छत्तीसगढ़
लाखों का नकली पनीर जब्त, मिल्क पावडर, पाम ऑयल से बनाया जा रहा था, खोवा-कलाकंद
रायपुर। खाद्य विभाग की टीम ने 14.63 लाख की नकली पनीर जब्त की है। यह पनीर मिल्क पावडर व पाम ऑयल से बनाया जा रहा था। आम लोगों को स्वच्छ, सुरक्षित व पोषण युक्त खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निर्देश में विभाग लगातार छापेमारी कर रही है। विभाग द्वारा नागरिकों को गुणवत्तायुक्त खाद्य समाग्री उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
रायपुर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया इसी क्रम में मेसर्स गोपी डेयरी एण्ड स्विट्स बोरिया खूर्द से अस्वस्थकर दशा में निर्माण व भण्डारीत पाये जाने पर 200 किलो मिठाई, मौके पर नष्ट किया गया एवं खोवा कलाकंद, कृष्णा बर्फी के 900 किलो को जब्त किया गया जिसका मूल्य 1,75,000 (एक लाख पचहत्तर हजार रूपये) रूपये है।
विभाग द्वारा मिलावटी पनीर मे निगरानी व जांच की मुहिम चलाकर, विक्रेताओ पर सख्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न प्रतिष्ठा, एस.जे. डेयरी निमोरा से कुल 4450 कि.ग्रा. पनीर, फर्म काशी एग्रो फूड बिरगांव से कुल 500 कि.ग्रा. एनालॉग कॉटेज, फर्म विवान फूड मलसाय तलाब प्रोफेसर कॉलोनी से कुल 500 कि.ग्रा. पनीर, जिन सबका कुल अनुमानित मूल्य 14,63,500 (चौदह लाख तिरसठ हजार पांच सौ रूपये) रूपये हैं, जब्त किया गया एवं सभी का विधिक नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजा गया। रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम 2011 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।
दुर्ग संभाग में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत जिला दुर्ग से विभिन्न खाद्य पदार्थ के कुल-17 विधिक नमूना, जिला राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से कुल 11 विधिक नमूना, जिला बेमेतरा से कुल 16 विधिक नमूना एवं जिला बालोद से कुल 18 विधिक, जिला कवर्धा से कुल 8 विधिक नमूना लेकर जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है, जांच रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
संभाग के विभिन्न जिलों में विभिन्न खाद्य पदार्थों का सतत् निगरानी व निरीक्षण किया गया विशेषकर फूटा चना में अधिकांशतः मिलाये जाने वाले अखाद्य रंग एवं मिलावटी पनीर पर सख्त कार्रवाई करते हुए रौनक इंटरप्राइजेस पनीका राजनांदगांव में स्किम मिल्क पावडर व पाम ऑयल से बनाये जा रहे 460 किलो पनीर मौके पर नष्ट कराया गया। विशाल मेगा मार्ट राजनांदगांव में एक्सपायरी प्रोडक्ट पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
कोरबा में भाजपा नेता की हत्या... कार सवार 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दिनदहाड़े अज्ञात कार सवार बदमाशों ने कटघोरा जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष व बीजेपी नेता अक्षय गर्ग की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी भी मौके के लिए रवाना हुए है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक हत्या की ये वारदात जटगा पुलिस चौकी क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि कटघोरा जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा नेता अक्षय गर्ग पर सुबह अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। उनका ग्राम केसलपुर में सड़क निर्माण का ठेका कार्य चल रहा था। सुबह के वक्त वह ग्राम केसलपुर निर्माण स्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।
तभी कार सवार तीन लोगों ने अक्षय गर्ग का रास्ता रोककर उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के बाद फरार हो गए। आनन फानन में अक्षय को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बताया जा रहा है कि यहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी से जब इस घटना की जानकारी चाही गयी, तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी घटना की जानकारी मिली है। वे खुद घटनास्थल के लिए रवाना हुए है। हमलावर कौन थे? किस हथियार से हमला किया गया? ये अभी जांच का विषय है। वहीं इस हत्याकांड के पीछे व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा होने की भी बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने इस घटना के बाद क्षेत्र में नाकेबंदी कर भाजपा नेता की हत्या करने वाले फरार कार सवार तीन लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
2026 ‘महतारी गौरव वर्ष घोषित... मातृशक्ति के सम्मान और सशक्तिकरण को समर्पित
