छत्तीसगढ़
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर : राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा में हुए शामिल
रायपुर | दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम भरदा (कोनारी) में न्यू शिवाजी क्रीड़ा मंडल के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं और बधाई दी। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 30 टीम ने हिस्सा लिया और अपने अपने खेलों का बेहतर प्रदर्शन किया | प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले टीम को ट्रॉफी के साथ पुरुस्कृत किया गया।प्रथम पुरुस्कार चिंगराज पारा बिलासपुर द्वितीय, उत्साही क्रीड़ा मंडल भिलाई तृतीय,जय मां दन्तेश्वरी क्रीड़ा मंडल खैरागढ़, चतुर्थ अर्जुन दल भिलाई ने प्राप्त किया ट्रॉफी और नगद राशि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कहा आज मैं कबड्डी प्रतियोगिता के अवसर पर उपस्थित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह प्रतियोगिता हमारे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं। कबड्डी एक ऐसा खेल है, जो हमारे देश की संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह खेल हमें टीम वर्क, अनुशासन, और साहस के महत्व को सिखाता है। आज के इस प्रतियोगिता में, हमने विभिन्न जिलों के खिलाडिय़ों को एक साथ लाया है, जो अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। मैं इन सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे अपने खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे। मैं इस प्रतियोगिता के आयोजकों और सहयोगियों को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयंत देशमुख , जनपद सदस्य टिकेश्वरी देशमुख , अंडा निकुम मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख , नारायणन साहू , बसंत देशमुख , ताम्रध्वज देशमुख , जयप्रकाश भारदीय , पोषण ठाकुर (सरपंच), गजेंद्र यादव (उपसरपंच), दीपक यादव , टोकेश्वर देशमुख , नारायण साहु , सुमेंद्र निषाद जल, गणेश ठाकुर शुभम देशमुख ,लीलाधर भारदीय , देवा देशमुख , पुष्कर यादव , गिरधर शभ, अजय हुमबे , झम्मन दिल्लीवार, होल्कर पारकर , संतोष मानिकपुरी , श पी.एन. सार सुरेश जंघेल , समारु राम निषाद और बसंत देशमुख सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बस्तर के ‘दादी’ के उर्फ कवासी लखमा के बेटे के ठिकानों में ईडी की रेड
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ED की टीम ने बस्तर के दादी कहे जाने वाले पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और मौजूदा कांग्रेस विधायक के बेटे के ठिकानों पर रेड की है। बताया जा रहा है ईडी की टीम ने इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी छापामार कार्रवाई की है। सुबह से ही CRPF जवानों के साथ ED के अफसर दोनों ठिकानों पर दबिश देकर जांच कर रहे है।
आपको बता दे पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी मौजूदा वक्त में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। ईडी के अधिकारी उनके घर पर दस्तावेज खंगालने के साथ ही पूछताछ कर रहे है। ईडी की रेड को लेकर बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने चार ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। इसमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के गृह निवास नागारास भी ईडी के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हुए है। इसके साथ ही कवासी लखमा के बेटे हरीश, नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू सहित एक ठेकेदार के घर पर ईडी ने छापामार कार्रवाई कर जांच कर रही है।
जांच में कोई अड़चन ना आये इसके लिए बड़ी संख्या में CRPF जवान घर के बाहर तैनात किये गये है। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह ED के अफसर CRPF जवानों के साथ हरीश कवासी और राजू साहू के साथ ही ठेकेदार के घर पर पहुंचे। ED की रेड की खबर मिलते ही सुकमा से लेकर राजधानी रायपुर तक कांग्रेस नेताओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। निकाय और पंचायत चुनाव से ठीक पहले जिला पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष के ठिकानों पर ED की रेड से हड़कंप मचा हुआ है।
जशपुर एडवेंचर टूरिज्म का नया केंद्र : विदेशों में भी अपनी अलग पहचान बना रहा
छात्रों को मिला रोमांचक और शैक्षिक अनुभव
रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जशपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सार्थक पहल हो रही है। यह जिला अब न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि विदेशों में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है। इसी कड़ी में कैरियर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल, बिलासपुर के आउटडोर क्लब के छात्रों ने 23 से 27 दिसंबर 2024 तक जशपुर के देश देखा क्लाइम्बिंग सेक्टर का दौरा किया। इस दौरान छात्रों ने रॉक क्लाइम्बिंग, कैंपिंग, हाइकिंग और एग्रो टूरिज्म जैसी रोमांचक गतिविधियों में भाग लिया, जो उनकी वार्षिक आउटडोर वर्कशॉप का हिस्सा थीं। इस ट्रिप का उद्देश्य छात्रों को प्रकृति के करीब लाना और उनके नेतृत्व, टीम वर्क और आत्मनिर्भरता जैसे कौशल विकसित करना था।
ट्रिप के दौरान छात्रों ने जशपुर के जनजातीय उद्यमियों से मुलाकात की और उनके प्राकृतिक उत्पादों के बारे में सीखा। छात्रों ने जशप्योर ब्रांड के तहत तैयार किए गए व्यंजनों का आनंद लिया और स्थानीय गाइड्स से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की।
देश-देखा क्लाइम्बिंग सेक्टर, छत्तीसगढ़ क्लाइम्बिंग इनिशिएटिव के तहत विकसित किया गया है और घूमंतू टूर्स और जशप्योर जैसे स्थानीय सहयोगियों द्वारा समर्थित है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को एडवेंचर गतिविधियों के प्रति आकर्षित करना और इसे करियर विकल्प के रूप में प्रस्तुत करना है। जशपुर के इस पहल से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिला है, बल्कि स्थानीय समुदायों को भी आर्थिक सहारा मिल रहा है। समिति के अध्यक्ष विपिन जी ने बताया कि देश-देखा क्लाइम्बिंग सेक्टर बनने के बाद से स्थानीय महिलाओं को दोना-पत्तल बेचकर आजीविका का साधन मिला है और गांव को परमिट से अतिरिक्त आय हो रही है।
अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने बिलासपुर के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचकर : आईटीएमएस प्रोजेक्ट का किया मुआयना
कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचकर आईटीएमएस प्रोजेक्ट का किया मुआयना
प्रभारी सचिव ने ट्रैफिक और सुरक्षा के प्रयास को सराहा
मिशन 90 प्रोजेक्ट को बताया मील का पत्थर
रायपुर | अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल तथा जिले के प्रभारी सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह के साथ कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बिलासपुर का मुआयना कर सेंटर और आईटीएमएस की पूरी कार्यप्रणाली व संचालन को देखा। इस दौरान अपर मुख्य सचिव पिंगुआ ने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में लगे स्क्रीन के ज़रिए पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया। पिंगुआ ने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को उपयोगी बताते हुए इसकी कार्यप्रणाली की सराहना की।
कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में संचालन की पूरी प्रक्रिया को नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने विस्तार से बताया। इस दौरान प्रभारी सचिव पिंगुआ को ट्रैफिक नियम तोड़े जाने पर चालान और ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए सेंटर के उपयोग की जानकारी दी गई। पिंगुआ ने चौक में लगे विशेष प्रकार के कैमरों को मूवमेंट कराने को कहा,जिस पर विशेषज्ञों ने कैमरों को चारों तरफ घुमाकर दिखाया। प्रभारी सचिव ने आपातकालीन स्थिति और बड़े अवसरों पर इस व्यवस्था का और भी बेहतर उपयोग करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव पिंगुआ ने आईटीएमएस प्रोजेक्ट के तहत बिलासपुर जिले में शिक्षा का स्तर सुधारने संचालित मिशन 90 प्रोजेक्ट की भी सराहना की। इसके अलावा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की मॉनिटरिंग को भी उहोंने देखा। निरीक्षण में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल,एसडीएम पीयूष तिवारी,जीएम आईटी वाय.श्रीनिवास और स्मार्ट सिटी की टीम उपस्थित थी।
जिले में शिक्षा और परिणाम का स्तर सुधारने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा किए जा रहे प्रयास के तहत मिशन 90 शुरू किया गया है। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आईटीएमएस प्रोजेक्ट के तहत टीम द्वारा एक एप तैयार किया गया है,जिसका नाम मिशन 90 रखा गया है। इस एप में जिले के सभी स्कूल, शिक्षक और छात्रों का डाटा अपलोड किया गया है,जिसके ज़रिए शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति एवं शैक्षणिक गतिविधियों का विश्लेषण किया जा रहा है। स्कूलों में होने वाले यूनिट टेस्ट, तिमाही, छमाही, प्री बोर्ड और अंतिम परीक्षा के परिणाम इसमें फीड किए जाएंगे,जिसके बाद विश्लेषण के आधार पर कमजोर और बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल, शिक्षक और छात्रों का डाटा उपलब्ध होने पर बेहतर करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इस सत्र से प्रारंभ किए गए इस एप में यूनिट टेस्ट के परिणाम फीड किए गए है। पिंगुआ ने इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए आने वाले समय के लिए इसे मील का पत्थर बताया।
