जाने माने फिल्म निर्माता कुलजीत पाल का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर मुंबई के सांताक्रूज श्मशान घाट पर किया गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए 29 जून को शाम पांच बजे से छह बजे के बीच प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया जाएगा।
हार्ट अटैक से हुआ निधन
कुलजीत लंबे समय से बीमार चल रहे थे, इस बीच 24 जून को उन्हें हार्ट अटैक आया। जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कुलजीत के मैनेजर संजय बाजपेयी ने ई टाइम्स से कहा, "कुलजीतजी को दिल का दौरा पड़ा था, वो कुछ समय से ठीक भी नहीं थे।"
रेखा को दिया था फिल्मों में ब्रेक
कुलजीत पाल ही वो निर्माता थे जिन्होंने एक्ट्रेस रेखा को फिल्मों में ब्रेक दिया था। हालांकि वो प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया था और फिल्म बंद हो गई थी। उनकी बेटी का नाम अनु पाल है। वो भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। अनु फिल्म 'आज' में नजर आई थीं। इस फिल्म में राजीव भाटिया ने मार्शल आर्ट ट्रेनर का रोल प्ले किया था, लेकिन फिल्म जब रिलीज हुई तब इसमें सिर्फ उनकी पीठ नजर आई। इस बात से वो काफी आहत हुए और बांद्रा कोर्ट पहुंचकर अपना नाम अक्षय कुमार कर लिया। मौजूदा समय में अक्षय बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं।
किया इन फिल्मों का निर्माण
कुलजीत पाल ने अपने करियर में फिल्म अर्थ, आज, परमात्मा, वासना, दो शिकारी और आशियाना जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। कुछ हफ्तों पहले उन्होंने कंप्लीट सिनेमा में एक पब्लिक नोटिस जारी कर ये ऐलान किया था कि उन्होंने अर्थ के रीमेक राइट्स एग्रीमेंट को खत्म कर दिया है।
पूरी दुनिया उन्हें आज भी किंग ऑफ पॉप कहती हैा कहे भी क्यों नहीं, उन्होंने काम ही ऐसे किएा अपने गानों से न सिर्फ तहलका मचाया, बल्कि अपने डांस मूव्स से दुनिया के हर शख्स को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। आलम यह है कि आज भी हर कोई उनके मून वॉक स्टेप्स को फॉलो करता नजर आता है। बात हो रही है माइकल जैक्सन की, जो 150 साल जीना चाहते थे, लेकिन 51 बसंत भी पूरे नहीं देख पाए। डेथ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको माइकल जैक्सन की जिंदगी के चंद लम्हों से रूबरू करा रहे हैं।
बचपन के शौक से बनाई पहचान
29 अगस्त 1958 के दिन अमेरिका के इंडियाना प्रांत में जन्मे माइकल जैक्सन को बचपन से संगीत का शौक था। यही वजह रही कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भाई के पॉप ग्रुप से कर दी थी। दरअसल, वह बेहद कम उम्र में ही टैम्बोरिन और बौंगा बजाने लगे थे। इसके बाद वह अपने भाई के म्यूजिकल ग्रुप से जुड़ गए और शोहरत की बुलंदी हासिल करने के लिए धीरे-धीरे कदम बढ़ाने लगे।
संघर्ष ऐसे कि दूसरे हो जाएं निराश
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए माइकल जैक्सन को काफी संघर्ष करना पड़ा था। साल 1971 में उन्होंने बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह कामयाबी के सफर पर चल निकले। बता दें कि माइकल जैक्सन की निजी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। साल 1994 में उन्होंने लिसा मेरी प्रिसले से शादी की, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका। इसके बाद माइकल जैक्स ने अपनी नर्स डेबी रोव से शादी की, लेकिन यह शादी भी दो साल बाद टूट गई।
चाहत अधूरी रह गई
बता दें कि माइकल जैक्सन 150 साल जीना चाहते थे। यही वजह रही कि 12 डॉक्टरों की टीम हर वक्त उनके घर में रहती थी। माइकल हमेशा ऑक्सीजन के बेड पर सोते थे। वहीं, लोगों से हाथ मिलाने से पहले दस्ताने पहन लेते थे। हालांकि, इतनी कवायद और डॉक्टरों की फौज रखने के बाद भी माइकल जैक्सन 51वां बसंत नहीं देख पाए थे। उन्होंने 25 जून 2009 के दिन 50 साल 9 महीने और 26 दिन की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
फिल्म आदिपुरुष रिलीज होते ही विवादों से घिर गया। हालंकि फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार ओपनिंग की है। लेकिन अब फिल्म की कलेक्शन में धीरे धीरे गिरावट आ रही है। फिल्म में ऐसे कई सारे डायलॉग्स है। जिसे दर्शकों ने निराशा जताया है। फिल्म की डायलॉग्स को लेकर उसे हटाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने डायलॉग्स को हटाने का ऐलान किया।
फिल्म आदिपुरुष में 'कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की….' जैसे डायलॉग्स थे। ये डायलॉग्स को सुनकर हर कोई मनोज मुंतशिर को भला बुरा कहने लगे थे। ऐसे में मेकर्स के बाद डायलॉग्स को बदलने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। जिसके बाद मनोज मुंतशिर ने डायलॉग्स को बदलने का ऐलान किया।
