छत्तीसगढ़
“परीक्षा पे चर्चा” में छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास, उत्कृष्ट प्रदर्शन से हासिल किया पहला स्थान
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा” में छत्तीसगढ़ ने पूरे देश में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को प्रधानमंत्री से संवाद करने और परीक्षा से जुड़ी समस्याओं पर सवाल पूछने का अवसर मिलता है।
देशभर में सभी राज्यों को उनके छात्र संख्या के आधार पर पंजीयन का लक्ष्य दिया गया था। छत्तीसगढ़ ने न केवल इस लक्ष्य को हासिल किया, बल्कि उसे लगभग दोगुना कर दिया। राज्य को 10 लाख 25 हजार पंजीयन का लक्ष्य मिला था, लेकिन 20 लाख 28 हजार पंजीयन कराए गए, जो 197.86% की उपलब्धि है।
जहां छत्तीसगढ़ ने यह उपलब्धि हासिल की, वहीं यूपी, मध्यप्रदेश, गुजरात जैसे बड़े राज्य अपने निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके। भाजपा शासित कई बड़े राज्यों-हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश—ने अपने लक्ष्य को पूरा करने में निराशाजनक प्रदर्शन किया। ओडिशा और गुजरात क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
नारायणपुर में IED ब्लास्ट, बीएसएफ के 2 जवान घायल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में एक बार फिर सुरक्षा बलों की रोड-ओपनिंग पार्टी पर IED विस्फोट कर दिया। जिससे बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। नारायणपुर में इस नक्सली घटना की पुष्टि नारायणपुर जिले के एसपी प्रभात कुमार ने की है।
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह बीएसएफ की रोड ओपनिंग पार्टी सर्चिंग अभियान के लिए गारपा गांव में लगाए कैंप से निकली हुई थी। जवान कैंप से कुछ दूरी पर गांव के आसपास पहुंचे हुए थे तभी सर्चिंग कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में 2 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को कैंप पहुंचाया गया है, जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।
किरणसिंह देव बने रहेंगे छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने आगामी चुनावों को देखते हुए पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाए रखने का निर्णय लिया है। रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि किरणसिंह देव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संगठनात्मक नीतियों और आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा की गई। किरणसिंह देव ने अपने चयन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह संगठन को मजबूत करने और राज्य में पार्टी की स्थिति को और सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे।
घर में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा.... पुलिस ने दी दबिश... 4 को किया गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक बड़े सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने शहर में क्रिकेट मैचों में ऑनलाइन सट्टा खेलवाने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने यह कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र के सरगुजा साइकल स्टोर के सामने स्थित एक घर में की, जहां आरोपियों ने ऑफिस बना रखा था, और वहां से वह क्रिकेट मैचों पर सट्टा खेलवा रहे थे।
बतादें, कि कोतवाली थाना प्रभारी को सरगुजा साइकल स्टोर के पास सुधीर गुप्ता नामक व्यक्ति द्वारा अपने घर के कमरे में ऑफिस बनाकर सट्टा खिलवाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह के नेतृत्व में थाना कोतवाली और साइबर सेल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड किया। जहां एक घर में तीन युवकों राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की, श्रीकांत अग्रवाल और राहुल कुमार सोनी को संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे क्रिकेट मैचों पर रुपये पैसे का दांव लगाकर ऑनलाइन सट्टा खेल रहे थे। आरोपियों ने बताया कि वे सुधीर गुप्ता के साथ मिलकर सट्टा खेलवाते थे और ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म में जीत-हार का हिसाब रखते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 73 मोबाइल, 234 एटीएम कार्ड, 78 चेकबुक, 81 पासबुक, 77 सिम कार्ड, और अन्य फर्जी दस्तावेज़ बरामद किए हैं। जब्त की गई अन्य वस्तुओं में 8 बार कोड स्कैनर, 13 आधार कार्ड की छायाप्रति, 4 पैन कार्ड की छायाप्रति, 7 जमा पावती और 22 सट्टा पट्टी रजिस्टर शामिल हैं। इसके अलावा, कमरे से एक नग एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स, वाई-फाई सेट, प्लास्टिक फर्नीचर और 154,100 रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं। जब्त कुल सामाग्री की कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी
1. राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की आत्मज प्रयाग राज अग्रवाल, उम्र 27 वर्ष, बिलासपुर चौक के पास, थाना मणीपुर, जिला सरगुजा,
2. श्रीकांत अग्रवाल आत्मज स्व. बाबुलाल अग्रवाल, उम्र 46 साल, महामाया रोड, सुदामा होटल के पास, थाना कोतवाली, अंबिकापुर
3. राहुल कुमार सोनी आत्मज शंकर प्रसाद सोनी, उम्र 23 साल, चांदनी चौक, शास्त्री नगर, थाना कोतवाली, अंबिकापुर
4. अर्जुन गुप्ता पिता श्याम सुन्दर गुप्ता, उम्र 20 साल, शिकारी रोड, नाला के पास, थाना अंबिकापुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता में आदिवासी समाज का उत्थान सर्वाेपरि : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
फरसाबहार में स्नेक पार्क और तपकरा को तहसील बनाने की घोषणा
जशपुर जिले में 87.31 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
पमशाला में अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री हुए शामिल
रायपुर | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वाेच्च प्राथमिकता में आदिवासी समाज का उत्थान शामिल है। उन्होंने देश के सर्वाेच्च पद राष्ट्रपति के लिए आदिवासी महिला को अवसर दिया। आज देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी है, छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री एक आदिवासी है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का ही परिणाम है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारी सरकार का ध्येय वाक्य है। इसके माध्यम से हम विजन-2047 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने में आप सबके सहयोग से सफल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के पमशाला में आयोजित अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है। इससे लोगों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों की योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। हमने पिछले एक साल में मोदी जी की अधिकांश गारंटियों को पूरा कर दिया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी समुदाय के समग्र विकास और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पीएम जनमन, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। उन्होंने इन योजनाओं में आदिवासियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण आहार, रोजगार और मकान से लेकर हर जरूरत का ध्यान रखा है। छत्तीसगढ़ सरकार इन योजनाओं में तेजी से आदिवासी समुदाय को लाभान्वित कर रही है। हमारी सरकार आदिवासी समुदाय के साथ ही सभी वर्गों के जीवन में खुशहाली लाने और उनके उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर फरसाबहार में स्नेक पार्क और तपकरा को तहसील बनाने और पमशाला के स्टेडियम के समतलीकरण के लिए 20 लाख रूपए की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने 87 करोड़ 31 लाख 98 हजार रूपए लागत् के 507 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें 85.08 करोड़ रूपए की लागत के 483 कार्यों का भूमिपूजन एवं 2.23 करोड़ की लागत से निर्मित 24 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमने शपथ-ग्रहण के दूसरे ही दिन कैबिनेट की पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना से प्रदेश के 18 लाख परिवारों को लाभान्वित करने तत्काल निर्णय ले लिया था। हमने तेंदूपत्ता संग्रहण दर को चार हजार रूपये से बढ़ाकर साढ़े 5 हजार रुपए प्रति मानक बोरा कर दिया है। इससे वनवासी भाईयों के जीवन स्तर में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि हम 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी की गारंटी के अनुरूप प्रदेश में धान की खरीदी कर रहे हैं। हम किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान तत्काल कर रहे हैं। धान खरीदी समाप्त होते ही अंतर की राशि भी उनके बैंक खातों में जमा करा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में कहा कि आदिवासी कंवर समाज तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जो समाज अपनी दिशा और दशा पर लगातार चिंतन करता है, आपस में विचार-विमर्श करता है, कुरीतियों को दूर करता है, विकास के अवरोधों को चिन्हित करते हुए उन्हें दूर करने का जतन करता है, उस समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि यह अवसर अपनी उपलब्धियों को साझा करने और एक दूसरे के अनुभवों से सीखने और एक दूसरे को प्रेरित करने का भी अवसर है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की गोमती साय ने कंवर समाज को विकास कार्यों के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी महेश्वर साय द्वारा लिखित पुस्तक श्कंवर जनजाति के सामाजिक एवं आर्थिक विकासश् तथा श्बदलता अबूझमाड़ एवं अन्य कहानियांश् का विमोचन किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद नंदकुमार साय, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय, कंवर समाज के अध्यक्ष भरत साय सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मिशन अमृत के तहत निर्माणाधीन जल प्रदाय योजना का किया औचक निरीक्षण
