रायपुर
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण की 75वीं वर्षगांठ पर कोलार में पौधरोपण एवं जागरूकता कार्यक्रम
रायपुर। राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (NSS) की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कोलार गांव में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO), रायपुर के उपमहानिदेशक अल्ताफ हुसैन हाजी एवं समस्त कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया । इस अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और लोगों को हरित भविष्य के लिए जागरूक किया गया । कार्यक्रम में ग्राम सरपंच, पंच सदस्य एवं जनपद पंचायत, अभनपुर के जन-प्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO), रायपुर के उपमहानिदेशक, अल्ताफ हुसैन हाजी ने ग्रामीण क्षेत्रों में NSS सर्वेक्षणों के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि डेटा-आधारित जानकारियां नीति निर्माण और राष्ट्रीय विकास में अहम भूमिका निभाती हैं । श्री हाजी ने कहा कि सटीक डाटा संग्रहण से ग्रामीण आबादी के कल्याण की योजनाएं सुनिश्चित की जाती हैं ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक शानदार नाट्य प्रस्तुति रही, इस सशक्त नाटक प्रस्तुति के माध्यम से स्वतंत्रता के बाद से राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण सर्वेक्षणों के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया । नाटक ने यह दिखाया कि डेटा संग्रह कैसे राष्ट्रीय विकास की दिशा तय करता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की उन्नति संभव होती है।
यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता का एक सफल संगम साबित हुआ, जिसने राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया और ग्रामीण भारत के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम रखा है ।
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (NSS), जो अब राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) का हिस्सा है, 1950 में स्थापित होने के बाद से भारत में डेटा संग्रह और सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । NSS की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में, विशेष रूप से राज्य की राजधानियों में स्थित क्षेत्र कार्य प्रभाग (FOD) कार्यालयों में, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
इन आयोजनों का उद्देश्य संगठन के सांख्यिकीय उत्कृष्टता और नीतिगत निर्णयों में इसके योगदान को रेखांकित करना है । साथ ही, यह अवसर क्षेत्रीय कर्मचारियों और सांख्यिकीविदों की कड़ी मेहनत और सटीक डेटा संग्रह में उनकी भूमिका को सम्मान देने का भी है।
रायपुर-नया रायपुर-अभनपुर तक मेमू ट्रेन चलने के लिए आदेश जारी, इस दिन पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास पर होंगे। इस दौरान वे बिलासपुर में कार्यक्रम में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर हसौद- केंद्री-अभनपुर नई रेल लाइन का लोकार्पण करेंगे। मंदिर हसौद- केंद्री- अभनपुर बनकर तैयार हो चुका है। ऐसे में अब नवारायपुर आने-जाने वालों को काफी आसानी होगी।
बता दें कि अभनपुर स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है और यहां ट्रेन का सफल ट्रायल भी रन हो चुका है। मेमू ट्रेन की सौगात मिलने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी आसानी होगी। 31 मार्च से यह ट्रेन नियमित संचालित की जाएगी। यह ट्रेन सुबह और शाम के समय चलाई जाएगी,रेलवे के सूत्रों के अनुसार इसका किराया सिर्फ 10 रुपए रखा जाएगा।
तीन दिन के काम को 24 घंटे में पूरा कर विद्युत आपूर्ति बहाल
ट्रक की ठोकर से हाईटेंशन 132 केवी बिजली टॉवर हुआ था क्षतिग्रस्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने 132 केवी के 100 फीट से अधिक ऊंचाई की दुर्घटनाग्रस्त हाईटेंशन टॉवर लाइन को रिकार्ड समय में खड़ा कर विद्युत आपूर्ति सामान्य करने में सफलता प्राप्त की है। आमतौर पर ऐसे टॉवर को खड़ा करने में तीन दिन का समय लगता है, जिसे ट्रांसमिशन कंपनी की टीम ने तकनीकी दक्षता और कार्यकुशलता का परिचय देते हुए 24 घंटे में पूरा कर लिया। इस उपलब्धि के लिए ट्रांसमिशन कंपनी के अध्यक्ष श्री सुबोध सिंह एवं प्रबंध निदेशक श्री आरके शुक्ला ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