मनोज मुंतशिर ने डायलॉग्स को बदल दिया, तो दर्शकों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही थी। अब सिनेमाघरों में हनुमान जी के नई डबिंग सुनाई पड़ रही है। हनुमान जी की पूंछ में आग लगी हुई है। वो मुड़ते हैं और मेघनाद से कहते हैं- 'कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, जलेगी भी तेरी लंका ही।' अब ये डायलॉग सुनने को मिलेगा।
आपको बता दें कि जब कभी फिल्म की कोई भी डायलॉग पसंद नहीं आते हैं तो रि-डबिंग के जरिए डायलॉग को बदला जाता है। कोशिश लिप्सिंग बदलने की भी होती है। इस फिल्म में भले ही री-डबिंग की है, लेकिन लिप्सिंग को चेंज नहीं किया है। सुनाई में भले ही लंका दे रही है लेकिन लिप्सिंग में बाप ही दिखाई दे रहा है।
काजल अग्रवाल की गिनती साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में होती है। उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में की हैं। वह किसी खास पहचान की मोहताज नहीं हैं। साउथ के अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया हैं। काजल ‘सिंघम’, ‘स्पेशल 26’ और ‘दो लफ्जों की कहानी’ जैसी फिल्मों में नजर आई आ चुकी हैं। अपनी दमदार एक्टिंग और हॉटनेस से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली काजल आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।
काजल का जन्म 19 जून 1985 को मुंबई में हुआ था। काजल ने सेंट एनी हाई स्कूल से पढ़ाई की। उसके बाद काजल ने केसी कॉलेज मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन मास मीडिया स्ट्रीम में पूरी की। काजल ने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी। बताया जाता है कि वह फिल्म ‘क्यूं हो गया ना’ में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आई थीं। इस रोमांटिक ड्रामा में विवेक ओबरॉय और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में काजल, ऐश्वर्या के किरदार की बहन के रूप में नजर आई थीं। यह उनकी पहली फिल्म में एक छोटा सा सपोर्टिंग रोल था। काजल का कहना भी है कि वे हिंदी फिल्में तो करती ही रहेंगी लेकिन तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करना कभी नहीं छोड़ेगी, क्योंकि यहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई थी।
तेलुगू सिनेमा जगत में डेब्यू
फिल्म ‘लक्ष्मी कल्याणम’ में कल्याण राम के अपोजिट तेलुगू सिनेमा जगत में काजल ने डेब्यू किया था। काजल को पहली कमर्शियल सफलता तेलुगु मूवी ‘चंदामामा’ से मिली और साल 2009 में आई फिल्म ‘मगधीरा’ ने उन्हें तेलुगु सिनेमा में पहचान दिलाई। बॉलीवुड में काजल को अजय देवगन के साथ फिल्म सिंघम में काम करने का मौका मिला। फिल्म हिट भी हुई लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। सिंघम के बाद काजल को अगला प्रोजेक्ट मिलने में देरी हुई। काजल बॉलीवुड में कुछ खास कमाल करने में सफल नहीं हुईं।
काजल अग्रवाल के साथ कई विवाद भी जुड़े रहे। 2014 में एफएचएम मैगजीन के लिए उनकी एक टॉपलेस फोटोशूट सोशल मीडिया पर छा गई। हालांकि काजल के अनुसार उन्होंने ऐसा कोई फोटोशूट कराया ही नहीं। उनका कहना था कि उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। बॉलीवुड फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी’ में काजल और रणदीप हुड्डा का लिपलॉक सीन था। खबरों की मानें तो इस सीन के बारे में काजल को पहले से पता नहीं था और रणदीप हुड्डा ने उन्हें अचानक किस कर लिया था। जिससे काजल नाराज हो गई थीं। बाद में फिल्ममेकर्स के मनाने पर उनका गुस्सा शांत हो पाया था।
बता दें कि काजल आखिरी बार तमिल फिल्म ‘करुंगापियम’ में नजर आई थीं। हालांकि, यह फिल्म दर्शकों पर जादू चलाने में नाकाम रहीं। एक्ट्रेस अब जल्द ही निर्देशक शंकर की आगामी फिल्म ‘इंडियन 2’ में नजर आएंगी, जिसमें कमल हासन भी हैं। इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट 1996 में रिलीज हुआ था।
प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए जनता शुक्रवार को खूब भीड़ लगाकर पहुंची। रामायण पर आधारित इस फिल्म का ग्रैंड स्केल सभी को एक्साइट कर रहा था, लेकिन फिल्म के डायलॉग्स ने दर्शकों को काफी निराश किया। रामायण की कहानी दिखने वाली फिल्म में कई डायलॉग आज की आम बोलचाल की भाषा में थे, जिसकी वजह से पहले दिन से ही फिल्म की खूब आलोचना हुई। अब मनोज मुंतशिर ने कहा है कि इसी हफ्ते फिल्म के विवादित डायलॉग बदले जाएंगे और उन्हें फिल्म में शामिल किया जाएगा।
अपने ट्वीट के अंत में मनोज ने लिखा कि वो अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकते हैं लेकिन उन्होंने फिल्म के मेकर्स और डायरेक्टर के साथ मिलकर तय किया है कि डायलॉग्स बदल दिए जाएं। उन्होंने दर्शकों से वादा करते हुए लिखा, 'मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे। इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल किए जाएंगे। श्रीराम आप सब पर कृपा करें!'
रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना. सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है. आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं. उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान…
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 18, 2023
'आदिपुरुष' के एक डायलॉग पर बहुत लोगों ने आपत्ति जताई है। ये डायलॉग है- 'तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की।' इस डायलॉग के बारे में मनोज ने कहा था कि, 'साढ़े सात हजार वर्ष पहले रामायण लिखी गई थी, तो अभी चार-साढ़े चार सौ साल पहले बाबा तुलसीदास ने अवधी में क्यों लिखी?' मनोज ने कहा था कि हर रामायण सुनाने वाले का मिशन उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना होता है इसीलिए, समसामयिक भाषा में बात की जाती है। आज का यूथ राम को जाने और रामायण से रिलेट कर सके इसलिए उन्होंने ऐसी भाषा डायलॉग में जानबूझकर इस्तेमाल की।
हालांकि, इस सफाई के लिए भी लोगों ने मनोज को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। 'आदिपुरुष' से लोगों की नाराजगी लगातार नजर आती रही। आखिरकार, भावनाओं को देखते हुए मेकर्स ने डायलॉग बदलने का फैसला लिया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नए डायलॉग्स के साथ 'आदिपुरुष' देखने वाले दर्शकों का क्या रिएक्शन आता है।
मेरे प्यारे देशवासियो, 21 जून भी अब आ ही गई है। इस बार भी, विश्व के कोने-कोने में लोग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। इस वर्ष योग दिवस की theme है – Yoga For Vasudhaiva Kutumbakam यानि ‘एक विश्व-एक परिवार’ के रूप में सबके कल्याण के लिए योग। यह योग की उस भावना को व्यक्त करता है, जो सबको जोड़ने वाली और साथ लेकर चलने वाली है। हर बार की तरह, इस बार भी देश के कोने-कोने में, योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
साथियो, इस बार मुझे New York के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, UN में होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा। मैं, देख रहा हूँ, कि Social Media पर भी, योग दिवस को लेकर गजब का उत्साह दिख रहा है।
साथियो, मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप, योग को अपने जीवन में जरुर अपनाएं, इसे, अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। अगर अब भी आप योग से नहीं जुड़े हैं तो आने वाली 21 जून, इस संकल्प के लिए बहुत बेहतरीन मौका है। योग में तो वैसे भी ज्यादा तामझाम की जरुरत ही नहीं होती है। देखिये, जब आप योग से जुड़ेंगे तो आपके जीवन में कितना बड़ा परिवर्तन आएगा।
मेरे प्यारे देशवासियो, परसों यानि 20 जून को ऐतिहासिक रथयात्रा का दिन है। रथयात्रा की पूरी दुनिया में एक विशिष्ट पहचान है। देश के अलग-अलग राज्यों में बहुत धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है। ओडिशा के पुरी में होने वाली रथयात्रा तो अपने आपमें अद्भुत होती है। जब मैं गुजरात में था, तो मुझे, अहमदाबाद में होने वाली विशाल रथयात्रा में शामिल होने का अवसर मिलता था। इन रथयात्राओं में जिस तरह देश भर के, हर समाज, हर वर्ग के लोग उमड़ते हैं वो अपने आपमें बहुत अनुकरणीय है। ये आस्था के साथ ही ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी प्रतिबिम्ब होती है। इस पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरी कामना है, भगवान जगन्नाथ सभी देशवासियों को अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें।
साथियो, भारतीय परंपरा और संस्कृति से जुड़े उत्सव की चर्चा करते हुए, मैं, देश के राजभवनों में हुए दिलचस्प आयोजनों का भी जरुर उल्लेख करूँगा। अब देश में राजभवनों की पहचान, सामाजिक और विकास कार्यों से होने लगी है। आज, हमारे राजभवन, टी.बी. मुक्त भारत अभियान के, प्राकृतिक खेती से जुड़े अभियान के, ध्वजवाहक बन रहे हैं। बीते समय में गुजरात हो, गोवा हो, तेलंगाना हो, महाराष्ट्र हो, सिक्किम हो, इनके स्थापना दिवस को, अलग-अलग राजभवनों ने जिस उत्साह के साथ celebrate किया, वह अपने आप में एक मिसाल है। यह एक बेहतरीन पहल है जो ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त बनाती है।