रायपुर। राज्य की भाजपा सरकार ने अपना पहला वर्ष ‘विश्वास वर्ष’ के रूप में समर्पित किया था, जिसमें शासन और जनता के बीच विश्वास की पुनर्स्थापना का लक्ष्य सफलतापूर्वक प्राप्त हुआ। दूसरा वर्ष भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मनाया गया। माताओं और बहनों के स्नेह, विश्वास और समर्थन से ही सरकार को जनसेवा की ऊर्जा प्राप्त होती है। इसी भाव से प्रेरित होकर राज्य सरकार ने आगामी वर्ष को ‘महतारी गौरव वर्ष’ के रूप में घोषित किया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ‘महतारी गौरव वर्ष’ के दौरान राज्य की सभी प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों का केंद्रबिंदु माताएँ और बहनें होंगी। यह वर्ष न केवल मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक होगा, बल्कि उनके सशक्तिकरण, सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सामाजिक गरिमा को नई ऊँचाई देने का संकल्प भी सिद्ध होगा।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महतारी गौरव वर्ष के माध्यम से छत्तीसगढ़ में मातृशक्ति के नेतृत्व, सहभागिता और सम्मान का एक नया अध्याय लिखा जाएगा, जो विकसित और समरस छत्तीसगढ़ की मजबूत नींव बनेगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के जांजगीर में ‘जनादेश परब’ के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक जनसभा में उमड़े जनसमर्थन के लिए प्रदेशवासियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने जनसभा में उपस्थित केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रेरणास्पद उद्बोधन ने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मार्गदर्शक विचार छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के संकल्प को और अधिक दृढ़ बनाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विशाल सहभागिता लोकतंत्र में जनता के अटूट विश्वास और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की स्वीकृति का सशक्त प्रमाण है।
जवानों ने नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को किया ध्वस्त, 8 सिंगल शॉट राइफल सहित भारी मात्रा में डंप सामग्री बरामद
गुरुकुल कालेज में “एआई एंड इट्स यूज़ इन कॉमर्स” विषय पर सेमिनार
रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी, रायपुर के वाणिज्य परिषद एवं द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (ICAI) के संयुक्त तत्वावधान में “एआई एंड इट्स यूज़ इन कॉमर्स” विषय पर एक ज्ञानवर्धक सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्देश्य वाणिज्य एवं लेखांकन के क्षेत्र में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती भूमिका, उसके व्यावहारिक उपयोग तथा भविष्य की संभावनाओं से छात्राओं को अवगत कराना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में CA रुचि तलरेजा उपस्थित रहीं।
रुचि ने अपने उद्बोधन में बताया कि किस प्रकार एआई आज अकाउंटिंग, ऑडिट, टैक्सेशन, डेटा एनालिटिक्स, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग और निर्णय-निर्माण प्रक्रियाओं को अधिक सटीक, तेज़ और पारदर्शी बना रहा है। उन्होंने छात्राओं को तकनीकी कौशल के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और सतत सीखने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
कार्यक्रम की विशेष अतिथि डॉ. संध्या गुप्ता, प्राचार्य, गुरुकुल महिला महाविद्यालय ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि बदलते डिजिटल युग में एआई की समझ वाणिज्य की छात्राओं के लिए अत्यंत आवश्यक है। ऐसे शैक्षणिक आयोजन छात्राओं को उद्योग-उन्मुख बनाने के साथ उनके करियर को नई दिशा प्रदान करते हैं।
सेमिनार में CA ऋषिकेश यादव (CICASA अध्यक्ष), आर्यन जायसवाल (वाइस चेयरमैन) एवं CA संस्कार अग्रवाल (ट्रेज़रर) की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने CICASA की गतिविधियों, प्रोफेशनल अवसरों तथा चार्टर्ड अकाउंटेंसी क्षेत्र में एआई की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और छात्राओं को प्रोफेशनल करियर हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन पारुल अग्रवाल द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश अग्रवाल, विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग ने प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी अतिथियों, आयोजकों, प्राध्यापकों एवं छात्राओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सेमिनार में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ कविता सिलवाल, मान्य शर्मा, राहुल गोप, सरिता वर्मा एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। संपूर्ण कार्यक्रम ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायी रहा।
एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन और भूमिपूजन