एमडी अमित कुमार ने बताया कि इस कमांड सेंटर से शहर के सभी स्ट्रीट लाइटों की मॉनिटरिंग होगी। इसके लिए एप्लीकेशन तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में स्ट्रीट लाइट खराब या बंद होने पर रात में मॉनिटरिंग टीम नोट करती है फिर सुबह दूसरी टीम उसे ठीक करती है। एप के जरिए मॉनिटरिंग करने से उसमें फीड डाटा के आधार पर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का काम त्वरित गति से हो सकेगा।
प्रदेश के नौ और स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने नवंबर-दिसंबर माह में अस्पताल का किया था मूल्यांकन
रायपुर | केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने वाले राज्य के नौ स्वास्थ्य केन्द्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS – National Quality Assurance Standard) प्रमाण-पत्र प्रदान किया है। इनमें जांजगीर चांपा, सूरजपुर, महासमुंद, दुर्ग व बिलासपुर के स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों पर खरे उतरने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों को एनक्यूएएस प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र हासिल करने वाले इन सभी अस्पतालों के डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टॉफ को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का कार्य निरन्तर जारी है। उन्होंने भरोसा जताया कि ये अस्पताल आगे भी अपनी उत्कृष्टता बरकरार रखते हुए मरीजों की सेवा करेंगे और प्रदेश के दूसरे अस्पतालों के लिए नए प्रतिमान स्थापित करेंगे।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने इस साल नवम्बर में इन नौ स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता का परीक्षण किया था। टीम ने इस संबंध में मरीजों से भी फीडबैक लिया था। टीम के मूल्यांकन में सूरजपुर जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुंगड़ी को 86.65 प्रतिशत, उप स्वास्थ्य केन्द्र पाकनी को 86.43 प्रतिशत, पालदा को 84.11 प्रतिशत व जाजावल को 80.44 प्रतिशत, जांजगीर चांपा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलई को 88.22 प्रतिशत व आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र सुकुलपारा को 88.57 प्रतिशत, महासमुंद जिले के उपस्वास्थ्य केन्द्र सोनासिल्ली को 87.32 प्रतिशत, दुर्ग जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र कोड़िया को 82.50 प्रतिशत व बिलासपुर जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र लुफा को 83.83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान करने के पूर्व विशेषज्ञों की टीम द्वारा अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण किया जाता है। इनमें उपलब्ध सेवाएं, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल हैं। इन कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किए जाते हैं।
छत्तीसगढ़ में बनेगा फार्मास्यूटिकल एवं मेडिकल डिवाइसेस हब : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
खाद्य नियंत्रकों एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित हुए स्वास्थ्य मंत्री
रायपुर | स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को रायपुर के सिविल लाइन सर्किट हाउस में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक औषधि नियंत्रक, औषधि निरीक्षक एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रदेश के 100 औषधि नियामकों की उपस्थिति रही।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा देश के 30 लाख करोड़ के मेडिकल व्यापार का आधार आप सब हैं। उन्होंने औषधि निरीक्षको के कार्यो के संबंध में कहा कि आप लोगों के द्वारा दवा एवं मेडिकल डिवाइसेस की गुणवत्ता का निर्धारण सुनिश्चित किया जाता है और आपके कार्यों पर विश्वास कर पूरा देश मेडिकल प्रोडक्ट्स का उपयोग कर रहा हैं। इस परिस्थितियों में आपको अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए उस विश्वास को बनाये रखना है। श्री जायसवाल ने प्रशिक्षण की उपयोगिता तथा प्रशिक्षण के बाद उसके संवेदनशील क्रियान्वयन के महत्व को लेकर विस्तार से बात की। श्री जायसवाल ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यशाला छत्तीसगढ़ को फार्मास्यूटिकल एवं मेडिकल डिवाइस हब के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभायेगी।