साथियो, भारत लोकतंत्र की जननी है, Mother of Democracy है। हम, अपने लोकतांत्रिक आदर्शों को सर्वोपरि मानते हैं, अपने संविधान को सर्वोपरि मानते हैं, इसलिए, हम 25 जून को भी कभी भुला नहीं सकते। यह वही दिन है जब हमारे देश पर emergency थोपी गई थी। यह भारत के इतिहास का काला दौर था। लाखों लोगों ने emergency का पूरी ताकत से विरोध किया था। लोकतंत्र के समर्थकों पर उस दौरान इतना अत्याचार किया गया, इतनी यातनाएं दी गईं कि आज भी, मन, सिहर उठता है। इन अत्याचारों पर पुलिस और प्रशासन द्वारा दी गई सजाओं पर बहुत सी पुस्तकें लिखी गई हैं। मुझे भी ‘संघर्ष में गुजरात’ नाम से एक किताब लिखने का उस समय मौका मिला था। कुछ दिनों पहले ही emergency पर लिखी एक और किताब मेरे सामने आई जिसका शीर्षक है – Torture of Political Prisoners in India. Emergency के दौरान छपी इस पुस्तक में वर्णन किया गया है, कि कैसे, उस समय की सरकार, लोकतंत्र के रखवालों से क्रूरतम व्यवहार कर रही थी। इस किताब में ढ़ेर सारी case studies हैं, बहुत सारे चित्र हैं। मैं चाहूँगा कि, आज, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो, देश की आजादी को खतरे में डालने वाले ऐसे अपराधों का भी जरुर अवलोकन करें। इससे आज की युवा पीढ़ी को लोकतंत्र के मायने और उसकी अहमियत समझने में और ज्यादा आसानी होगी।
फिल्म आदिपुरुष 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और उसके बाद से लगातार आलोचना की जा रही है. किसी को रावण का लुक पसंद नहीं आया तो किसी को हनुमान जी की भाषा टपोरियों जैसी लगी। वहीं कुछ लोग रामायण के सीन्स को गलत तरह से दिखाने का आरोप लगा रहे हैं।
आदिपुरुष को लेकर अब रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार अदा करने वाले अरुण गोविल ने भी अपनी राय पेश की है। उन्होंने कहा कि दर्शकों ने अपनी बात कह दी है... रामायण भारतीय संस्कृति की धरोहर है और अब उसे लेकर (फिल्म को) जिस तरह से बातें की जा रही हैं, उसे जानकर काफी ठेस लगी है, रामायण की मूल भावना और स्वरूप को इस तरह से बदलने की जरूरत नहीं थी।
आस्था और भरोसा है रामायण
अरुण गोविल के मुताबिक रामायण हमारे लिए एक आस्था और भरोसे का विषय है और उसके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ की जाए, यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है। रामायण को लेकर आधुनिकता या पौराणिकता की बात कहना गलत है, फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और प्रेजेंटेशन की बात अलग है, लेकिन किरदार को सही तरीके से पेश करना जरूरी है हालांकि उसे लेकर जो बातें कहीं जा रही है, वो चिंता की बात है।
अरुण ने आगे कहा कि राम-सीता-हनुमान को आधुनिकता और पौराणिकता के ढांचे में बांटना गलत है... ये सभी आदि भी हैं, अनंत हैं और इन सबके स्वरूप पहले से तय हैं तो उसी स्वरूप को फिल्म में दिखाने में क्या आपत्ति थी? अरुण ने कहा कि आदिपुरुष में रामायण की कहानी को पेश करने से पहले मेकर्स को सोचना था कि वो किस तरह से लोगों की आस्था के विषय से जुड़ी रामायण को पेश करने जा रहे हैं।
मूल भावना से हटने की जरुरत नहीं थी
बता दें कि फिल्म के डायलॉग्स का भी दर्शक काफी विरोध कर रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए अरुण ने कहा कि इस तरह की भाषा अच्छी नहीं लगती और मैं हमेशा मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करता हूं। ऐसे में रामायण में इस तरह की भाषा का मैं समर्थन नहीं करता हूं... फिर वही बात सामने आती है कि आप रामायण की मूल भावना से हटने की क्या जरूरत थी?
फिल्म 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू करने के बाद 'गदर' से हिट हुई सिने अभिनेत्री अमीषा पटेल धोखाधड़ी के केस का सामना कर रही हैं। इसी सिलसिले में उन्हें रांची की अदालत में हाजिर होना पड़ा। राहत की बात ये है कि एक्ट्रेस को धोखाधड़ी मामले में जमानत मिल गई है। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें 21 जून को दोबारा से पेश होने का निर्देश दिया है।
क्या है पूरा मामला?