रायपुर। परियोजना प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को गति देते हुए, राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन–एनटीपीसी) सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी–सीएसआर) के अंतर्गत लगभग ₹6.25 करोड़ की लागत से किए जा रहे विकास कार्यों का उद्घाटन एवं भूमिपूजन कार्यक्रम ग्राम पंचायत कर्रा में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्ण हो चुके ₹4.53 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया, जबकि लगभग ₹1.72 करोड़ की लागत से प्रस्तावित नए विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ। उद्घाटन एवं भूमिपूजन माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार तथा सांसद, बिलासपुर, तोखन साहू द्वारा किया गया।
इस अवसर पर माननीय विधायक, मस्तूरी, दिलीप लहरिया; अध्यक्ष, जिला पंचायत, बिलासपुर, राजेश सूर्यवंशी; मस्तूरी के पूर्व विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी; तथा परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सीपत, विजय कृष्ण पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
एनटीपीसी सीपत के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजना प्रभावित ग्राम पंचायतों—कर्रा, सीपत, गतौरा, रलिया, जांजी, देवरी, कौड़िया, रांक एवं दर्राभाटा—में कुल 12 विकास कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं, जिनका इस अवसर पर उद्घाटन किया गया। इसके अतिरिक्त चार नए विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया। इन कार्यों में आधारभूत संरचना का विकास, तालाबों का पुनरुद्धार तथा शिक्षा से संबंधित सुविधाओं का विस्तार शामिल है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में एनटीपीसी सीपत द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सीएसआर के माध्यम से क्षेत्रीय विकास को सशक्त आधार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित एनटीपीसी सीपत देश के विभिन्न राज्यों को विद्युत आपूर्ति कर रही है तथा निर्माणाधीन 800 मेगावाट की परियोजना पूर्ण होने के पश्चात इसकी भूमिका राष्ट्रीय विकास में और अधिक सुदृढ़ होगी। उन्होंने औद्योगिक विकास, शिक्षा और आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण को समावेशी एवं सतत विकास का आधार बताया।
माननीय विधायक दिलीप लहरिया ने अपने संबोधन में परियोजना प्रभावित गांवों में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण में एनटीपीसी सीपत की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही देश के विकास का मार्ग प्रशस्त करता है और एनटीपीसी सीपत इस दिशा में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि सीएसआर के अंतर्गत किए जा रहे कार्य ग्रामीण विकास के लिए मील का पत्थर सिद्ध हो रहे हैं, जिससे न केवल सुविधाओं का विस्तार होगा बल्कि स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार आएगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी तथा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती देवी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए एनटीपीसी सीपत के सामाजिक विकास कार्यों की सराहना की और कौशल विकास तथा सामाजिक सशक्तिकरण से जुड़े प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक विजय कृष्ण पाण्डेय ने एनटीपीसी सीपत द्वारा संचालित सीएसआर गतिविधियों की जानकारी साझा करते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
बटालियन कैंप में मर्डर, CAF जवान को साथी ने मारी गोली
रायपुर। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के खैरागढ़-लांजी मार्ग पर स्थित बटालियन कैंप में तैनात एक CAF जवान को उसी कैंप के दूसरे जवान ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है।
मृतक जवान की पहचान सोनवीर जाट के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का निवासी था। जानकारी के अनुसार वह 17वीं सीएफ बटालियन में पदस्थ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए खैरागढ़ सिविल अस्पताल भेजा गया।
सूत्रों के मुताबिक गोली चलाने वाला जवान भी उसी कैंप में तैनात था और मृतक का दोस्त बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मौसम विभाग का अलर्ट, दो दिन बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का असर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है, जिससे दृश्यता कम रहने और लोगों को परेशानी हो सकती है। उत्तरी छत्तीसगढ़ तथा सरगुजा संभाग में सुबह के समय दृश्यता प्रभावित रहने के आसार हैं। साथ ही तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड से हल्की राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक सरगुजा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों तथा बिलासपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना है। अगले तीन दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी हो सकती है। मध्य और दक्षिणी इलाकों में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इसके बाद आगामी दो दिनों में हल्की बढ़ोतरी के आसार हैं।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में हल्के उतार-चढ़ाव के साथ न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
