एनआईटी रायपुर में ग्रीन-गणेशा प्रतियोगिता: प्रतिभागियों ने उत्साह से बनाई मनमोहक मूर्तियाँ
रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के गो–ग्रीन क्लब द्वारा दिनांक 24 अगस्त को पर्यावरण अनुकूल सामग्री से ग्रीन-गणेशा मूर्ति निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता फैलाना और पारंपरिक गणेशोत्सव को पर्यावरणीय दृष्टि से अधिक संवेदनशील बनाना था।
यह कार्यक्रम संस्थान के निदेशक डॉ एन वी रमना राव और डॉ मनोज कुमार चोपकर, डीन (स्टूडेंट वेल्फेयर)के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के समन्वयक गो ग्रीन क्लब के फैकल्टी इन चार्ज डॉ गोविंद गुप्ता और डॉ कबीता बिस्वास शर्मा रहे | प्रतियोगिता के जज डॉ शैलोनील साहू , डॉ श्रुति नागदेवे और डॉ जी श्रीनिवासु रहे। इस प्रतियोगिता में रायपुर के विभिन्न स्कूलों और संस्थान के विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें कक्षा प्रथम से लेकर कॉलेज समेत लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों को 3 समूहों में बांटा गया और प्रतिभागियों को कमेटी की ओर से मिट्टी और मूर्तिकला में लगने वाली सारी जरूरत की सभी सामग्रियां प्रदान की गईं। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा उनकी कला से गणेश जी की विभिन्न प्रकार की बनाई गईं मिट्टी की मूर्तियां आकर्षण का केन्द्र रहीं।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं के नाम भी घोषित किए गए, इस कार्यक्रम में डॉ सुधाकर पांडेय , रीजनल कॉर्डिनेटर, उन्नत भारत अभियान और विभागाध्यक्ष, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए |
प्रथम वर्ग (1 से 6 वर्ष) में अनय वर्मा , आन्या विश्वकर्मा, वक्ता , मुश्का चंद्रवादी, कार्तिक गुप्ता , सान्वी, जयश्नवी, आंचल चुरा , तिविका सोना , वेद साहू, देवांश धीवर , सचिन विश्वकर्मा, श्रेयांश शर्मा , चैताली शर्मा , ऋद्धि शर्मा और विदुषी झा को पुरस्कार प्रदान किए गए।
द्वितीय वर्ग (7 से 12) वर्ष में प्रथम स्थान समीक्षा वाडेकर , अदिति कुशवाहा , लोकनीता मानिकपुर द्वितीय पुरुस्कार विजयलक्ष्मी झाड़वाड़ , रजीत दाहोनिया और तृतीय पुरस्कार योगीश साहू ने हासिल किया ।
इसी प्रकार तृतीय वर्ग में संस्थान के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें पहले स्थान पर योगेन्द्र कुमार साहू और मानसी साहू रही , द्वितीय स्थान आयुष और भाविका ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान रौनक कुमार, दिव्यम सावर, भास्कर हालावथ और सूर्यकांत ने प्राप्त किया।
एनआईटी रायपुर की ग्रीन-गणेशा प्रतियोगिता ने न केवल पारंपरिक गणेशोत्सव को हरित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि सभी प्रतिभागी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हों।