रायपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी कुख्यात तस्कर पीरंदर गिरफ़्तार अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश
2025-08-30 09:16 AM
40
रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने प्रदेश के सबसे कुख्यात और वांटेड ड्रग्स तस्कर पीरंदर को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी न सिर्फ प्रदेश बल्कि देशभर में फैले अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो रही है।
पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि यह पूरा नेटवर्क पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स मंगवाता था और फिर भारत के विभिन्न राज्यों में उसकी सप्लाई करता था। इस नेटवर्क की डीलिंग प्रक्रिया भी बेहद संगठित थी। हर सौदे में 50 प्रतिशत रकम एडवांस में ली जाती थी और शेष भुगतान माल की डिलीवरी के बाद किया जाता था।
पुलिस ने पीरंदर की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 85 ग्राम हेरोइन, 90 ग्राम अफीम, 80 से ज्यादा जिंदा कारतूस और एक पिस्टल बरामद की है। पुलिस का कहना है कि पीरंदर पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड और हेड है।अब तक इस नेटवर्क से जुड़े 48 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। इसके अलावा पुलिस ने जांच को और आगे बढ़ाते हुए करीब 700 लोगों तक अपनी जांच का दायरा बढ़ाया है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह नेटवर्क ड्रग्स सप्लाई करने के लिए 17 से 18 अलग–अलग प्रोसेस अपनाता था। इनमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल ट्रांसपोर्टर लाइन का किया जाता था। इस नेटवर्क में स्थानीय लोगों को लालच और झांसा देकर शामिल किया जाता था।
ड्रग्स खरीदने और बेचने की प्रक्रिया भी बेहद चौंकाने वाली थी। तस्कर 1000 से 1100 रुपये प्रति ग्राम की दर से ड्रग्स खरीदते थे और उसे 10 हजार रुपये प्रति ग्राम तक बेचते थे।
पुलिस की कार्रवाई में सामने आया है कि यह नेटवर्क रायपुर, धमतरी और बिलासपुर में गहराई तक फैला हुआ था। खासकर रायपुर के कबीरनगर इलाके में पिछले 6–7 महीनों में चिट्टा और अन्य नशे के खिलाफ कई कार्रवाई की गई। इसी सिलसिले में धीरे–धीरे आरोपी पुलिस की पकड़ में आए और नेटवर्क का खुलासा होता चला गया।अब तक पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े 270 ग्राम और 400 ग्राम के बड़े कंसाइनमेंट जब्त किए हैं।