रायपुर के पास बरबंदा गांव के पास 25 मार्च को दोपहर 2.17 बजे रिंग रोड नंबर तीन (जोरा-सड्डू-धनेली) से जा रही एक मालवाहक ट्रक अनियंत्रित हो गई। धान से लदा यह ट्रक 132 केवी के हाईटेंशन टॉवर से जा टकराया, जिससे 32 मीटर ऊंचा टॉवर गिर गया और इसमें लगी डबल सर्किट लाइन टूटकर रिंगरोड पर गिर गई। इस घटना में किसी तरह की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ परन्तु राजधानी के एक बड़े इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। साथ ही रिंगरोड में तार गिरने से यातायात भी अवरूद्ध हो गया। ट्रांसमिशन कंपनी ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया और इंजीनियरों और कर्मियों की टीम ने सड़क से ऊलझे हुए तारों को हटाकर फिर सड़क यातायात शुरू करवाया। इधर विधानसभा से लेकर अंबूजा मॉल, दलदल सिवनी, कंचना, आमासिवनी क्षेत्र में कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बंद हो गई।
राजधानी के हॉस्पिटल, स्कूल, वीआईपी इलाके व जनसामान्य के लिए विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गई, क्योंकि 132 केवी डबल सर्किट लाइन टूट गई थी, जिसे बनाने में काफी समय लगने की आशंका थी, इसलिए ट्रांसमिशन कंपनी ने महासमुंद के परसवानी क्षेत्र से 132 केवी लाइन से विद्युत आपूर्ति आरंभ की। इधर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने भी लोड मैनेज करने के लिए त्वरित गति से कार्य किया और उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति जारी की।
इस दौरान क्षतिग्रस्त टॉवर को ठीक करने के लिए ट्रांसमिशन कंपनी की टीम मौके पर रवाना हो गई। दूसरी टीम टॉवर खड़ा करने की सामग्री लेने भिलाई स्टोर भेजी गई। सबसे पहले टॉवर का फाऊंडेशन तैयार किया गया और एंगल को जोड़-जोड़कर टॉवर को तैयार किया गया। इसमें क्रेन (हाइड्रा) की भी सहायता ली गई और 24 घंटे के भीतर ट्रांसमिशन कंपनी की टीम ने अपनी तकनीकी दक्षता और कुशल प्रबंधन से टॉवर को खड़ा करने में सफलता प्राप्त की। इस तरह चौतरफा समन्वित प्रयासों का सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। इस कार्य में अधीक्षण अभियंता वीए देशमुख, कार्यपालन अभियंता यूके यादव, सूचेन्द्र उइके , सहायक अभियंता अनिल व्दिवेदी, हेम कैलाश साहू, प्रदीप तिवारी, सुरेश वर्मा सहित तकनीकी कर्मचारियों ने उत्कृष्ट योगदान दिया।
मुख्यमंत्री तीर्थ योजना की फिर से शुरुआत : 800 यात्री रामेश्वरम हुए रवाना
रायपुर | रायपुर में छह साल बाद आज फिर से मुख्यमंत्री तीर्थ योजना की शुरुआत हुई | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारत गौरव ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना किया | इस ट्रेन में छत्तीसगढ़ से 800 यात्री तीर्थ यात्रा के लिए रवाना रवाना हुए है | इस योजना के तहत दर्शनार्थियों को मदुरई, तिरुपति और रामेश्वरम के दर्शन कराए जाएंगे | ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के लिए खाने पीने के साथ ही चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध है |
इस दौरान सीएम साय ने कार्यक्रम को संबोधितक करते हुए उनके सुखद यात्रा की कामना की है | सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए आज बड़ा ही ऐतिहासिक और गौरव का दिन है | मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा का आज पुनः शुभारंभ कर रहे हैं | आज हम लोग फिर से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत कर रहे है | उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में इस योजना की शुरुआत डॉ. रमन सिंह ने की थी | बीच में यह योजना बंद हो गई थी, लेकिन इसे फिर शुरुकर दिया है | उन्होंने कहा कि हमारा जो बादा था, उसे पूरा करने का काम कर रहे हैं | इनकी यात्रा सुखमय हो. हम एक और मोदी की गारंटी का काम पूरा कर रहे हैं।
सीएम साय ने आगे कहा कि रामलला दर्शन योजना की भी हमने सुरुआत की है | इसमें 22 हजार से ज्यादा लोग दर्शन कर आ चुके हैं | बुजुर्गों को तीर्थयात्रा की इच्छा होती है, लेकिन वे आर्थिक समस्या की वजह से जा नहीं पाते | सरकार ऐसे लोगों का पूरा ध्यान रख रही है | तीर्थयात्रियों की किसी तरह की तकलीफ नहीं होगी | तीर्थयात्रियों की देख रेख के लिए 20 अधिकारी भी साथ जा रहे हैं।