सभी कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण करने के दिए निर्देश
योजना से फिंगेश्वर नगर पंचायत में तीन हजार घरों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
योजना का 60 प्रतिशत काम पूर्ण, इस साल जून तक पूरा होगा काम
योजना से फिंगेश्वर नगर पंचायत में तीन हजार घरों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
रायपुर | उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर नगर पंचायत पहुंचकर मिशन अमृत 2.0 के तहत निर्माणाधीन जल प्रदाय योजना के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सरगी नाला एनीकट पर प्रगतिरत इंटेकवेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों का जायजा लेकर अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने दर्रीपार रोड किनारे निर्माणाधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर निर्माणाधीन पंप हाउस, फिल्टर टैंक, रिजर्वायर टैंक इत्यादि का बारिकी से निरीक्षण किया। राजिम के विधायक श्री रोहित साहू, नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. और गरियाबंद के कलेक्टर दीपक अग्रवाल भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्माण कार्यो तथा निर्माण सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों की सुविधा और मजबूती को ध्यान में रखते हुए अच्छी सामग्रियों का उपयोग करने को कहा। उन्होंने वरिष्ठ मैदानी अधिकारियों को कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए। साव ने सभी कार्यों में तेजी लाते हुए निर्माण एजेंसी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और उप अभियंता को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु के पहले योजना का काम खत्म कर जल प्रदाय शुरू करने के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री साव के निरीक्षण के दौरान राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) के सीईओ शशांक पाण्डेय, नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक लोकेश्वर साहू, अधीक्षण अभियंता रमेश सिंह और फिंगेश्वर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदन मानकर सहित नगरीय प्रशासन विभाग और निर्माण एजेंसी के अधिकारी भी मौजूद थे।
मिशन अमृत से हर घर पहुंचेगा नल से जल, फिंगेश्वर की 13 हजार आबादी होगी लाभान्वित |
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत निर्माणाधीन इस जल प्रदाय योजना से फिंगेश्वर शहर के तीन हजार परिवारों तक नल से स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। सरगी नाला एनीकट पर इंटेकवेल बनाकर पाइपलाइन से पानी तीन किमी दूर फिंगेश्वर शहर लाया जाएगा। फिंगेश्वर के दर्रीपार में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में उच्च तकनीक एवं निर्धारित मापदण्डों के अनुसार जल का शुद्धिकरण कर घरों में आपूर्ति की जाएगी। शहर की करीब 13 हजार आबादी को इसका लाभ मिलेगा। अब तक योजना का 60 प्रतिशत काम पूर्ण कर लिया गया है। विभाग द्वारा इस साल जून तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
फिंगेश्वर नगर पंचायत में 37 करोड़ आठ लाख रुपए की लागत से यह जल प्रदाय योजना विकसित की जा रही है। योजना का काम पूर्ण होने के बाद पांच वर्ष तक संचालन एवं मरम्मत का कार्य भी संबंधित फर्म द्वारा किया जाएगा। योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन 4.69 एमएलडी क्षमता के इंटेकवेल का 86 प्रतिशत और तीन एमएलडी क्षमता के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का 57 प्रतिशत काम पूर्ण कर लिया गया है। इन दोनों कार्यों के साथ ही पाइपलाइन बिछाने और नल कनेक्शन प्रदान करने का काम भी जारी है। योजना के तहत 3.8 किमी रॉ-वॉटर पाइपलाइन, 3.7 किमी क्लीयर-वॉटर पाइपलाइन, 48 किलोमीटर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और दो ओवरहेड पानी टंकिया भी निर्मित की जा रही हैं। स्कॉडा सिस्टम के माध्यम से संपूर्ण जल प्रदाय योजना की तकनीकी मॉनिटरिंग की जाएगी।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से 300 बेटियां परिणय सूत्र में बंधीर : मुख्यमंत्री साय ने दिया आशीर्वाद