अमीषा पटेल पर रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने चेक बाउंस होने, धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया था। अमीषा पर आरोप है कि उन्होंने एक फिल्म के प्रमोशन और पब्लिसिटी के लिए रांची के रहने वाले फिल्ममेकर अजय कुमार सिंह से 2.5 करोड़ रुपये लिए थे। फिल्म पूरी होने के बाद ब्याज समेत पैसे वापस करने थे, लेकिन 2013 में शुरू हुई ये फिल्म पूरी नहीं हो रही थी। लिहाजा अजय सिंह ने अपने पैसे वापस मांग लिए थे। अमीषा पर आरोप है कि उन्होंने अजय कुमार सिंह के पैसे नहीं लौटाए।
अजय कुमार सिंह की वकील विजया लक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल उन्हें जमानत मिल गई है, लेकिन कोर्ट ने 21 जून को दोबारा हाजिर होने का निर्देश दिया है। वहीं, एक्ट्रेस अमीषा पटेल की तरफ से उनके अधिवक्ता जयप्रकाश ने पक्ष रखा। आपको बता दें कि धोखाधड़ी और चेक बाउंस मामले में कई बार अमीषा पटेल के नाम समन जारी हो चुका है, लेकिन वो कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही थीं। बाद में कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था।
अमीषा पर लगे ये आरोप
फिल्ममेकर अजय कुमार सिंह ने अपने पुराने बयान में बताया था कि अमीषा पटेल ने 2.5 करोड़ रुपए फिल्म 'देसी मैजिक' की मेकिंग और पब्लिसिटी के लिए लिये थे। फिल्म की शूटिंग 2013 से शुरू हुई थी, लेकिन अब तक ये फिल्म रिलीज नहीं हुई। इसे देखते हुए अजय कुमार ने अपने पैसे अमीषा पटेल से मांगे तो वो पैसे देने की बात को टालने लगीं। दबाव बनाने पर उन्होंने ढाई करोड़ का चेक दे दिया, लेकिन वो बाउंस हो गया। इसके बाद अजय सिंह ने कोर्ट में मुकादमा दर्ज कराया था। इसी मामले को लेकर अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का केस चल रहा है। अब देखना है कि 21 जून को कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाती है।
आज के समय में खुद को युवा और जवान दिखाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन अधिकांश मामलों में उसका दुष्परिणाम नजर आने लगता है। खासतौर पर युवतियां, जो खुद को जीरो फिगर पर सेट करने की कोशिश में पोषण आहार से ही दूरियां बना लेती हैं, सबसे ज्यादा तकलीफ में होती हैं, तो युवकों में भी ट्रेंड चल पड़ा है कि खुद को जवान बनाए रखने के लिए शारीरिक मेहनत तो करते हैं, लेकिन उसके लिए जरुरी सप्लीमेंट्स का सही तरीके से उपयोग नहीं कर पाते हैं।
दरअसल, संतुलित भोजन जीवन का मुख्य आधार है। तो पर्याप्त नींद उस भोजन को सही काम करने का असली मंत्र है। मानव जीवन को समझने वाले अच्छे डॉक्टर्स और न्यूट्रिशियन हमेशा इस बात की सलाह देते हैं कि इंसान को भोजन अवश्य लेना चाहिए और दोनों वक्त के भोजन के बीच पर्याप्त गेप होना चाहिए। इसके अलावा रात्रि भोजन को लेकर अक्सर कहा जाता है कि बिस्तर में जाने से कम से कम 2 घंटे पहले भोजन हो जाना चाहिए।
अब यहां पर बात करते हैं कि सिने जगत के मशहूर अदाकार और फनकार मनोज बाजपेयी आखिर 54 की उम्र में आकर भी यदि 34 के नजर आते हैं, तो इसके पीछे वजह क्या है। मनोज बाजपेयी ने एक लाइन में इसका जवाब दिया कि वे बीते 14 सालों से रात में भोजन नहीं ले रहे हैं। यानी... 14 सालों से उन्होंने डिनर ही नहीं किया है।
उन्होंने आयुर्वेद में कही गई बातों का उल्लेख किया कि मानव आहार और नींद को लेकर स्पष्ट किया गया है कि रात में हल्का भोजन लेना चाहिए, वह भी सोने से कम से कम 3 घंटे पहले। मनोज बाजपेयी ने बताया कि मुझे इसमें ज्यादा दिक्कत होती है, इसलिए रात का भोजन त्याग करना कहीं ज्यादा आसान लगा और विगत 14 सालों से इसे फॉलो कर रहा हूं।
आज के दौर में दुनियाभर में पिज्जा के चाहने वालों की संख्या बढ़ गई है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पिज्जा की भी नीलामी हो सकती हैा अगर आपने ऐसा सोचा है तो आप सही हैं क्योंकि अमेरिका में पिज्जा के एक टुकड़े के लिए नीलामी हुई है और इस नीलामी में चार करोड़ रुपए मिले हैं। अब आपको अंदाजा लगाना है कि इस पिज्जा के टुकड़े को किसने खाया होगा। अगर आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं तो हम आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
दरअसल, हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अमेरिकी रैपर लिल याची ने एक खाए हुए पिज्जा के स्लाइस की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि इस पिज्जा के टुकड़े की नीलामी पांच लाख डॉलर यानी करीब चार करोड़ रुपए में हुई है। रैपर याची ने ही इस बात का दावा किया है कि इसे हिप-हॉप आइकन ऑब्रे ड्रेक ग्राहम ने खाया था, जिसे उनके फैन्स ड्रेक के नाम से जानते हैं।
उसको खरीदार नहीं मिला ?