वहीं तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए यात्रियों में भारी उत्साह भी देखने को मिला यात्रियों ने इस योजना की फिर से शुरू करने के लिए साय सरकार का धन्यवाद भी किया है | आज हमने एक और मोदी की गारंटी पूरी की है। हमने रामलाल दर्शन योजना भी शुरू की। अब तक 22 हजार से अधिक लोग दर्शन करके आ चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी मौजूद रहीं। मंच पर रायपुर जिले के सभी विधायकगण भी मौजूद रहे। इस ट्रेन से रायपुर, बलौदाबाजार जिले के 800 बुजुर्ग तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए। रामेश्वरम, मदुरई, तिरुपति तीर्थ स्थलों पर करेंगे भ्रमण। तीर्थयात्रियों ने सीएम साय, मंत्री राजवाड़े का स्वागत किया।
तीन दिवसीय कृषक उत्पाद मेला सह प्रदर्शनी का स्वदेशी मेले की तर्ज पर शुभारंभ
कृषक उत्पादों की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता से बढ़ रहा एफ.पी.ओ. का बाजार : अनुज
एफ.पी.ओ. मेले से किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी : महापौर चौबे
रायपुर | कृषि विश्वविद्यालय परिसर में स्वदेशी मेले की तर्ज पर बुधवार को से तीन दिवसीय कृषि उत्पादक संगठन मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। छत्तीसगढ़ में कृषक उत्पादक संगठनों के गठन एवं गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन तथा लघु कृषक कृषि व्यापार संघ, भारत सरकार नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 26 से 28 मार्च, 2025 तक तीन दिवसीय कृषक उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.) मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
कृषि महाविद्यालय, रायपुर के कृषि मंडपम् में आयोजित इस तीन दिवसीय एफ.पी.ओ. मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन आज यहां धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौब तथा छत्तीसगढ़ नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ज्ञानेन्द्र मणि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने की। मेले में छत्तीसगढ़ के विभिन्न कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा निर्मित प्रसंस्कृत एवं जैविक खाद्य उत्पाद प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु उपलब्ध है इनमें सुगंधित जैविक चावल ब्लैक राईस, रेड साईस, ग्रीन राईस, ब्राउन राईस, दालें, तिलहन, मसाले, मिलेट्स, मल्टीग्रेन आटा, विभिन्न फलों एवं सब्जियों के अचार, जैम, जैली, कैचप, चटनी, पापड़, कच्ची घानी का तेल, मखाना एवं जैविक गुड़ आदि प्रमुख हैं।
मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि अनुज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषक उत्पादक संगठनों की स्थापना पर जोर दिया जा रहा है और देश भर में 10 हजार से अधिक एफ.पी.ओ. का गठन का लक्ष्य रखा गया है। शर्मा ने कहा कि कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता एवं शुद्धता सही होने के कारण आम जनता का इन पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि आज यहां कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एफ.पी.ओ. मेले में 50 से अधिक कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा प्रदर्शित उत्पादों की गणुवत्ता को देखकर यह विश्वास हुआ कि आने वाले समय में ये एफ.पी.ओ. भी मल्टीनेशनल कम्पनियों के उत्पादों को चुनौती दे सकेंगे। उन्होंने कहा आज यहां इस मेले में 50 से ज्यादा स्टॉल लगाये गये हैं आने वाले वर्षां में इनकी संख्या 500 तक हो सकती है। उन्होंने एफ.पी.ओ. मेले के आयोजन के लिए राज्य शासन के कृषि विभाग तथा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की तारीफ की। शर्मा ने छत्तीसगढ़ के अधिक से अधिक किसानों को एफ.पी.ओ. से जुड़कर आय में वृद्धि करने का आव्हान किया।
नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने कहा कि किसान देश की रीढ है। किसान योद्धा की तरह अन्न का उत्पादन करते हैं, उन्हें सम्मान मिले यह हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि हमें अनाज के लिए किसानों पर ही निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन जो उत्पादकर्ता किसान हैं उन्हें उनके उत्पाद का वास्तविक मूल्य नहीं मिल पाता है। चौबे ने कहा कि किसानों द्वारा उत्पादन करना और फिर उस उत्पाद के लिए बाजार उपलब्ध कराना चुनौती पूर्ण कार्य है, लेकिन कृषक उत्पाद संगठनों के माध्यम से किसान उत्पाद की सही कीमत प्राप्त कर सकते हैं। नाबार्ड छत्तीसगढ़ के मुख्य महाप्रबंधक ज्ञानेन्द्र मणि ने इस अवसर पर कहा कि नाबार्ड द्वारा देश भर में कृषक उत्पादक संगठनों के गठन का कार्य वृहद स्तर पर किया जा रहा है और देश भर में गठित होने वाले 10 हजार एफ.पी.ओ. में से 8 हजार एफ.पी.ओ. अकेले नाबार्ड द्वारा ही गठित किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कहा कि किसानों की आय में बढ़ोतरी करने में किसान उत्पादक संगठनों की महती भूमिका है। कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा फसलों का प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग कर इनका मूल्य संवर्धन किया जाता है जिससे किसानों की आमदनी में इजाफा होता है। किसान उत्पादक संगठनों द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता अच्छी रहती है और कीमत भी सही रहती है जिसकी वजह से ये उत्पाद लोकप्रिय हो रहे हैं। डॉ. चंदेल ने कहा कि भारत सरकार के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में पहली बार एफ.पी.ओ. मेला कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षां में इस मेले का आयोजन और भी भव्य एवं वृहद स्तर पर किया जाएगा। संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी ने स्वागत भाषण देते हुए आयोजन की रूप-रेखा तथा महत्व बताया। निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस.एस. टुटेजा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय, रायपुर के अधिठाता डॉ. जी.के. दास विभिन्न अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्ष तथा कृषि वेज्ञानिक एवं प्रगतिशील कृषक उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय कृषक उत्पादक संगठन मेला सह प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के 50 कृषक उत्पादक संगठन शामिल हुए हैं। मेले में शामिल कृषक उत्पादक संगठनों के उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय भी किया जा रहा है। इस दौरान एफ.पी.ओ. के संचालन के विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस एफ.पी.ओ. मेला सह प्रदर्शनी में कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी, प्रगतिशील कृषक एवं कृषि से संबंधित एफ.पी.ओ. के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर जन-सामान्य हेतु मेला सह प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है जिसमें एफ.पी.ओ. के उत्पादों को क्रय भी कर सकते हैं।
एफ.पी.ओ. मेले में विभिन्न कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे सुगंधित चावल – विष्णुभोग चावल, देवभोग चावल, जीराफूल चावल, तुलसी मंजरी चावल, ब्लैक राईस, रेड साईस, ग्रीन राईस, ब्राउन राईस, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, मशरूम बड़ी, मशरूम पापड़, मशरूम पाउडर, मशरूम अचार, महुआ लड्डू, शहद, बाजरा, कोदो, कुटकी, रागी, कच्ची घानी का तेल (सरसों का तेल, शीशम तेल और मूंगफली का तेल), मल्टीग्रेन आटा, रागी का आटा, चावल का आटा, कॉन्सेंट्रेट, हनी बी वैक्स, लिप बाम, फुट क्रीम, हर्बल साबुन, मोरिंगा पाउडर, फिनाइल, अरहर दाल, उड़द दाल, मसूर दाल, लाखड़ी दाल, पोहा, ज्वार, बाजरा, सफेद तिल के बीज का आटा, कुमकुम, हल्दी रोली, बेरी बिस्कुट, आम का अचार, कटहल का अचार, आंवला अचार, बांस का अचार, नींबू अचार, मिर्च अचार, हल्दी अचार, मिक्स अचार, सरसों, काजू, इमली, अमचूर लड्डू, गुड़, चीनी, गुड़ कैंडी आदि आम जनता हेतु प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध हैं।
श्रीगणेश की पूजा-अर्चना कर रायपुर निगम के नवनियुक्त 9 एमआईसी सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया
महापौर मीनल, ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, विशिष्टजनों, आमजनों ने दी हार्दिक शुभकामनायें |
रायपुर | नगर पालिक निगम रायपुर की मेयर इन काउंसिल ( एमआईसी ) में नवनियुक्त 9 भारसाधक सदस्यों ने निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के भूतल पर प्रथम पूज्य देव श्रीगणेश की पूजा – अर्चना कर उनसे शुभाशीष देने बप्पा के दिव्य श्री चरणों में विनम्र प्रार्थना कर नगर निगम सचिवालय द्वारा प्रशासनिक कार्य हेतु आबंटित कक्ष में श्री गणपति पूजन कर आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण और सुमधुर शंख ध्वनि सहित फटाकों और बैंड बाजों की गूंज के मध्य अपना पदभार संभाल लिया |