इस मौके पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य एवं औषधि विभाग के नियंत्रक चंदन कुमार ने कहा कि औषधि एवं मेडिकल डिवाइसेस के व्यापार में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने भारत के संबंध में बात करते हुए कहा कि पूरे विश्व में ऐसा कोई देश नहीं है जहां पर भारतीय दवा अथवा मेडिकल डिवाइसेस की आपूर्ति नहीं की जाती। चंदन कुमार ने खाद्य नियंत्रको और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा कि आपके अच्छे कार्यों की वजह से ही लोगों को सुविधा मिल पाती है और उन्हें बेहतर मेडिकल संसाधन उपलब्ध हो पाते हैं।
प्रशिक्षण कार्यशाला में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के राज्य नियंत्रण प्राधिकारी बंसत कुमार कौशिक ने कार्यशाला में होने वाले प्रशिक्षण के विषय में प्रशिक्षण की रूपरेखा एवं विस्तृत तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई। प्रशिक्षण कार्यशाला का आरंभ बिहार राज्य के औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ. अमल कुमार के व्याख्यान से प्रारंभ हुआ जिसमें उनके द्वारा विस्तृत जानकारी के साथ ही अपने अनुभव को कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों के साथ साझा किया गया। कार्यशाला में हरियाणा के प्रबंधक-क्वालिटी एवं रेगुलेटरी एक्सपर्ट डॉ. श्रीकांत नामा द्वारा मेडिकल डिवाईस रूल्स 2017 के विषय में आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सावधानियों के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में ब्लड सेंटर (ब्लड बैंक) के उत्थान, प्रोत्साहन एवं सफल संचालन से संबंधित नियम के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।
असोगा की लड्डू वाली दीदी : मंजू अंगारे की सफलता की प्रेरक कहानी
रायपुर | दुर्ग जिले के छोटे से गांव असोगा की रहने वाली मंजू अंगारे आज पूरे पाटन विकासखंड में ‘लड्डू वाली दीदी‘ के नाम से मशहूर हैं। उनकी मेहनत और आत्मनिर्भरता की यह कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह साबित करती है कि दृढ़ संकल्प और सही मार्गदर्शन से कोई भी सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है।
असोगा गांव में 12 महिलाओं को साथ लेकर मां संतोषी महिला स्व-सहायता समूह का गठन किया गया, जिसमें मंजू दीदी एक सदस्य के रूप में जुड़ीं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से प्रेरणा लेकर उन्होंने लड्डू बनाने का काम शुरू किया। दीदी अपने हाथों से करी के लड्डू, मुर्रा लड्डू, तिल के लड्डू, मेवे के लड्डू और बेसन के लड्डू तैयार करती हैं।
समूह के माध्यम से मंजू दीदी ने बैंक से एक लाख रुपये का लोन लिया और अपने व्यवसाय की शुरुआत की। शुरुआत में वह अपने गांव की दुकानों और छोटे आयोजनों के लिए लड्डू बनाती थीं। उनकी मेहनत और गुणवत्ता के चलते धीरे-धीरे उनके लड्डुओं की मांग बढ़ने लगी। अब दीदी पाटन ब्लॉक के आसपास के सभी गांवों से भी ऑर्डर ले रही हैं।
मंजू दीदी अपने लड्डू व्यवसाय से हर महीने औसतन 15,000 से 20,000 रुपए कमा रही हैं। दीदी को ग्राम संगठन से 60,000 रुपए का सीआईएफ लोन भी मिला, जिसका उपयोग उन्होंने अपने काम को और विस्तार देने में किया। इसके अलावा, समूह को 15,000 रुपए की अनुदान राशि भी मिली, जिससे उनके काम को और मजबूती मिली।
आज मंजू दीदी को आसपास के गांवों से शादी, छट्ठी और अन्य कार्यक्रमों के लिए बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिलते हैं। दीदी की मेहनत और उनके उत्पाद की गुणवत्ता ने उन्हें एक ब्रांड बना दिया है। मंजू दीदी अपनी सफलता को गांव की अन्य महिलाओं के साथ साझा करती हैं। उनकी कहानी यह दिखाती है कि कैसे छोटे से गांव की एक साधारण महिला अपने हुनर और आत्मविश्वास के बल पर लखपति बन गई। ‘लड्डू वाली दीदी‘ के नाम से मशहूर मंजू अंगारे आज अपने गांव और आसपास के इलाकों में महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ के कण कण में बसी हुई है भगवान श्रीराम की स्मृतियां : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
मां नाथल दाई पर्यटन केंद्र के रूप में होगा विकसित
पर्वतदान (अन्न) एवं अश्वमेध यज्ञ महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
रायपुर | हमारी सरकार लगातार लोगों की सुख-समृद्धि के लिए काम कर रही है। 3100 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी से किसानों में समृद्धि आई है। महतारी वंदन योजना के माध्यम से हर महीने 70 लाख माताओं-बहनों को एक हजार रुपए प्रति महीने की किश्त हम दे रहे हैं। देश के प्रमुख तीर्थस्थलों की यात्रा के लिए हम लोग मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना आरंभ करने जा रहे हैं। इस योजना के माध्यम से भी यात्रियों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम टिमरलगा में आयोजित पर्वतदान (अन्न) एवं अश्वमेध यज्ञ महोत्सव को संबोधित करते हुए यह बात कही।