याची ने इस पिज्जा के टुकड़े को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर किया है। वहां उन्होंने कैप्शन लिखा कि ड्रेक के खाए इस स्लाइस को 5 लाख डॉलर में बेचना है। हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रैपर ने सिर्फ यह ऐलान किया था कि इसे चार करोड़ रुपए में बेचना है और अभी तक उसको खरीदार नहीं मिला है, लेकिन वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि खरीदार मिल गया है और इस पिज्जा की नीलामी हो चुकी है।
हिप-हॉप स्टार ने खाया
फिलहाल इस बात की तो पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस पिज्जा को खरीदा कौन है। उसके नाम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन रैपर के द्वारा पोस्ट किए गए इस पिज्जा की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई है। इतना ही नहीं दुनिया भर की कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बारे में बताया भी गया कि इसे हिप-हॉप स्टार ने ही खाया है।
सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha) साल 2001 में रिलीज हुई थी और ये सुपर डुपर हिट रही थी। फिल्म में सकीना और तारा सिंह की लव स्टोरी ने ऑडियंस के दिल को गहराई से छुआ था। हाल ही में इस फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों मे रिलीज किया गया है। वहीं फैंस इस फिल्म के सीक्वल का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैंं ऐसे में फैंस को ट्रीट देते हुए मेकर्स ने आज साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2' का टीजर जारी कर दिया है।
'गदर 2' के टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज मे बोले गए डायलॉग से होती है। वो कहती है, “दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ वरना वो इस बार दहेज में पाकिस्तान ले जाएगा। इसके बाद सनी देओल की एंगीमैन के तौर पर लाहौर में धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है। टीजर में सनी देओल इस बार हैंडपंप की जगह एक बड़ा कार्ट व्हील लेकर गुस्से में घुमाते हुए अपने दुश्मनों का सफाया करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद स्क्रीन पर लिखा हुआ आता है तारा सिंह इज बैक।"
अच्छे रिस्पॉन्स की उम्मीद
ज़ी स्टूडियो के सीईओ, शारिक पटेल ने कहा, 'गदर: एक प्रेम कथा को फिर से रिलीज़ करने के लिए हमें जो रिस्पॉन्स मिला है, उससे हम अभिभूत हैं, यह साबित करता है कि कैसे गदर सिर्फ जनता के लिए एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक इमोशन बन गया है। हमने फैंस के लिए एक स्पेशल गिफ्ट के रूप में ‘गदर 2’ का टीज़र लॉन्च करने का फैसला किया और टीज़र को 3 दिन बाद डिजिटल रूप से लॉन्च करने की हमारी रणनीति थी, हमें उम्मीद है कि फैंस हमें गदर 2 पर भी उसी तरह प्यार और समर्थन देंगे जैसा उन्होंने गदर: एक प्रेम कथा को दिया था।”
तारा, सकीना और जीते फिर दिल जीतने आ गए वापस
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा, ‘गदर 2 का टीज़र ऑडियंस को यह हिंट देने के लिए था कि तारा, सकीना और जीते एक बार फिर दिल जीतने के लिए वापस आ गए हैं। हमने सोचा कि फिल्म की लीगेसी को 22 साल बाद भी जीवित रखने के लिए अपने फैंस को धन्यवाद देने का यह सबसे अच्छा तरीका है।"
तारा और सकीना का खुले दिल से होगा स्वागत
एक्टर सनी देओल ने कहा, “गदर 2 अपने आइकॉनिक पहले भाग की लीगेसी को आगे बढ़ा रही है। भारत की सबसे फेवरेट फैमिली फिल्मों में से एक को वापस लाने में सक्षम होना एक आशीर्वाद है। उम्मीद है कि दुनिया तारा और सकीना का फिर से खुले दिल से स्वागत करेगी।
तारा और सकीना की कहानी में एक नया चैप्टर शुरू
एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कहा, "गदर: एक प्रेम कथा मेरे बर्थडे पर फिर से रिलीज़ हुई और मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट वह प्यार था जो हमें अपने फैंस से मिला। हमने महसूस किया कि फिल्म दर्शकों के दिलों में कितनी मजबूती से बसी है। गदर 2 का टीज़र तारा और सकीना की कहानी में एक नया चैप्टर शुरू करता है और हमें उम्मीद है कि हम एक बार फिर अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। बता दें कि फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर पंजाबी और हिंदी फिल्म एक्टर और डायरेक्टर मंगल ढिल्लों का निधन हो गया है। कैंसर से लंबी जंग लड़ने के बाद एक्टर ने दम तोड़ दिया और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए। मंगल ढिल्लों की मौत से एक्टर का परिवार और फैंस सदमे में हैं।
जानकारी के मुताबिक, मंगल ढिल्लों लंबे समय से लुधियाना के अस्पताल में भर्ती थे। उनका इलाज चल रहा था, लेकिन कैंसर से जंग लड़ते हुए उन्होंने दम तोड़ दिया। सबसे दुख की बात ये है कि 18 जून को उनका जन्मदिन था, लेकिन बर्थडे से ठीक एक हफ्ते पहले उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
मंगल ढिल्लों ने 1980 में एक्टिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स किया था। उन्होंने दिल्ली में थिएटर में भी काम किया। इसके बाद उन्होंने साल 1986 में टीवी शो 'कथा सागर' के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। इसी साल उन्हें दूसरा टीवी शो 'बुनियाद' मिल गया था, जिसमें उन्होंने शानदार काम किया था। इसके अलावा वो जूनून, किस्मत, द ग्रेट मराठा, पैंथर, साहिल, मौलाना आजाद, मुजरिम हाजिर, रिश्ता, युग और नूरजहां समेत कई शोज में नजर आए।
इन फिल्मों में निभाया किरदार
मंगल ढिल्लों कई फिल्मों में भी नजर आए थे। उन्होंने खून भरी मांग, जख्मी औरत, दयावान, कहां है कानून, नाका बंदी, दलाल, जानशीन समेत कई फीचर फिल्मों में काम किया। मंगल ढिल्लों आखिरी बार साल 2017 में आई फिल्म तूफान सिंह में नजर आए थे।
मंगल ढिल्लों ने सिनेमा की दुनिया में शानदार काम किया था. उनकी मौत से सिनेमा जगत में सन्नाटा छा गया है. फैंस और सेलेब्स सभी उन्हें भारी मन और नम आंखों से याद कर रहे हैं. मंगल ढिल्लों तो इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें हमेशा फैंस के दिल में जिंदा रहेंगी.