महापौर मीनल चौबे, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा, दीपक जायसवाल, पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव, रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर सहित नव निर्वाचित वार्ड पार्षदगणों, पूर्व पार्षदगणों, विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, आमजनों, महिलाओं, नवयुवकों, नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों ने नवनियुक्त एमआईसी सदस्य गायत्री सुनील चंद्राकर, सुमन अशोक पाण्डेय, संजना हियाल, संतोष सीमा साहू, भोलाराम साहू, अवतार भारती बागल, नंदकिशोर साहू, महेन्द्र खोडियार, खेम कुमार सेन को पदभार संभालने पर बुके प्रदत्त कर और फूलमालाओं से लादकर हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दीं।
हिंदू नववर्ष पर 30 मार्च को राजधानी में निकलेगी भव्य शोभायात्रा
रायपुर। स्वरूप संप्रदाय जिला सेवा समिति रायपुर की ओर से रविवार 30 मार्च को सुबह 9 बजे तात्यापारा चौक स्थित शिवाजी महाराज मूर्ति के पास से हिंदू नववर्ष के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जगदगुरू रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज दक्षिण पीठ नाणीजधाम, रत्नागिरी महाराष्ट्र के बैनर तले इस शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
पीठ प्रमुख उपपीठ छत्तीसगढ़ घनश्याम माहेश्वरी ने बताया कि सभी हिंदू समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से आगामी 30 मार्च 2025 को जगदगुरू रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज दक्षिण पीठ नाणीजधाम, रत्नागिरी महाराष्ट्र के बैनर तले इस शोभायात्रा का आयोजन राजधानी रायपुर में किया जा रहा है।
घनश्याम माहेश्वरी ने आगे बताया कि शोभायात्रा तात्यापारा रायपुर से सुबह 9.30 बजे प्रारंभ होकर रामसागर पारा होते हुए गुरुनानक चौक, एमजी रोड से शारदा चौक से फूल चौक होते हुए तात्यापारा चौक से विश्वकर्मा भवन में दोपहर 2.30 बजे समाप्त होगी। शोभायात्रा के दौरान दो स्थानों पर ठंडे पेय तथा समापन उपरांत विश्वकर्मा भवन बढ़ईपारा में प्रसादी वितरण किया जाएगा।
पारस प्रेरणा दिव्य शक्ति गौरव सम्मान 2025: महिला सशक्तिकरण का भव्य उत्सव
रायपुर। पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन द्वारा "पारस प्रेरणा दिव्य शक्ति गौरव सम्मान 2025" का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। यह सम्मान समारोह उन विशिष्ट महिलाओं को समर्पित था, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर समाज में प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। आयोजन न केवल महिलाओं को सम्मानित करने का एक अवसर था, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सामाजिक योगदान को सराहने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी थी। पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन का यह प्रयास निश्चित रूप से महिला सशक्तिकरण को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन की डायरेक्टर कविता कुम्भज, को-डायरेक्टर मुलचंद कश्यप, एवं अमलेश्वर ब्रांच के डायरेक्टर राहुल कुम्भज सहित सभी संस्थानों के स्टाफ, सम्मानित अतिथि और सहयोगीगण उपस्थित रहे।
इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आईं सशक्त महिलाओं को "पारस प्रेरणा दिव्य शक्ति गौरव सम्मान" से नवाजा गया। मुख्य अतिथि मीनल चौबे ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, "महिलाएं आज हर क्षेत्र में सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही हैं और यह सम्मान उन्हें और अधिक सशक्त बनाने का एक प्रयास है।"
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत संगीत और नृत्य ने समारोह को और भी जीवंत बना दिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया और माहौल को उल्लास से भर दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों और संगठनों का विशेष योगदान रहा, जिनमें ललित साहू, लक्ष्मण साहू (डीबी ग्राफिक्स), विनोद रात्रे (तिरुपति धार्मिक यात्रा), घनश्याम सिन्हा (तिरुपति प्रॉपर्टी), दुलेंद्र पटले (वर्ल्ड वाइड एजुकेशन), त्रिलोचन साहू (त्रिवेणी स्टील रेलिंग), बृजभूषण यादव (एड्युलाइज़), सोनम श्रीवास्तव (पाठशाला), प्रिया गुप्ता (बिट बाइट सेंटर), सबाना मैम (संजीवनी हॉस्पिटल), संजय महतो (महतो स्टूडियो) शामिल रहे।