रायपुर | मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के तातापानी महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में 300 बेटियों का सामूहिक विवाह छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत धार्मिक रीति रिवाजों के साथ विधि विधान से संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री साय ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह के आयोजन से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहारा मिल रहा है। कुसमी विकासखंड की दिव्यांग कन्या कुंती नगेशिया ने अपने विवाह पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति और दिव्यांगता के कारण विवाह संभव नहीं हो पा रहा था। मुख्यमंत्री के आशीर्वाद और योजना की मदद से आज मेरा सपना साकार हुआ। अन्य नव दम्पत्तियों और उनके परिजनों ने भी इस आयोजन की सराहना की।
इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम, अन्य जनप्रतिनिधि और हजारों नागरिक इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बने। मुख्यमंत्री ने नवदम्पतियों को आपसी सम्मान और जिम्मेदारी से वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि तातापानी महोत्सव ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों का दामन नई उम्मीदों और खुशियों से भर दिया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर शहीद परिवारों का किया सम्मान
सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर शहीद परिवारों का किया सम्मान
रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के पगुराबहार गांव में आयोजित 9 वें सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर सेना के वीर जवानों के साहस और बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपनी वीरता का प्रदर्शन कर राष्ट्रपति द्वारा सेना मेडल से सम्मानित भागलपुर निवासी 81 वर्षीय अरुण कुमार का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनके अदम्य साहस की सराहना की। अरुण कुमार ने अपने युद्ध के अनुभव साझा कर देशसेवा के गौरवशाली क्षणों को याद किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जिले के तीन शहीद सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया। इनमें शहीद सिपाही शिमोन केरकेट्टा, शहीद राजेश बारा और शहीद अशोक राम भगत के परिजन शामिल थे। मुख्यमंत्री ने इन परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। शहीद हवलदार शिमोन केरकेट्टा की पत्नी तेरेसा केरकेट्टा को चलने में हो रही कठिनाई को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें व्हीलचेयर प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने शहीद सिपाही शिमोन केरकेट्टा के अदम्य साहस को याद करते हुए कहा कि उन्होंने 1966 में मिजोरम में देश के दुश्मनों से लड़ते हुए प्राणों की आहुति दी। वहीं शहीद राजेश बारा ने 2002 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर किए। शहीद अशोक राम भगत ने 2020 में सिक्किम के ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के दौरान देश की रक्षा करते हुए शहादत दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वीर सपूतों के बलिदान और योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
मुख्यमंत्री ने भारतीय सशस्त्र सेनाओं के पहले कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा के योगदान को याद करते हुए कहा कि सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस हमारे जवानों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है। यह दिन शांति और स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष और बलिदान को स्मरण करता है। कार्यक्रम में विधायक गोमती साय और जिला भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के अधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।
प्रयागराज महाकुंभ में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना छत्तीसगढ़ पैवेलियन
छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य, जहां भांजे को माना जाता है भगवान का स्वरूप: मुख्यमंत्री साय
माइक्रोफाइनेंसिंग बैंकों को किया गया सील
डेस्क | जिले में माइक्रोफाइनेंसिंग बैंकों और लोन रिकवरी एजेंटों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है | माइक्रोफाइनेंस बैंकों के एजेंट लोन की रिकवरी के लिए महिलाओं को प्रताड़ित करते थे, जिसकी शिकायत प्रशासन से की गई थी | जिसके बाद 4 माइक्रोफाइनेंसिंग बैंकों को दलबल के साथ सील किया गया | साथ ही 6 लोन रिवकरी एजेंटों के खिलाफ अलग-अलग थानों में FIR दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, फ्लोरा माइक्रोफाइनेंस सहित अन्य बैंक से महिलाओं ने ऋण लिया, जिसकी रिकवरी के लिए एजेंट महिलों के घर जाकर वसूली के नाम प्रताड़ित करने का काम करते थे | इसकी शिकायत के बाद माइक्रोफाइनेंस के रिकवरी एजेंटों के विरूद्ध करतला में 2, कटघोरा में 1, उरगा में 1, रजगामार में 1 और पाली में 1, कुल 6 एफआईआर दर्ज की गई है।