23 दिसंबर को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर जिलों में एक-दो पॉकेट में घना कोहरा तथा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मुंगेली जिलों में एक-दो पॉकेट में मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। 24 दिसंबर तक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर जिलों में एक-दो पॉकेट में घना कोहरा बना रह सकता है।
नक्सल ऑपरेशन के दौरान अचानक चली सर्विस राइफल, सिर पर गोली लगने से DRG के जवान की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में DRG के एक जवान की सर्विस राइफल से अचानक फायरिंग हुई और गोली सिर पर जा लगी। इस घटना में जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना रविवार यानि आज सुबह की है। मामला छोटे डोंगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, 20 दिसंबर को नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। आज 21 दिसंबर की सुबह जवान ऑपरेशन से कड़ेनार कैंप पहुंचे थे। जहां DRG जवान बलदेव सिंह हुर्रा की सर्विस राइफल से अचानक फायरिंग हुई थी।
जवान के सिर पर गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद साथियों ने उसे धौड़ाई के अस्पताल लाया। इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई है। जवान के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है। जिसके बाद पार्थिव शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। इस घटना की पुष्टि नारायणपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की है। पूरी जानकारी अलग से दी जाएगी।
मैनपाट में न्यूनतम-तापमान 2 डिग्री पहुंचा, कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक
रायपुर। प्रदेश के उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में 5 दिनों की राहत के बाद शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड की वापस आ गई है। सरगुजा के मैनपाट में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया है। मैनपाट समेत अन्य पाट इलाके में शनिवार सुबह से कोहरा पाला छाया हुआ है। सरगुजा में शीतलहर के कारण पाट से लेकर मैदानी इलाकों तक कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मौसम में बदलाव और हल्के बादल छाए रहने के कारण पिछले पांच दिनों से न्यूनतम तापमान 5 से 6.5 डिग्री तक रहा।
शीतलहर के कारण सरगुजा के पाट इलाके में शनिवार सुबह पाला का असर दिखा। मैनपाट और सोनहत पाट में न्यूनतम तापमान गिरकर 2 डिग्री तक पहुंच गया है। तेज हवाओं के बाद भी पाट क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड शुरु हो गई है। मैदानी इलाकों में भी न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया है। बादल छाए रहने और शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है। अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया है।
मौसम में नमी बढ़ने और न्यूनतम तापमान में कमी के कारण सरगुजा में गुरुवार रात से कोहरा छाने लगा। शुक्रवार सुबह 10 बजे के बाद भी सड़कों पर कोहरा दिखा। कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर ही रह गई। नमी के कारण लगातार धुंध दिखाई दे रही है। मौसम विभाग के अनुसार आद्रता सुबह 97 प्रतिशत तक दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान में गिरावट अनुमानित है। इसके कारण घना कोहरा दिख सकता है।
उत्तर छत्तीसगढ़ में उत्तरी शीतलहर के कारण सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान है। मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने कहा कि, शीतलहरों का असर दिखेगा और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे गिरने का अनुमान है। मौसम में नमी के कारण कोहरा छा रहा है। आगामी दिनों में भी घने कोहरे का असर दिख सकता है।
आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में फैली दहशत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुणे–हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस (12129) के एक जनरल कोच में बुधवार शाम आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी। यह घटना रायगढ़ स्टेशन से पहले भूपदेवपुर–किरोड़ीमल नगर सेक्शन में हुई। इंजन से तीसरे जनरल कोच से अचानक धुआं उठता देख यात्रियों में दहशत फैल गई। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए यात्रियों ने आनन-फानन में चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।