40 ई- बसों का टेंडर जारी : नवा रायपुर में अब जल्द इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेगी
रायपुर | नवा रायपुर में अब जल्द इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी। नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) ने आम लोगों की सुविधा के लिए ई-बसें चलाने का निर्णय लिया है।एनआरडीए ने ग्रास कास्ट कांट्रेक्ट मॉडल (जीसीसी) पर 40 ई- बसों का टेंडर जारी कर दिया है।
जीसीसी मॉडल के अंतर्गत ई-बसें और चार्जिंग प्वाइंट बस मालिक की रहेगी। एनआरडीए प्रति किलोमीटर के हिसाब से कॉन्ट्रेक्टर को पेमेंट करेगा। बस टूटने, फूटने चार्जिंग प्वाइंट बनाने की जिम्मेदारी कॉन्ट्रेक्टर की होगी। एनआरडीए इसे नवा रायपुर के अलावा माना, अभनपुर और रायपुर स्टेशन तक चलाने की योजना बनायी है। एनआरडीए अफसरों के मुताबिक इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए निविदा निकाली गई है। निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद कॉन्ट्रेक्टर को तीन महीने के भीतर बसें उपलब्ध करानी पड़ेगी।नवा रायपुर के सेक्टर इलाके और रायपुर स्टेशन, पचपेड़ी नाका, कमल विहार जैसी जगहों पर अभी बीआरटीएस की 30 बसें संचालित हो रही हैं। इन बसों अनुबंध समाप्त होने वाला है। इसलिए एनआरडीए ने अब इन बसों की जगह पर 40 ई-बस का टेंडर जारी किया है। नवा रायपुर से रायपुर स्टेशन ई-बसों का किराया प्रारंभिक तौर पर 30 रुपए निर्धारित किया गया है।
नवा रायपुर में ई-बस चलाने वाली कंपनी को 10 साल का टेंडर दिया जाएगा। इसके साथ ही कॉन्ट्रेक्टर ही जरूरत के हिसाब से चार्जिंग स्टेशन बनाएगा। एनआरडीए ठेका एजेंसी को जमीन और बिजली की व्यवस्था उपलब्ध कराएगी। बिजली बिल ठेका एजेंसी को ही अदा करना पड़ेगा। अफसरों की माने तो ई-बसों का संचालन सबसे ज्यादा सेक्टर इलाके में किया जाएगा। इससे एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर में आना-जाना आसान होगा। एनआरडीए के अधिकारियों ने बताया कि ई-बस चलाने के लिए जीसीसी मॉडल पर निविदा निकाली गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद नवा रायपुर में ई-बसों का संचालन होगा। इससे प्रदूषण पर अंकुश लगेगा।
26 लाख के इनामी 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
रायपुर | सरकार के नक्सल अभियान को बड़ी सफलता मिली है | कोंटा ब्लॉक में नक्सल संगठन में लम्बे समय से सक्रिय वेट्टी कन्नी के साथ 26 लाख के इनामी 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण, एएसपी उमेश गुप्ता व सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले 9 नक्सलियों में 6 महिला नक्सली भी शामिल हैं | ये सभी नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं | नक्सली बटालियन में सक्रिय एक नक्सली ने भी आत्मसमर्पण किया है।
इस दौरान सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि लगातार चलाए जा रहे, ऑपरेशन और कैंप खोलने से प्रभावित होकर नौ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है | इनमें बटालियन नंबर वन के अलावा जगरमुंडा एरिया में शामिल नक्सली हैं | ये नक्सलियों की खोखली विचारधारा को त्यागकर आत्मसर्मपण किया है | इन्हें शासन की आत्मसमर्पण की नीतियों का लाभ दिया जाएगा।
सीसीएम की स्वशासी समिति बैठक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न
शासन की ओर से हर संभव सहायता मिलेगी- स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल
मेडिकल कॉलेज में स्मार्ट क्लासरूम एवं अन्य सुविधाओं का होगा विस्तार
परिसर में पुलिस सहायता केंद्र एवं मानव संसाधन की व्यवस्था के दिए निर्देश
रायपुर | स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय की स्वशासी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन की स्थापना के निर्देश दिए, जिससे मरीजों को त्वरित एवं उन्नत उपचार मिल सके। इसके साथ ही पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बोर खनन कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों के लिए स्मार्ट क्लासरूम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों एवं मरीजों की सुविधाओं के विस्तार हेतु एप्रोच रोड, हाई मॉस्क लाइट, सीसीटीवी कैमरा तथा सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने सुनिश्चित करने कहा। अस्पताल में खेल उपकरण, ऑडिटोरियम और जिम निर्माण की योजना पर भी सहमति प्रदान की।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा शासन स्तर पर अनुमति प्राप्त होने के उपरांत प्रबंधन कार्यों में किसी प्रकार का विलंब न हो। उन्होंने चिकित्सा स्टाफ की व्यवस्था हेतु जल्द से जल्द संविदा भर्ती किए जाने के निर्देश दिए और शासन द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