कटघोरा एसडीएम ने बताया कि वित्तीय अनियमितता के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी | स्पंदन बैंक नवागांव कटघोरा के एजेंट प्रताप रूद्र शरण (22) ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और अवैध वसूली करते पाया गया | सभी शिकायतों की जांच के संबंध में अनुविभाग कटघोरा, कोरबा जिला में इन संचालित माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कार्यालय को दल-बल के साथ सील किया गया |
सरस मेले से बढ़ेगा महिला समूहों का आत्मविश्वास : कृषि मंत्री नेताम
38.17 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन
मेले में महिला समूहों ने की एक करोड़ रूपए की बिक्री
सरस छेरछेरा महोत्सव सम्पन्न
रायपुर | कृषि मंत्री रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में क्षेत्रीय सरस मेला का समापन हुआ। वहीं छत्तीसगढ़ में दान लेन-देन का प्रसिद्ध छेरछेरा पर्व के अवसर पर सरस छेरछेरा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी, रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया एवं राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। मंत्रीद्वय ने प्रदेषवासियों को छेरछेरा पर्व बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मंत्रीद्वय द्वारा इस मौके पर 38.17 करोड़ रूपए लागत की 21 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। सरस मेले में महिला समूहों द्वारा 1 करोड़ रुपए की विभिन्न उत्पादों की बिक्री की गई। महिला समूहों द्वारा मेले के समापन तक 99 लाख 97 हजार 200 रुपये की बिक्री हुई थी। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने 2800 रुपये की खरीदी की जिससे आंकड़ा 01 करोड़ रुपए पहुंच गया।
मंत्री नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति बहुआयामी है। यहां हमें कई प्रकार के लोक नृत्य, जातियां, लोक कला, मेले, भाषा, शिल्प और विशेष व्यंजन देखने को मिलते हैं। प्रदेश में यहां के आभूषणों, वस्त्रों का विशेष स्थान है जो यहां की संस्कृति को और अधिक प्रभावशाली एवं समृद्ध बनाती हैं। प्रदेश की महिला स्व सहायता से जुड़ी महिलाएं राज्य की संस्कृति को सहेजने के साथ ही आर्थिक रूप से सशक्त बन रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार भी छत्तीसगढ़ को विरासत में मिली इस संस्कृति को संजोए रखने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। इससे महिला समूहों के आत्मविश्वास को बल मिल रंहा है। इसी का उदाहरण सरस मेला में देखने को मिल रहा है। कृषि मंत्री नेताम ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ को एक मॉडल स्टेट बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में बेहतर नीतियों से हमारी सरकार के द्वारा जन-जन तक लाभ पहुंचाया जा रहा है और गरीब परिवारों को योजनाओं का लाभ देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि रायगढ़ में पहली बार आयोजित सरस मेले ने प्रदेश के हस्तशिल्प एवं संस्कृति से जन-जन को जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मेले में महिला समूहों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभायी है। दस दिनों में 1 करोड़ रुपए की बिक्री महिला समूहों द्वारा की गई है। यह बड़ी उपलब्धि है इसके लिए सभी समूहों को बहुत बधाई। वित्त मंत्री चौधरी ने आगे कहा कि पिछले एक साल में क्षेत्र के विकास के लिए बहुत से कार्य प्रारंभ किए गए है। गरीबों के लिए आवास निर्माण का कार्य पूरी तेजी के साथ हो रहा है। सड़कों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से कराया जा रहा है।
मंत्री चौधरी ने कहा कि किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए कृषक उन्नति योजना के माध्यम से दो साल का बोनस दिया गया। इसी तरह किसानों से 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल के मान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा जा रहा है। रामलला दर्शन योजना के माध्यम से बुजुर्गाे को अयोध्या धाम के दर्शन कराए जा रहे है। यहां नालंदा परिसर का निर्माण होने जा रहा है, जो आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य की मजबूत बुनियाद बनेगा।
मंत्री चौधरी ने कहा कि जिले में प्रयास विद्यालय का संचालन हो रहा है। महतारी सदन एवं रायगढ़ में दीदी सदन का निर्माण कार्य हो रहा है। हार्टीकल्चर विद्यालय की स्थापना होने जा रहा है। केलो डेम में नहरों का निर्माण कार्य पूरा कराया जा रहा है। जिससे किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया टीम के लिए यहां अत्याधुनिक डिजीटल क्रियेटर सेंटर का निर्माण भी होगा। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा महिला समूहों के स्टॉलों का अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम को लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने भी सम्बोधित किया। सरस मेला में रायगढ़ समेत छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों से बिहान की महिला स्व-सहायता समूह की दीदियां एवं अन्य राज्यों जैसे-झारखण्ड, बिहार, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, असम, महाराष्ट्र की स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया है। सरस मेला में 224 से अधिक स्टॉल लगाये है, जिनमें 268 से अधिक महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों ने भाग लिया है। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