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ग्राम टिमरलगा में पर्वतदान एवं अश्वमेध यज्ञ महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी बड़े धार्मिक आयोजन होते हैं, आसपास का पूरा क्षेत्र भक्ति के रंग में सराबोर हो जाता है। छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है। यह वो धरती है जहां भगवान श्रीराम ने अपने वनवास का अधिकतम समय बिताया। छत्तीसगढ़ की पावन धरती में शिवरीनारायण में माँ शबरी ने प्रभु श्रीराम को जूठे बेर खिलाये थे। हमारी छत्तीसगढ़ की भूमि बहुत पवित्र भूमि है। हमारे यहां वाल्मीकि जी का आश्रम तुरतुरिया में है।वाल्मीकि आश्रम ही वह भूमि है जहां लव और कुश ने अश्वमेध यज्ञ के घोड़े को पकड़ा था। छत्तीसगढ़ के कण कण में भगवान श्रीराम की स्मृतियां बसी हुई हैं। प्रभु श्रीराम की स्मृतियों को सहेजने के लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हम प्रदेश की पांच शक्तिपीठों को जोड़ने के लिए भी हम कार्य कर रहे हैं। हम लोगों ने त्रिवेणी संगम की नगरी राजिम में भी कुंभ मेले का पुनः आयोजन शुरू किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ग्राम टिमरलगा के माध्यमिक स्कूल का हाईस्कूल में उन्नयन, मां नाथल दाई को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने सौंदर्यीकरण, ग्राम टिमरलगा के उपस्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन की घोषणा की। इस अवसर पर रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, केरा बाई मनहर, शमशेर सिंह, पुष्पा देवी सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सैनिक स्कूलों में प्रवेश शुरू, छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में होगी पेन व पेपर मोड में परीक्षा
रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के सैनिक स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 जनवरी की शाम 5 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं। जबकि ऑनलाइन एग्जाम फीस 14 जनवरी रात 11.50 बजे तक स्वीकार की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम कक्षा छठवीं और नवमीं में एडमिशन दिए जाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से परीक्षा कब होगी इसकी तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। इस बार प्रवेश परीक्षा पेन-पेपर मोड पर होगी।
देश के 89 सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा हो रही है। 33 स्कूलों में कक्षा छठवीं और नवमीं में प्रवेश दिए जाएंगे। जबकि 39 स्कूलों में नए स्कूलों में कक्षा छठवीं में एडमिशन होंगे। इसी तरह 17 नए स्कूलों में कक्षा नवमीं मंे एडमिशन दिए जाएंगे। परीक्षा शुल्क सामान्य, ओबीसी के लिए 800 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 650 रुपए है। इस परीक्षा के लिए देश के 190 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE पर जारी की गई है।
राजधानी रायपुर समेत, प्रदेश के 6 जिलों बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर, कांकेर और रायगढ़ में इसके लिए एग्जाम सेंटर बनेंगे। यह प्रवेश परीक्षा पेन-पेपर मोड पर होगी। कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा कुल 300 अंकों के लिए होगी। इसमें लैंग्वेज, इंटेलिजेंस और जनरल नॉलेज से 25-25 प्रश्न यानी कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही जवाब के लिए दो अंक निर्धारित है। इस तरह से 150 अंक के सवाल इन तीनों टॉपिक्स से आएंगे। जबकि मैथ्स से 50 सवाल पूछे जाएंगे।
सद्भावना दिवस एवं स्वच्छता अभियान पर मंत्री टंकराम ने लगाई दौड़
रायपुर | भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है | इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जिले में सद्भावना दौड़ एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए | मंत्री टंकराम वर्मा सद्भावना दौड़ के साथ साफ-सफाई के प्रति जागरूकता लाने सफाई अभियान में हिस्सा लिया | इस अवसर पर अटलबिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की | कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी सहित प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में युवा व बच्चे शामिल हुए और शपथ भी लिया | इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दीं, वही राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने हरे कृष्ण, हरे राम का भजन गाया।
छत्तीसगढ़ को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान : मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में
नवा रायपुर अटल नगर में आधुनिक सुविधा युक्त मेडिसिटी बनाने का प्रस्ताव
200 एकड़ में विकसित की जाएगी मेडिसिटी, सेक्टर 37 में भूमि का चिन्हांकन
रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास को लेकर दृढ़संकल्पित हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रयास है कि नवा रायपुर अटल नगर में प्रदेश वासियों को एक ही स्थान पर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों। इसी कड़ी में नवा रायपुर अटल नगर को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं । इन्हीं में से एक प्रोजेक्ट है नवा रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मेडिसिटी की स्थापना करना।
इसके लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मार्गदर्शन में नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने अपनी तरफ से प्रयास करना शुरू कर दिया है।यह आधुनिकतम मेडिसिटी लगभग 200 एकड़ में विकसित की जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा नवा रायपुर के सेक्टर 37 में भूमि का चिन्हांकन किया गया है। इस प्रोजेक्ट में निजी निवेश की सहायता से लगभग 5,000 बिस्तर क्षमता की स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास किया जाना प्रस्तावित है। राज्य शासन द्वारा इस परिकल्पित मेडिसिटी प्रोजेक्ट को भविष्य में प्रधानमंत्री मेडिसिटी योजना से जोड़े जाने की योजना प्रस्तावित है।
मेडिसिटी की स्थापना के लिए हाल ही में केंद्र सरकार के उपक्रम इंफ्रांटेक सर्विसेस लिमिटेड के साथ नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने प्रारंभिक समन्वय बैठक की है । बैठक में मेडिसिटी परियोजना को साकार किये जाने हेतु महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई है। यह सर्व सुविधायुक्त मेडिसिटी न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि निकटवर्ती राज्यों के नागरिकों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगी।
उक्त मेडिसिटी में कई अग्रणी मल्टीस्पेसिलिटी अस्पताल, मेडिकल कालेज, छात्रावास, डायग्नोस्टिक्स सेंटर, धर्मशाला, होटल तथा वाणिज्यिक एकीकृत विकास करना प्रस्तावित है। इसके लिए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन हेतु भी राज्य सरकार द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। नवा रायपुर अटल नगर में एयरपोर्ट के निकट इस मेडिसिटी के विकास से छत्तीसगढ़ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।
कड़ाके की ठंड पड़ेगी : 27 दिसम्बर से प्रदेश में
रायपुर | उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंडी पड़ रही है। कई राज्य शीतलहर की चपेट में हैं। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक डिप्रेशन बन सकता है।
27 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर दस्तक दे सकता है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में शीतलहर की संभावना है। जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज भी बारिश की संभावना है। मुताबिक 24 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में भीषण शीतलहर चलेगी, इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड का भी प्रकोप रहेगा। छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से थोड़ी गर्मी महसूस हो रही है। प्रदेश में 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट हुई है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन जारी रहने के कारण हल्के और निम्न स्तर के बादल रह सकते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है, उसके बाद ठंड का दौर फिर से शुरू हो सकता है।
चार नगरीय निकायों में 14.34 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने
रायपुर | उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने आरंग में चार नगरीय निकायों में 14 करोड़ 34 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने आरंग नगर पालिका में तीन करोड़ दस लाख रुपए के 13, मंदिरहसौद नगर पालिका में 50 लाख 44 हजार रुपए के छह, चंदखुरी नगर पंचायत में दो करोड़ आठ लाख रुपए के सात और समोदा नगर पंचायत में 49 लाख 18 हजार रुपए के एक कार्य का लोकार्पण किया। उप मुख्यमंत्री साव ने आरंग नगर पालिका में दो करोड़ 74 लाख रुपए के 26, मंदिरहसौद नगर पालिका में दो करोड़ 55 लाख 47 हजार रुपए के 37, चंदखुरी नगर पंचायत में एक करोड़ 76 लाख रुपए के दस और समोदा नगर पंचायत में एक करोड़ 12 लाख रुपए के 15 कार्यों का भूमिपूजन भी किया। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आरंग के विधायक गुरु खुशवंत साहेब और लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल भी लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में मोदी की गारंटी और सुशासन लेकर आई है। आरंग क्षेत्र के साथ ही पूरे प्रदेश में आज विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास और किसानों के हित में राज्य शासन द्वारा किए जा रहे प्रमुख कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में आरंग विकासखंड के चार नगरीय निकायों चंदखुरी, समोदा, आरंग और मंदिरहसौद में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा कुल 174 करोड़ 72 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। क्षेत्र में विकास के ये कार्य आगे भी जारी रहेंगे।