बैठक में महाविद्यालय की सप्तम बैठक में किये गये निर्णय के पालन प्रतिवेदन, महाविद्यालय की स्वशासी समिति के वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में समिति द्वारा अनुमोदित महाविद्यालय हेतु आवश्यक कार्यों तथा सामग्री/उपकरणों के क्रय पर किये गये व्यय की जानकारी दी गई। इसके अलावा स्वशासी समिति के बजट, सेमीनार देयकों के भुगतान, वार्षिक उत्सव कार्यक्रम, स्वशासी समिति के ऑडिट के देयकों का कार्याेत्तर स्वीकृति, संचालक मण्डल की द्वितीय एवं तृतीय बैठक की कार्यवाही विवरण के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई।
हिंदू नववर्ष पर दो मंत्री के साथ निगम और मंडल के अध्यक्षों का हो सकता है ऐलान
रायपुर। हिंदू नववर्ष के अवसर पर भाजपा के कई नेताओं के अच्छे दिन शुरू हो सकते है। सूत्रों के मिली खबर के मुताबिक, इस बीच निगम मंडल की नियुक्तियां हो सकती हैं। सरकार पिछले कुछ दिनों से इसे लेकर तैयारियां कर रही थीं। अब करीब करीब नाम तय हैं, सूची भी जारी की जा सकती है।”
“PM नरेंद्र मोदी का 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरा है। इसे लेकर पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रधानमंत्री से मुलाकात करने दिल्ली गए थे। जब लौटे तो उन्होंने कहा कि, जल्द ही मंत्रिमंडल और निगम मंडल की नियुक्तियों का काम होगा।”
“उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से कहा कि, संगठन के चुनाव हुए, नगरीय निकाय के चुनाव, पंचायत के चुनाव हुए और अभी हमारे संगठन के मंडलों की कार्य समिति का गठन, जिले की कार्य समिति का गठन यह सब भी होने वाला है। जहां तक निगम मंडलों की नियुक्ति का विषय है। मुख्यमंत्री संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी से चर्चा कर इस पर जल्द ही निर्णय करेंगे।
“भाजपा संगठन में चर्चा है कि, 3 दर्जन से अधिक नेताओं के नाम तय किए गए हैं। 10 से 12 नेताओं के नामों के ऐलान के साथ एक-एककर सूची आ सकती है। इसमें अब तक संगठन स्तर पर अलग-अलग जिम्मेदारियां संभाल रहे। चुनाव में अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छी लीड दिलाने वाले और कई सालों से अच्छे पदों की राह तक रहे नेताओं को शामिल किया जा रहा है।
“पहली लिस्ट में प्रवक्ता, पूर्व मंत्री, वरिष्ठ पदाधिकारी सहित कई नाम लगभग तय हैं। इनके अलावा संजय श्रीवास्तव और केदार गुप्ता में से किसी एक को निगम या मंडल का अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा जारी है। निगम-मंडल, बोर्ड और आयोग में नियुक्तियां दो चरणों में होगी। पहली लिस्ट में 16 नामों पर सहमति बनी है। ये लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। चर्चा से बाहर कुछ नामों को भी जगह देकर भाजपा चौंका सकती है।”
विश्व क्षय दिवस पर छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय सम्मान... टीबी मुक्त पंचायत अभियान में देश में अव्वल
जिला पंचायत के प्रथम सम्मिलन में शामिल हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव
तीन दिवसीय कृषक उत्पादक संगठन मेला प्रदर्शनी 26 मार्च से
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कृषि मंडपम में तीन दिवसीय कृषक उत्पादक संगठन मेला प्रदर्शनी का आयोजन 26 मार्च से किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 55 कृषक उत्पादक संगठन अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। वहीं मेला सह प्रदर्शनी में स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए खाद्य पदार्थोंस कपड़ों, कलाकृतियो एवं अन्य सामग्रियों की खरीदी की जा सकती है।
तीन दिवसीय मेला का उद्घाटन बुधवार, 26 मार्च को कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में होगा। विशेष अतिथि के रुप में धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, रायपुर महापौर मीनल चौबे उपस्थित रहेंगी। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. गिरीश चंदेल करेंगे।