जहां कभी बन्दूकें गूंजती थी : अब वहां गूंज रही शहनाई
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आत्मसमर्पित नक्सलियों ने की गृहस्थ जीवन की शुरूआत
मुख्यमंत्री साय ने परिणय सूत्र में आबद्ध महेश-हेमला और मड़कम-रव्वा को दिया आशीर्वाद
रायपुर | छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल के घने जंगलों में माओवादी हिंसा की जगह अब प्रेम और विश्वास की नई इबारत लिखी जा रही है। माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास की मुख्य धारा से जुड़ने वाले महेश-हेमला और मड़कम-रव्वा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समक्ष परिणय सूत्र में आबद्ध होकर वैवाहिक जीवन की नई शुरूआत की है। मुख्यमंत्री ने परिणय सूत्र में आबद्ध दोनों नवदम्पत्तियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। यह कहानी सुकमा जिले की बदलती तस्वीर है, जहां कभी बन्दूकें गूंजती थी, अब वहां शहनाईयां गूंज रही है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 13 जनवरी को 206 करोड़ रूपए से अधिक विकास कार्याें की सौगात देने के लिए सुकमा के मिनी स्टेडियम में पहुंचे थे। लगभग सात माह पहले नक्सल हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करने वाले मौसम महेश और हेमला, मड़कम पाण्डू और रव्वा भीमे ने जिला प्रशासन सुकमा से आग्रह किया था कि वह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में परिणय सूत्र में आबद्ध होकर नये जीवन की शुरूआत करना चाहते हैं। जिला प्रशासन ने उन चारों को भरोसा दिलाया था कि मुख्मयंत्री साय का जब भी सुकमा में आगमन होगा, उस दिन मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत उनका विवाह विधिविधान से सम्पन्न कराया जाएगा। 13 जनवरी को मुख्यमंत्री के सुकमा प्रवास के दौरान वहां के मिनी स्टेडियम में इन चारों आत्मसमर्पितों का विधि-विधान से विवाह मुख्यमंत्री साय की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ, जिसके साक्षी वहां मौजूद हजारों-हजार लोग बने। सभी ने नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।
ज्ञात रहे कि गगनपल्ली गांव के रहने वाले मौसम महेश और डुब्बामरका की रहने वाली हेमला मुन्नी तथा कन्हाईपाड़ निवासी मड़कम पाण्डू और सल्लातोंग की रव्वा भीमे ये चारों पहले नक्सली संगठन से जुड़े हुए थे। छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर इन चारों ने जून 2024 में नक्सल हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया था। मौसम महेश लगभग बारह साल तक नक्सल संगठन से जुड़े रहे। मड़कम पाण्डू और हेमला मुन्नी 9 साल तक तथा रव्वा भीमे 6 साल तक नक्सल संगठन और उसकी गतिविधियों से जुड़ी रहीं।
परिणय सूत्र में आबद्ध होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आशीर्वाद प्राप्त करके हुए महेश-हेमला और मड़कम-रव्वा ने बताया कि उन्हें रास्ता भटकने और हिंसा में संलिप्त रहने का बेहद अफसोस है। छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर वे चारों विकास और शांति की मुख्य धारा में शामिल होने का फैसला लिया। उनका कहना था कि सरकार की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर विभिन्न नक्सल संगठनों से जुड़े कई युवा साथी आत्मसमर्पण कर चुके हैं और कई साथी आत्मसमर्पण करने का मन बना चुके हैं।
उनका कहना था कि छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने और समाज में सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को रोजगार, मकान और पुनर्वास के लिए आर्थिक सहायता मिल रही है। यह कहानी न केवल प्रेम की जीत की है, बल्कि छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति की सफलता का प्रतीक है। परिणय सूत्र में आबद्ध होकर इन चारों युवक-युवतियों ने यह साबित कर दिया है कि प्यार, विश्वास और सहानुभूति से नफरत और हिंसा को हराया जा सकता है।
‘नक्सलियों के IED का पता बताओ, 5 हजार रुपये का इनाम पाओ’,
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने तेजी से अभियान चल रहा है। केंद्र सरकार की मंशा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादियों के खिलाफ लड़ाई को निर्णायक मोड़ पर लाया जाए। छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने पुलिस अब आम आदमी की मदद लेने जा रही है। फोर्स को नुकसान पहुंचाने माओवादियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक यानी IED की सूचना देने वालों को 5 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। सूचना देने वाले के संबंध में पूरी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