नक्सलियों के लगाए स्पाइक होल के चपेट में आने से जवान घायल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए स्पाइक होल की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। यह घटना रविवार को हुई, जब सुरक्षा बलों की टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी। घायल जवान की हालत स्थिर है और इलाज जारी है।
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह नक्सली हमला बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुन्नूर में हुआ। घायल जवान की पहचान आशीष नाग के रूप में हुई है, जो दंतेवाड़ा DRG में तैनात हैं। अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर की संयुक्त टीम रविवार को सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इस दौरान नक्सलियों के लगाए गए स्पाइक होल की चपेट में आकर जवान घायल हो गया।
हर शासकीय वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स होना अनिवार्य : कलेक्टर
रायपुर। बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने साप्ताहिक टीएल बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने सीएम जनदर्शन, पीएम पोर्टल सहित लंबित सभी मामलों का निराकरण 25 दिसम्बर तक करने के निर्देश दिए। सुशासन सप्ताह का इस दिन समापन भी होगा। उन्होंने प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। मामलों में विलम्ब नहीं किया जाये। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि हर शासकीय वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स अनिवार्य रूप से होने चाहिए ताकि छोटी दुर्घटनाओं में मौके पर ही प्राथमिक इलाज हो सके।
रेड क्रास सोसायटी द्वारा सभी जरूरी दवाईयों से युक्त एक बॉक्स तैयार किया गया है। मात्र 1 हजार में 20 प्रकार की दवाईयां युक्त बॉक्स उपलब्ध है। उन्हांेने टीएल बैठक में कुछ अधिकारियों को बॉक्स भी वितरित किए। बैठक में लोक निर्माण विभाग के ईई ने बताया कि अधिकारियों के ठहरने के लिए कोनी में ट्रांजिट हॉस्टल पूर्ण हो चुका है। आवंटन के लिए तैयार है। कलेक्टर ने इच्छुक अधिकारियों से आवेदन करने के निर्देश दिए। इनमें अलग-अलग प्रकार के 44 कमरे हैं। बैठक में डीएफओ सत्यदेव शर्मा, निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री ने कायाकल्प राज्य स्तरीय पुरस्कारों का किया वितरण
रायपुर | प्रदेश में तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मेडिकल कॉलेज रायपुर में रविवार को कायाकल्प राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। जशपुर जिले से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला को मिला। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जात्रा को प्रशस्ति पत्र और 15 लाख का चेक प्रदान किया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य में अच्छे कार्य के लिए पत्थलगांव विकास के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पाकरगांव की सी एच वो संदीपा सिंगार को संस्था गत प्रसव कार्य में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया। कलेक्टर रोहित व्यास ने स्वास्थ्य विभाग के टीम को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम में स्वास्थ्य योद्धाओं, टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया और चिकित्सकीय संवर्ग के नवनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जब प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ होगा तभी हम विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ हो रही हैं। उन्होंने प्रदेश में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अब तक 11 लाख से अधिक लोगों के स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य अमले को बधाई दी। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि परिवेश की स्वच्छता के साथ ही अस्पताल की स्वच्छता भी बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब स्वच्छ भारत का संकल्प लिया था, उसमें अस्पताल की स्वच्छता को भी प्राथमिकता दी गई। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सांसद रहने के रहने के दौरान मेरे दिल्ली स्थित निवास में इलाज के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता था। एम्स में इलाज के लिए आने वाले मरीज और उनके परिजन मेरे आवास में ही रुकते थे। तब मेरे घर की व्यवस्था देख श्रद्धेय स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव ने कहा था कि तुमने तो अपने घर को मिनी एम्स बना रखा है। श्रद्धेय अटल जी के कार्यकाल के दौरान रायपुर एम्स की जब स्वीकृति मिली तो वास्तव में छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों के लाखों लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का रास्ता खुल गया।