एसएस राजामौली की फिल्म RRR की जबरदस्त सक्सेस के बाद अब फैंस जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनकी दमदार एक्टिंग देखने के बाद 'गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी' फेम वर्ल्ड फेमस डायरेक्टर जेम्स गन भी उनके साथ काम करना चाहते हैं। हालांकि, इस साउथ एक्टर के पास इंडिया में ही कई प्रोजेक्ट्स की भरमार हो गई है। वो इस समय 'देवरा' की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी है। इस बीच उनकी अगली फिल्म को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। ये भी खबर सामने आई है कि उनके साथ इस मूवी में प्रियंका चोपड़ा जोनस हो सकती हैं।
जानकारी के मुताबिक, KGF जैसी सुपरहिट मूवी बनाने वाले प्रशांत नील के साथ Jr NTR काम करेंगे। इस मूवी के लिए पहले दीपिका पादुकोण, मृणाल ठाकुर जैसी एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ रहे थे।
प्रियंका चोपड़ा को चुन लिया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिया-पाकिस्तान वॉर के बैकग्राउंड पर बेस्ड इस एक्शन-पैक्ड मूवी में लीड रोल के लिए किसी और को नहीं, बल्कि ग्लोबल आइकन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा को चुना गया है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
'वॉर 2' में होंगे जूनियर एनटीआर
रिपोर्ट्स के अनुसार, जूनियर एनटीआर 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के साथ दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे।
फिल्म में विलेन होंगे सैफ
जूनियर एनटीआर की Devara की तो इस फिल्म में सैफ अली खान तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। वो फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है।
दक्षिण भारतीय और हिन्दी सिने जगत के बाहुबली फेम प्रभास देश के मोस्ट एलिजिबल बैचलर में से एक हैं। फैंस हमेशा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं। वो किस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं, किससे शादी करने वाले हैं... ऐसे ही तमाम सवाल फैंस के मन में उमड़ते-घुमड़ते रहते हैं। वो अक्सर प्रभास के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा भी करते रहते हैं। कभी उनका नाम 'बाहुबली' एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ जुड़ा तो कभी 'आदिपुरुष' एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ। हालांकि, 'दिल' के मामले को लेकर प्रभास हमेशा चुप ही रहे। लेकिन अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ ली है। और ये भी कह दिया है, 'मैं तिरुपति में शादी करूंगा।'
Prabhas ने ये बात 'आदिपुरुष' फिल्म के फाइनल ट्रेलर लॉन्च के दौरान कही। प्रभास भी मस्ती के मूड में नजर आए और फैंस के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं तिरुपति में शादी करूंगा।' उनका ये बात सुनकर फैंस उनकी शादी को लेकर और भी एक्साइटेड हो गए।
इवेंट के दौरान प्रभास ने मजाक-मजाक में अपने फैन्स से वादा भी किया कि वो हर साल 2 फिल्में जरूर करेंगे और हो सके तो तीसरी फिल्म भी करेंगे। ग्रैंड लॉन्च में मौजूद फैंस ने जैसे ही ये सुना, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Adipurush के प्री-रिलीज इवेंट से पहले प्रभास ने भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए टीम के साथ तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के दर्शन किए। उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं।
मलयालम एक्टर और टेलीविजन पर्सनैलिटी कोल्लम सुधी का सोमवार को एक एक्सीडेंट में निधन हो गया। वे 39 साल के थे। पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के कोल्लम जिस कार से ट्रैवल कर रहे थे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस एक्सीडेंट में तीन और आर्टिस्ट को चोटें आई हैं।
मिमिक्री आर्टिस्ट के साथ घर जा रहे थे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुधी और मिमिक्री आर्टिस्ट वातकारा में एक इवेंट पूरा करने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे। हादसे में सुधी के सिर में गंभीर चोट आई थी। उन्हें कोडुंगल्लूर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। घायलों का कोडुंगल्लुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सुधी की गाड़ी का ट्रक से हुआ था एक्सीडेंट
पुलिस ने बताया कि कार में सुधी (39), उल्लास अरूर, बिनु आदिमाली और महेश सवार थे। इनकी गाड़ी कैपमंगलम में सुबह 4.30 बजे एक ट्रक से टकरा गई थी। पुलिस ने पीटीआई को बताया, "ये एक आमने-सामने की टक्कर थी।”
सीएम ने सुधी की मौत पर दुख जाहिर किया
सुधी की मौत की खबर से मलायम इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई हैं। तमाम सेलेब्स और फैंस ने एक्टर को श्रद्धांजलि दी है। इस बीच, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सुधी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक्टर कलाभवन शाजोन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करवंगत एक्टर को श्रद्धांजली दी। उन्होंने लिखा, "एक प्यारे दोस्त के लिए... संवेदनाएं..।"
सुधी को विभिन्न टेलीविजन कार्यक्रमों में उनकी हास्य भूमिकाओं के लिए जाना जाता था और उन्होंने कुछ फिल्मों में भी अभिनय किया है। सुधी ने एक्टर जगदीश की नकल करके दिल जीत लिया था। वह मलयालम में भी कई कॉमेडी शो में गेस्ट परफॉर्मर के रूप में दिखाई दिए थे।