पोल संख्या 599/21 के पास हुई इस घटना की जानकारी सबसे पहले ट्रेन में तैनात टीटीई चंचल कुमार ने कंट्रोल रूम को दी। सूचना में बताया गया कि इंजन से तीसरे जनरल कोच में आग लगने से तेज धुआं निकल रहा है। चेन पुलिंग के बाद कोच में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। एसीपी किए जाने के बाद ट्रेन को शाम 7:41 बजे नियंत्रित किया गया।
घटना के तुरंत बाद ट्रेन में मौजूद एसी मैकेनिक, गार्ड और लोको पायलट ने अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में कोच के भीतर रखे कागज में आग लगने की पुष्टि हुई है। जांच में किसी भी तरह का विद्युत शॉर्ट सर्किट नहीं पाया गया। स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को रात 8:23 बजे रवाना किया गया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि किसी यात्री द्वारा जलती बीड़ी या सिगरेट फेंके जाने से कागज में आग लगी होगी, जिससे धुआं फैल गया। मामले में यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन कार्रवाई के भय से कोई भी सामने नहीं आया।
BSF जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, सुरक्षाकर्मियों में मचा हड़कंप
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां नक्सल मोर्चे पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है। जवान सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत होरादी कैंप में पदस्थ था। नारायणपुर एसपी रॉबिंसन गुड़िया ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, इस मामले में जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मृतक जवान का नाम सचिन कुमार है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी था। वह नक्सल मोर्चे पर नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत होरादी BSF कैंप में पदस्थ था। बीएसएफ जवान ने सुसाइड क्यों किया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में BSF के साथी जवानों से पूछताछ में जुटी हुई है। जवान के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
लाल बत्ती और सायरन लगाकर नशे में स्कॉर्पियो चलाना पड़ा भारी
रायपुर। राजधानी रायपुर की यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाल-नीली बत्ती और सायरन लगाकर शराब के नशे में वाहन चला रहे युवक को पकड़ा है। मामला सोशल मीडिया के जरिए संज्ञान में आया था, जिसके बाद यातायात पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन की तलाश शुरू की।
चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी-04-एनजे-9007 को रोका गया, जिसमें अनधिकृत रूप से लाल-नीली बत्ती और सायरन/हूटर लगा पाया गया। वाहन चालक आशीष यादव शराब के नशे में था। एल्कोमीटर जांच में उसके शरीर में 128 एमजी प्रति 100 एमएल शराब की मात्रा पाई गई।
पुलिस पूछताछ में वाहन के मालिक डिलेश्वर पटेल निवासी वीआईपी स्टेट, अशोका नगर रायपुर बताए गए। वाहन मालिक ने बताया कि स्कॉर्पियो पूर्व में पुलिस विभाग बिलासपुर में अधिग्रहण पर थी और मरम्मत के लिए रायपुर लाई गई थी। रविवार रात चालक ने घर जाने के लिए वाहन मांगा था, जिसे उसने दे दिया।
यातायात पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 108, 185 और 119(3) के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन जप्त कर लिया और प्रकरण न्यायालय में पेश किया है। इन धाराओं में करीब 20 हजार 500 रुपये के अर्थदंड का प्रावधान है। जप्त वाहन न्यायालय के आदेश के बाद ही छोड़ा जाएगा।
आत्मसमर्पित माओवादियों को मिला सम्मानजनक नया जीवन... 75 को मिला 5G स्मार्टफोन, 25 को मेसन किट
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन की संवेदनशील और दूरदर्शी नक्सल पुनर्वास नीति ज़मीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव का सशक्त उदाहरण बन रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्पष्ट निर्देशों एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में सुकमा जिले के नक्सल पुनर्वास केंद्र में आत्मसमर्पित माओवादियों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। 75 आत्मसमर्पित नक्सलियों को अत्याधुनिक 5G स्मार्टफोन तथा 25 युवाओं को रोजगारोन्मुख मेसन (राजमिस्त्री) किट वितरित की गई। यह कार्यक्रम कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव एवं पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान 75 पुनर्वासित युवाओं को सैमसंग गैलेक्सी M06 5G स्मार्टफोन प्रदान किए गए, जिनमें 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा तथा 5000 mAh फास्ट-चार्जिंग बैटरी जैसी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इन स्मार्टफोनों के माध्यम से युवा अब डिजिटल शिक्षा, कौशल विकास कार्यक्रमों, सरकारी योजनाओं तथा देश-दुनिया की जानकारी से सहजता से जुड़ सकेंगे।