छत्तीसगढ़ में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बढिय़ा हुआ है इसका असर मेडिकल टूरिज्म के रूप में दिख रहा है। छत्तीसगढ़ में भी सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल्स में पड़ोसी राज्यों से भी मरीज आते हैं। हम लगातार छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य अधोसंरचना को बेहतर करने काम कर रहे हैं। आंबेडकर हास्पिटल में हम 700 बिस्तर अस्पताल भवन तैयार कर रहे हैं। इसके बाद यहां की क्षमता दो हजार मरीजों की हो जाएगी।छत्तीसगढ़ में मेडिकल कालेजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। हाल ही में हमने चार मेडिकल कालेजों के भवन निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। हमारे हिंदी मीडियम के और ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों को मेडिकल शिक्षा में किसी तरह की दिक्कत न आये, इसके लिए हम हिंदी माध्यम में मेडिकल की शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं। मेडिकल कालेजों में पीजी की सीटें भी बढ़ाई गई हैं।
स्वामी नारायण गुरुकुल विद्यालय भवन का उद्घाटन : राज्यपाल ने किया
प्राचीनकाल से भारत देश में गुरुकुल की गौरवशाली परंपरा रही है – राज्यपाल डेका
रायपुर | राज्यपाल रमेन डेका ने रविवार को सूर्या विहार भिलाई में स्वामी नारायण गुरुकुल विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक रिकेश सेन, स्वामी महंत सुफलक दास, मनीष गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल डेका ने कहा कि गुरूकुल भवन केवल एक भौतिक संरचना का अनावरण नहीं है बल्कि यह शिक्षा, संस्कृति और नैतिकता के प्रकाश स्तंभ की स्थापना है। राज्यपाल ने कहा कि स्वामीनारायण गुरूकुल गत 75 वर्षों से शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। भारत के 60 से अधिक गुरूकुलों के माध्यम से 40 हजार से अधिक विद्यार्थियों को शिक्षित करना और उन्होंने नैतिक मूल्यों की शिक्षा देना, दोनों एक असाधारण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह गुरूकुल परंपरा जिसे हमारे ऋषि मुनियों ने आरंभ किया था, आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक है।
राज्यपाल डेका ने कहा कि प्राचीनकाल से ही हमारे देश में गुरूकुल की गौरवशाली परंपरा रही है। गुरूकुल के संस्थापक संतो और आचार्याे का दृष्टिकोण था कि शिक्षा केवल जानकारी देने का माध्यम नहीं है बल्कि यह मानव जीवन को संपूर्णता प्रदान करने का मार्ग है। उनका यह दृष्टिकोण आज के समय में भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा न केवल व्यक्तिगत विकास का साधन है बल्कि यह समाज और राष्ट्र के निर्माण का भी आधार है। मुझे यह देख कर प्रसन्नता हो रहा है कि स्वामी नारायण गुरूकुल इस विचारधारा के साथ विद्यार्थियों को शिक्षित कर रहा है।
राज्यपाल डेका ने कहा कि आधुनिक युग में नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है। ऐसे समय में स्वामी नारायण गुरूकुल जैसा संस्थान, समाज में नैतिक संस्कारो को फिर से जीवित करने का कार्य कर रहा है। यहां विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान नहीं दिया जाता है बल्कि उन्हें जीवन जीने की कला सिखाई जाती है। ज्ञान, आध्यात्मिकता और नैतिकता का समन्वय किसी भी व्यक्ति को समाज का आदर्श नागरिक बनाते हैं।
राज्यापाल डेका ने गुरूकुल परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भिलाई में इसकी स्थापना की और यहां के विद्यार्थियों के भविष्य को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यहां अध्ययनरत् विद्यार्थियों से कहा कि वे यहां दी जाने वाली शिक्षा और संस्कारों का पूरी लगन से पालन करें और इसे अपने जीवन का आधार बनाएं। आज इस विद्यालय भवन का उद्घाटन, विद्यार्थियों के लिए नई उम्मीदों और सपनों का आरंभ है। यहां से निकलने वाले विद्यार्थी न केवल अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ बनेंगे बल्कि समाज में नैतिकता और सदाचार का प्रचार भी करेंगे, ऐसी हम सबकी आकांक्षा है। राज्यपाल श्री डेका ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और गुरूजनों को विद्यालय भवन के लिए शुभकामनाएं दी। गुरूकुल के संचालक रघुनाथ ने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गुरूकुल के आचार्यगण, विद्यार्थी और उनके अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।