महाराष्ट्र मंडल की उपाध्यक्ष गीता दलाल ने बताया कि कृषि उत्पादों को जानने और समझने का यह अच्छा अवसर है। उन्होंने मंडल की सभी समितियों और सदस्यों से अनुरोध किया है कि वह इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में जाए। वहां जाकर उन्हें अपने घर, किचन गार्डन, बागवानी से संबंधित कई जानकारी मिलेगी जो उनके लिए लाभकारी होगी।
हम सबका परम सौभाग्य है कि मायाली में पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से शिव महापुराण कथा का हो रहा वाचनः मुख्यमंत्री साय
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर जिले के मायाली के मधेश्वर महादेव धाम में आयोजित 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा में सहभागी बने और भक्ति-भाव से विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति परिवारों के साथ बैठकर कथा का श्रवण किया। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर शिव महापुराण कथा का श्रवण करने एक लाख से अधिक श्रद्धालु उपस्थित थे। मुख्यमंत्री साय ने अपनी पत्नी कौशल्या साय के साथ कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी का पुष्पमाला पहनाकर एवं मधेश्वर महादेव का छायाचित्र भेंटकर अभिनंदन किया, साथ ही प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सबके लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है कि भगवान शिव की दिव्य कथा कहने स्वयं पंडित प्रदीप मिश्रा मधेश्वर महादेव की धरती पर पधारे हैं। यहां पाँच दिनों से चल रही शिव भक्ति की धारा से समूचा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया है। इस पावन कथा से लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति हो रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना का पुनः शुभारंभ 27 मार्च को किया जाएगा। इसके तहत इच्छुक श्रद्धालुओं को विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन हेतु भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अयोध्या धाम रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत अब तक 22,000 से अधिक श्रद्धालु प्रभु श्रीराम के दर्शन कर चुके हैं।
शिव महापुराण कथा की दिव्य धारा से विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के ग्रामीण भी लाभान्वित हुए। ग्राम पंडरसिली (मनोरा), बेहेराखार और भितघारा (बगीचा) से आए अनेक श्रद्धालु कथा स्थल पहुंचे। पहाड़ी कोरवा जनजाति के संतोष राम, बजरु राम, शंकर राम, दुर्गा राम और बिरहोर जनजाति के गेंदु राम, गुरुबारु राम, लाखा राम ने कहा कि शिव कथा ने हमारे अंतर्मन को छू लिया है। प्रदीप मिश्रा जी के प्रवचन केवल भक्ति नहीं सिखाते, वे जीवन को नई दिशा भी देते हैं।
मुख्यमंत्री ने मधेश्वर महादेव धाम को विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के रूप में गौरव का प्रतीक बताया और कहा कि यह स्थल पूरे प्रदेश की धार्मिक आस्था का केंद्र है। उन्होंने आह्वान किया कि इस पावन अवसर का अधिक से अधिक लोग लाभ लें और कथा के शेष दो दिनों में भी उपस्थित होकर शिव भक्ति से स्वयं को अनुप्राणित करें।
विशाखापट्टनम हवाई सफर की शुरुआत : इन दिनों उड़ान भरेगी फ्लाइट
रायपुर | छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए विशाखापट्टनम अब नया डेस्टिनेशन बनने जा रहा है | बजट एयरलाइंस इंडिगो ने रायपुर-विशाखापट्टनम-रायपुर सेक्टर में 31 मार्च से नई फ्लाइट शुरू करने का शेड्यूल जारी कर दिया है | इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है | प्रदेश के कारोबारी, विद्यार्थी और पर्यटक लंबे समय से इस रूट पर सीधी फ्लाइट की मांग कर रहे थे।
इंडिगो की यह फ्लाइट सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को संचालित होगी | यात्रियों की सुविधा के लिए 78 सीटर एटीआर विमान लगाया गया है. इससे रायपुर से विशाखापट्टनम का सफर सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरा होगा | शुरुआती दौर में 31 मार्च को रायपुर से विशाखापट्टनम की टिकटें मात्र 3,000 रुपये में उपलब्ध हैं।
बता दें कि विशाखापट्टनम स्वास्थ्य सेवाओं, एजुकेशन, वीकेंड टूरिज्म और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में लोकप्रिय है | इस फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।