इसके साथ ही 25 पुनर्वासित युवाओं को मेसन किट प्रदान कर निर्माण क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया गया। यह पहल प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण सहित अन्य विकास कार्यों के लिए कुशल श्रमशक्ति तैयार करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
जिला प्रशासन ने बताया कि नक्सल पुनर्वास को केवल आर्थिक सहायता तक सीमित न रखते हुए इसे आत्मनिर्भरता, सम्मान और सामाजिक समावेशन से जोड़ा जा रहा है। 5G स्मार्टफोन के माध्यम से पुनर्वासित युवा अब ऑनलाइन प्रशिक्षण, आधुनिक कृषि तकनीकों, छोटे व्यवसायों और स्वरोजगार के नए अवसरों को समझने और अपनाने में सक्षम होंगे।आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी लोगों स्वरोजगार के नए अवसरों उपलब्ध कराने सरकार संकल्पित है l
संभागायुक्त महादेव कावरे ने राजिम कुंभ कल्प 2026 की तैयारियों को लेकर ली समीक्षा बैठक
रायपुर। राजिम कुंभ कल्प 2026 के सुव्यवस्थित एवं भव्य आयोजन के संबंध में बुधवार को राजिम स्थित सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने की। बैठक में कलेक्टर गरियाबंद बीएस उइके सहित रायपुर, धमतरी एवं गरियाबंद जिलों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजिम कुंभ कल्प मेला श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
संभागायुक्त कावरे ने निर्देशित किया कि मेला स्थल में श्रद्धालुओं के लिए समस्त आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। इसके अंतर्गत मुख्य मंच, विभागीय स्टॉल, दुकानें, मीना बाजार, फूड जोन, हेलीपैड एवं वृहद पार्किंग व्यवस्था विकसित की जाएगी। संभागायुक्त ने रायपुर, धमतरी एवं गरियाबंद जिलों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सभी तैयारियां निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री उइके ने भी संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का तत्परता से निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में वनमंडलाधिकारी शशिगानंदन के., सीईओ जिला पंचायत प्रखर चंद्राकर, अपर कलेक्टर पवन प्रेमी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर, उप संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व प्रतापचंद पारख, एसडीएम राजिम विशाल महाराणा, जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएचई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। संभागायुक्त श्री कावरे ने निर्देश दिए कि गंगा आरती स्थल से मेला स्थल तक नदी किनारे कनेक्टिंग रोड, सजावट एवं लाईटिंग, शौचालय, हाईमास्ट लाईट, कंट्रोल रूम, पेयजल हेतु पाइपलाइन, बस स्टैंड से नवीन मेला स्थल तक श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए बस व्यवस्था, एम्बुलेंस एवं स्वास्थ्य सुविधाएं, दाल-भात केंद्र, दुकानों एवं फूड जोन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
साथ ही वन विभाग को बांस-बल्ली, जलाऊ लकड़ी एवं साधुओं के लिए कुटिया निर्माण हेतु घास की व्यवस्था, पुलिस विभाग को सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था तथा नगरीय निकायों को साफ-सफाई, कचरा निष्पादन एवं डस्टबिन की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए गए। मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों में रंग-रोगन एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। बैठक के पश्चात संभागायुक्त महादेव कावरे एवं कलेक्टर बी.एस. उइके ने अधिकारियों के साथ नवीन मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच व्यवस्था, वीआईपी एवं सामान्य पार्किंग, मीना बाजार, फूड जोन, कंट्रोल रूम, आम नागरिकों की आवाजाही, हेलीपैड स्थल, राजीव लोचन मंदिर, संत समागम एवं गंगा आरती स्थल से नए मेला स्थल तक नदी किनारे चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
तेज रफ्तार रेत से भरी ट्रैक्टर पलटी, चालक की मौके पर मौत
सौम्या चौरसिया को ED ने किया गिरफ्तार, कल कोर्ट में किया जाएगा पेश
कोर्ट ने कहा था कि जिस जगह पर रहेंगे उनका एड्रेस संबंधित थाने को देना होगा। सभी आरोपी लगभग 2 साल से जेल में बंद थे। सौम्या चौरसिया दिसंबर 2022 में गिरफ्तार हुई थी। जानकारी के मुताबिक जमानत पर रिहा होने के बाद सौम्या बेंगलुरु में रह रही थी।