छत्तीसगढ़ को नक्सली मुक्त करने के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आह्वान के बाद सुरक्षा बल के जवान बीहड़ों में घुसकर नक्सलियों के कैंप को लगातार ध्वस्त कर रहे हैं। हर दिन मुठभेड़ की खबरें भी सामने आ रही हैं। मुठभेड़ में कई हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराने में सफलता भी फोर्स के जवानों को मिल रही है, लेकिन जमीन के अंदर दफन विस्फोटक से जवानों को खतरा है। विस्फोटक से जवानों के साथ आम जनता और वन्यप्राणियों को बचाने नारायणपुर SP प्रभात कुमार ने इनाम देने का ऐलान किया है। इससे पहले कबीरधाम जिले के एसपी रहते डॉ. अभिषेक पल्लव ने नक्सलियों की सूचना देने पर 5 लाख रुपये का इनाम और पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी।
नक्सल प्रभावित बस्तर में फोर्स के बढ़ते दबाव और नक्सलियों को मिल रही लगातार चोट से माओवादी संगठन में बौखलाहट है। अब वे जंगलों और अंदरूनी इलाकों में जमीन के अंदर मौत का सामान दफन कर सुरक्षा बलों को टारगेट करने की कायराना करतूत कर रहे हैं। पिछले दिनों बीजापुर में आईईडी की चपेट में आने से 9 लोग शहीद हुए थे। वहीं बस्तर में पिछले तीन दिनों में हुई चार घटनाओं से एक ग्रामीण की मौत हो चुकी है। वहीं तीन ग्रामीण और एक 10 साल की बच्ची घायल हुई है। वहीं एक कुत्ता और एक भैंस बम की जद में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं।
नक्सलियों के खिलाफ मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है, लेकिन बस्तर क्षेत्र के जंगलों और सड़कों पर बिछाए गए आईईडी सुरक्षाबलों के लिए गंभीर चुनौती बने हुए हैं। फोर्स के जवानों ने IED का पता लगाने के लिए सघन अभियान शुरू किया है, लेकिन इनका खतरा अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। पिछले दो महीनों में बीडीएस की टीम ने 30 से ज्यादा IED को निष्क्रिय किया है। बस्तर संभाग की पुलिस ने इन खतरनाक आईईडी का पता लगाने अब आम जनता की मदद लेने का फैसला किया है। ऐसे व्यक्तियों की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।
नारायणपुर जिले के SP प्रभात कुमार ने ग्रामीणों से अपील की है कि जिले में IED की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देवें, ताकि समय रहते आईईडी को निकाला जा सके। विस्फोटक से सुरक्षा बल के जवानों, ग्रामीणों, शासकीय सेवकों और वन्य प्राणियों को जान माल की हानि होने से बचाया जा सके। आईईडी की सही जानकारी देने और जब्त करवाने वाले व्यक्तियों को 5000 रुपये इनाम में दिया जाएगा। सूचना देने वाले का पहचान गुप्त रखा जाएगा।
राज्य स्तरीय फल, फूल व सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का हुआ भव्य रूप से समापन
रायपुर | प्रकृति की ओर सोसायटी, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, उद्यानिकी विभाग, आईजीकेवी एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का समापन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर के मुख्य अतिथि माननीय बृजमोहन अग्रवाल (सांसद) एवं विशेष अतिथि के. एस. पैकरा (उपसंचालक, उद्यानिकी विभाग) एवं जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड से अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य केवल फल, फूल और सब्जियों के प्रदर्शन तक सीमित नहीं बल्कि यह कृषि एवं उद्यानिकी के क्षेत्र में नवाचार और उन्नति को प्रोत्साहन देने का एक सशक्त मंच भी प्रदान करता है इसके माध्यम से प्रतिभागियों की रचनात्मकता और परिश्रम को सम्मानित भी किया जाता है।
मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “प्रकृति की ओर सोसायटी एवं जिंदल स्टील के तत्वाधान द्वारा पिछले 15 वर्षों से आयोजित यह प्रदर्शनी प्रेरणादायक है। यह न केवल लोगों को प्रकृति से जोड़ती है, बल्कि समाज और विद्यालयों के बीच समन्वय स्थापित कर उन्हें प्रेरित भी करती है। हम सभी को फूलों की तरह खिले रहकर समाज में सकारात्मकता का संचार करना चाहिए।”
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें अलग अलग कैटिगरी में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रथम,द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वहीं प्रदर्शिनी के आखरी दिन होने से देर रात तक लोग इस प्रदर्शनी का आनंद उठाते दिखे।
युवा अपनी ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास से समाज के विकास में दें योगदान : अरुण साव
राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री