महाभारत में शकुनि का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल का सोमवार सुबह निधन हो गया। वे 78 साल के थे। पेंटल पिछले दो हफ्ते से मुंबई के अंधेरी स्थित अस्पताल में भर्ती थे। गूफी को दिल और किडनी संबंधी बीमारी थी। गूफी के भतीजे, हितेन पेंटल और महाभारत में उनके साथी कलाकार सुरेंद्र पाल ने निधन की पुष्टि की है। गूफी के भाई ने बताया कि आज शाम 4 से 5 बजे के बीच ओशिवारा श्मशान भूमि पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
एक हफ्ते पहले गूफी की तबीयत बिगड़ी थी। उस वक्त वे फरीदाबाद में थे। पहले उन्हें फरीदाबाद के एक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। फिर कंडीशन खराब होने पर उन्हें मुंबई लाया गया।
उनके निधन के बाद महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज खान बोले- गूफी ने ही ऑडिशन कराया था, हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। उन्होंने बताया कि "गूफी को पिछले दो दिनों से होश नहीं था। वे ICU में थे। महाभारत में उन्हें गूफी की वजह से ही काम मिला था। उन्होंने ही अर्जुन के किरदार के लिए मेरा ऑडिशन कराया था। मैं इसके लिए हमेशा गूफी का शुक्रगुजार रहूंगा।" फिरोज ने अर्जुन का किरदार निभाने के बाद अपना नाम फिरोज से अर्जुन रख लिया था। आज वे अर्जुन के नाम से ही जाने जाते हैं।
महाभारत से घर-घर पहचान मिली
80 के दशक में गूफी कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आए। हालांकि, गूफी को असल पहचान 1988 में बीआर चोपड़ा के सुपरहिट शो 'महाभारत' से मिली थी। शो में उन्होंने शकुनि मामा का किरदार निभाया था। गूफी आखिरी बार स्टार भारत के शो 'जय कन्हैया लाल की' में नजर आए थे।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह यानी गोल्डन जुबली मनाई। इस दौरान उन्हें फैंस ने जमकर बधाइयां दीं और अपने आइडियल पर जमकर प्यार लुटाया। ऐसे में अब अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। अपनी शादी की 50वीं सालगिरह के एक दिन बाद यानी रविवार को अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पोस्ट करते हुए अपने फैंस का आभार जताया है।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा- 'जया और मुझे हमारी 50वीं सालगिरह की बधाई देने वालों के लिए मेरा गहरा आभार। आपका प्यार और देखभाल ही हमें सबसे ज्यादा खुशी देती है..।' बता दें कि इससे पहले 2 जून को अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी की 50वीं के बारे में बात की थी। उन्होंने लिखा- '3 जून कुछ ही पलों में शुरू होगा... और साल 50 के तौर में गिने जाते हैं..। इच्छाओं के लिए प्यार सम्मान और आभार, जो आ चुके हैं और शायद आएंगे।'
वहीं अमिताभ और जया के इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन ने भी अपने पेरेंट्स की 50वीं सालगिरह पर उन्हें खास अंदाज में बधाई दी थी। अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ और जया की अनदेखी पुरानी तस्वीरें शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था- 'शादी की 50वीं सालगिरह मुबारक हो मां और पा!'
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला जल्द ही दिग्गज एक्ट्रेस परवीन बाबी की बायोपिक में नजर आएंगी। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि वह पर्दे पर परवीन बाबी की बायोपिक लेकर आ रही है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। अब एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। उर्वशी जल्द ही इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस परवीन बाबी (Parveen Babi) में दिखाई देंगी। इस बीच एक्ट्रेस ने एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने प्राउड फील कराने की बात कही है।
जाहिर है कि पिछले कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री में बायोपिक बनाने का दौर चल गया है। अब तक कई स्टार्स किसी-न-किसी की बायोपिक में नजर आ चुके हैं। इस लिस्ट में अब उर्वशी रौतेला का नाम भी जुड़ गया है। एक्ट्रेस ने खुद एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह पर्दे पर परवीन बाबी की बायोपिक लेकर आ रही है।
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा है, फिल्म बाय वसीम एस खान। आगे बोल्ड लेटर्स में परवीन बाबी का नाम लिखा है और साथ ही दो पैराग्राफ हैं, जिसमें लिखा है कि ये फिल्म एक्ट्रेस के फिल्मी करियर के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताएगी। उसके सुनहरे पलों को पर्दे पर पेश करेगी।
"Will make you proud PB": Urvashi Rautela begins prep for Parveen Babi biopic
पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन देते हुए लिखा, 'बॉलीवुड असफल रहा लेकिन मैं आपको गर्व महसूस करवाऊंगी परवीन बाबी। ऊं नम: शिवाय। वाकई ये नया सफर जादूई है।' परवीन बाबी की बायोपिक में उर्वशी रौतेला को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि दिग्गज एक्ट्रेस परवीन बाबी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1972 में मॉडलिंग से की थी। साल 1973 में उन्होंने फिल्म 'चरित्र' से अपने फिल्मी करियर शुरुआत की। जिसके बाद परवीन ने एक से बढ़कर फिल्मों में काम किया। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ परवीन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही थी। 22 जनवरी 2005 को एक्ट्रेस अपने फ्लैट में मृत पाई गई थीं।