, कांकेर से संगीता ठाकुर, कोंडागांव से जोगेश्वर बाज, कोरबा से सुषमा देवांगन, कोरबा से उपरोड़ा पूरन सिंह, कोरिया बैकुंठपुर से हीना खान, महासमुंद से सादराम पटेल, मोहला-मानपुर-चौकी से धनी राम मंडावी, नारायणपुर से जंगा राम, सुकमा से मोती लाल मड़कम, सूरजपुर से सिंहमती यादव, सरगुजा से मनोहर राजवाड़े को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है ।