रायपुर | उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहयोग कर रही है। युवाओं की अच्छी शिक्षा के लिए नारायणपुर जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण मिशन आश्रम संचालित किए जा रहे हैं, जहां शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और समाज के उत्थान के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपनी कुशाग्र बुद्धि से भारतीय दर्शन और संस्कृति को देश-विदेश में प्रतिष्ठित किया। उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 9 सितम्बर 1893 में शिकागो की धर्मसभा में जो संबोधन दिया, वह अविस्मरणीय है। वन मंत्री श्री केदार कश्यप और रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद जी महाराज भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कार्यक्रम में कहा कि रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा क्षेत्र में संचालित की जा रहीं विभिन्न गतिविधियां और सामाजिक उत्थान के कार्य अनुकरणीय है। बच्चों को शिक्षा के साथ आत्मनिर्भर बनाने कलात्मक दृष्टि से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बच्चों और युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलता से कभी निराश होने की जरूरत नहीं है। युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास के साथ भयमुक्त होकर आगे बढ़ना चाहिए।
वन मंत्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन का अनुसरण कर अपने जीवन को सफल बनाएं। मनुष्य के दिल में देश और मातृभूमि के प्रति हमेशा सम्मान की भावना होनी चाहिए। परिश्रम ही अच्छा जीवन प्राप्त करने का साधन है। उन्होंने भगवान बिरसा मुण्डा और स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र करते हुए उनके बताए मार्गों पर चलकर समाज को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद जी महाराज ने कार्यक्रम में कहा कि आज पूरा देश युवाओं के साथ खड़ा है। नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन 1984 से काम कर रहा है। अबूझमाड़ के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए इस आश्रम की स्थापना हुई है। यहां के बच्चे आश्रम में पढ़ाई कर सफल होकर समाज में अमूल्य योगदान दे रहे हैं। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला पंचायत के सीईओ वासु जैन और स्वामी अनुभवानंद सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।
कोरबा शहर में व्यवस्था को बेहतर करने 4 और उपकेंद्र की स्वीकृति
उद्योग मंत्री ने रु 1.90 करोड़ के विद्युत सबस्टेशन का किया भूमिपूजन
निहारिका क्षेत्र को बिजली की समस्या से मिलेगी निजात
रायपुर | वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने आज शनिवार को सीएसईबी कॉलोनी पूर्व में बिजली वितरण विभाग के 1*5 एमवीए 33/11 केवी उपकेंद्र लागत 1.90 करोड़ का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
मंत्री देवांगन ने कहा कि ऊर्जाधानी से बनने वाली बिजली देश के कई राज्यों को रोशन करती हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यह देखा गया है कि बिजली की समस्या भी बढ़ी है। जब से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की सरकार बनी है तब से इस समस्या से निपटने के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। आज इस उपकेंद्र का भूमिपूजन किया गया है जल्द इसके बनने से सीएसईबी कॉलोनी , पथरीपारा, निहारिका के 3 हजार से अधिक उपभोक्ताओं और उनके परिवार जनों को लाभ मिलेगा।
मंत्री देवांगन ने कहा कि कोरबा शहर की बिजली वितरण व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए 5 जगहों पर उपकेंद्र निर्माण के प्रस्ताव राज्य शासन को दिया गया था। विष्णु सरकार ने सभी उपकेंद्र के लिए स्वीकृति दे दी है। मंत्री देवांगन ने जानकारी देते हुए कहा कि रूमगढ़ा, रताखार में 3.5 एमवीए के उपकेंद्र और झगहरा और परसाभाटा में 5 एमबीए के उपकेंद्र का निर्माण भी जल्द प्रारम्भ होगा। इन सभी के बनने से 25 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। मंत्री देवांगन ने कहा कि सीएसईबी कॉलोनी की सड़कों की दुर्दशा किसी से नहीं छीपी थी, विष्णुदेव सरकार बनने के बाद हमने इस समस्या से राहत दिलाने के लिए प्रस्ताव दिया था, आपको जानकर खुशी होगी कि जो सड़क पिछले कई वर्षो से नहीं बनी थी वह महज एक साल में ही बन गई, एक करोड़ की लागत से सड़क डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुकी है। साथ ही 5 लाख की लागत से गायत्री मंदिर के पास सड़क जिला खनिज न्यास मद से तैयार हो चुकी है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, महामंत्री सन्ताेष देवांगन, वार्ड क्रमांक 16 के पूर्व पार्षद नरेंद्र देवांगन, नरेंद्र पाटनवार, कोसबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, वैभव शर्मा रुक्मणि नायर, चुलेश्वर राठौर सहित अन्य उपस्थित रहे